सरकार बोली- नेहरू के दस्तावेज सोनिया लौटा नहीं रहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को साफ किया कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से जुड़े निजी कागजात (पेपर्स) प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (PMML) से गायब नहीं हैं बल्कि उनका हमें पता है सरकार ने कहा कि नेहरू के 51 कार्टन पेपर्स सोनिया गांधी के पास हैं। 2008 में गांधी परिवार के अनुरोध पर ये पेपर्स आधिकारिक तौर पर सौंपे गए थे। वे उनकी निजी संपत्ति नहीं बल्कि देश की धरोहर हैं। VB-G-RAM-G बिल के खिलाफ विपक्ष का मार्च* नए ग्रामीण रोजगार बिल VB-G-RAM-G के विरोध में गुरुवार को विपक्षी दलों ने संसद परिसर में मार्च निकाला। इसमें 50 से अधिक सांसद शामिल हुए और बिल वापस लेने की मांग की। इससे पहले लोकसभा में इस बिल पर 14 घंटे लंबी चर्चा हुई जिसमें 98 सांसदों ने हिस्सा लिया। विपक्ष का कहना है कि यह 20 साल पुराने मनरेगा कानून की जगह लेगा इसलिए इसे स्थायी समिति के पास भेजा जाना चाहिए। ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को बहस का जवाब देंगे। लोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा लोकसभा में गुरुवार को प्रदूषण के मुद्दे पर भी चर्चा होगी। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा चर्चा की शुरुआत कर सकती हैं जबकि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव शाम 5 बजे सरकार का पक्ष रखेंगे। दिल्ली में GRAP-4 लागू सख्त पाबंदियां दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। अब राजधानी में केवल BS-6 इंजन वाली गाड़ियों को ही प्रवेश मिलेगा। दिल्ली के बाहर से आने वाली करीब 12 लाख गाड़ियों पर इसका असर पड़ा है। साथ ही ‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम लागू होने से बिना PUC सर्टिफिकेट वाली गाड़ियों को पेट्रोल-डीजल या CNG नहीं मिलेगा। नियम तोड़ने पर 10 से 20 हजार रुपए तक जुर्माना और वाहन जब्ती का प्रावधान है। आपसी सहमति से तलाक पर दिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला दिल्ली हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया है कि आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए पति-पत्नी का एक साल अलग रहना अनिवार्य नहीं है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू विवाह अधिनियम के तहत यह शर्त जरूरी मामलों में माफ की जा सकती है। कोर्ट के मुताबिक जब रिश्ता पूरी तरह टूट चुका हो तो लोगों को जबरन वैवाहिक बंधन में बांधे रखना मानसिक तनाव बढ़ाता है। एपस्टीन केस: पुराने रिकॉर्ड सार्वजनिक होने की तैयारी अमेरिका में ट्रम्प प्रशासन 19 दिसंबर को यौन अपराधी जेफ्री एपस्टीन से जुड़े सरकारी रिकॉर्ड सार्वजनिक कर सकता है। इसमें ईमेल तस्वीरें और अहम दस्तावेज शामिल होंगे। पहले ही कई प्रभावशाली हस्तियों की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। रिकॉर्ड सार्वजनिक होने से वैश्विक राजनीतिक और कारोबारी हलकों में हलचल तेज हो गई है। PM मोदी की ओमान यात्रा FTA पर हस्ताक्षर संभव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से मस्कट में मुलाकात करेंगे। दोनों देशों के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस समझौते से भारत के टेक्सटाइल ऑटोमोबाइल जेम्स-ज्वैलरी और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर को फायदा मिलेगा। टैरिफ पर ट्रम्प का बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि ‘टैरिफ’ उनका पसंदीदा शब्द है और इसकी मदद से उन्होंने कई वैश्विक टकराव रोके। उन्होंने दावा किया कि भारत समेत कई देशों पर लगाए गए टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फायदा हुआ है और अमेरिका ने उम्मीद से ज्यादा राजस्व कमाया है। वेनेजुएला को लेकर युद्ध की अटकलें अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने दावा किया है कि राष्ट्रपति ट्रम्प वेनेजुएला के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर सकते हैं। उनके मुताबिक सांसदों को बंद कमरे में इस संभावित सैन्य टकराव को लेकर ब्रीफिंग दी गई है। ट्रम्प ने वेनेजुएला पर अमेरिकी तेल कंपनियों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।