Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Dec-2025

सरेखा रेलवे अंडर ब्रिज से 15-20 दिनों में आवागमन होगा शुरु पुतला दहन में महिला कांग्रेस से हुई चुक मंत्री विजय शाह की जगह जलाया मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला बैटरी चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार 15 बैटरियां जब्त कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही कलेक्टर मृणाल मीना ने 17 दिसंबर को सरेखा रेलवे अंडरब्रिज का निरीक्षण कर ब्रिज में किये गए सुधार मरम्मत कार्य और पानी निकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सर्विस रोड निर्माण अंडरब्रिज से यातायात प्रारंभ करने के संबंध में चर्चा की। ओवरब्रिज के दूसरी ओर से सर्विस रोड का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और रिक्त स्थान पर रात्रि में प्रकाश की उचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों के भीतर सरेखा अंडरपास और बायपास से आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।कलेक्टर मृणाल मीना ने बताया कि ओवरब्रिज के नीचे स्थान पर फैले सीमेंट-कांक्रीट और अन्य सामग्री को हटाकर उसे व्यवस्थित कर सजाने के लिए नगर पालिका को प्रस्ताव तैयार करने कहा गया है। सर्विस रोड से बड़े व भारी वाहनों के गुजरने से ओवरब्रिज को क्षति पहुंचने की संभावना को देखते हुए ऐसे वाहनों के सर्विस रोड से निकलने पर रोक लगाने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम में बड़ी चुक हो गई। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुतला तो दहन किया लेकिन उसमें मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फोटो भी जला दी।दरअसल प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री विजय शाह ने बीते दिनों प्रदेश की लाडली बहनाओं के बारे में गलत बयानबाजी कर दी थी। जिसका महिला कांग्रेस ने विरोध जताया है। बुधवार को महिला कांग्रेस द्वारा मंत्री विजय शाह का पुतला दहन कर बयान बाजी को लेकर विरोध जताना था। तय कार्यक्रम अनुसार प्रदर्शनकारियों ने बगैर चेहरे का पुतला दहन किया लेकिन इसी बीच उन्होंने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की फोटो भी जला दी।महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मी वाघाड़े ने बताया कि किसी भी जनप्रतिनिधि द्वारा इस तरह की टिप्पणी करना न केवल महिलाओं का अपमान है। बल्कि यह लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरित है। कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान से बैटरी चोरी करने के मामले का पर्दाफाश किया है। इस मामले में एक आरोपी मनोज पिता रामप्रसाद चौधरी 32 वर्ष निवासी गर्रा को गिरफ़्तार किया है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 75 हजार रुपए मूल्य की 15 बैटरियों को जब्त किया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में अन्य मामलों के भी खुलासा होने की संभावना है। नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली सिंह कराहलिया ने बताया कि लक्की पटले निवासी गर्रा ने 16 दिसंबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 14 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल टॉवर में लगने वाली 15 बैटरियों की चोरी कर ली है। शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर मनोज चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने बैटरियों की चोरी करने की बात स्वीकार की। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। बैहर थाना क्षेत्र के रूपझर थाना अंतर्गत ग्राम चिखलाझोड़ी के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। हादसे में बाइक सवार दो युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान दिनेश पारधी (36) निवासी भानपुर थाना भरवेली के रूप में हुई है। वह अपने मामा के पुत्र रितेश हरिनखेड़े (19) के साथ मंगलवार को किसी काम से बैहर गया था। रात में लौटते समय चिखलाझोड़ी के पास दुर्घटना हो गई। सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल रितेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। संविधान चेतना के विस्तार को लेकर बहुजन इंटेलेक्ट समिट अध्याय-4 का आयोजन 21 दिसंबर को बालाघाट के स्थानीय नूतनकला निकेतन में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा भारतीय संविधान उसके मौलिक अधिकारों और नागरिकों के कर्तव्यों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम संयोजक प्रशांत भाऊ मेश्राम ने बताया कि लोग संविधान की बात तो करते हैं लेकिन अपने मौलिक अधिकारों और उनकी रक्षा की प्रक्रिया से अनभिज्ञ रहते हैं। इस समिट के माध्यम से नागरिकों को अपने अधिकारों को समझने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इतिहासकार व सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. राम पुनियानी होंगे। अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी आरजेडी प्रवक्ता प्रियंका भारती सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। अखिल भारतीय आशा कर्मचारी महासंघ के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं की समस्याओं व मांगों को लेकर सीएमएचओ कार्यालय व कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन देकर शीघ्र समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि आशाओं की स्थानीय मांगों को लेकर कई बार आंदोलन व धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अभी तक हमारी न्यायोचित मांगों पर अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आशाओं को करीब पांच माह से किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने शीघ्र भुगतान दिलाने की मांग की है। मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी पेंशनर्स संगठन द्वारा १७ दिसम्बर को पेंशनर्स डे का आयोजन स्थानीय बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स कर्मचारियों की समस्याओं व मांगों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान पेंशनर्स संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष पेंशनर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पेंशनर के जन्मदाता सीएस लकारा साहब को याद किया गया और उनके द्वारा पेंशनरों के लिये किस तरह संघर्ष किया गया उसे बताया गया। उन्होंने बताया कि पेंशनर्स संगठन के द्वारा २३ दिसम्बर को दो सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। कार्यक्रम में जिले भर के पेंशनर कर्मचारी शामिल रहे। बाल विवाह जैसी कुप्रथा के उन्मूलन के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत 27 नवंबर 2025 से 8 मार्च 2026 तक 100 दिवसीय इंटेंसिव थीम आधारित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।कलेक्टर श्री मृणाल मीना एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती दीपमाला मंगोलिया के मार्गदर्शन में प्रशासक वन स्टॉप सेंटर बैहर के द्वारा इस कार्यक्रम की विस्तृत माध्यम से वृहद स्तर पर दी गई है। इस अभियान के अंतर्गत 17 दिसंबर 2025 को में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दुनिया ने ध्यान को इसलिए अपनाया है क्योंकि यह प्रक्रिया नहीं बल्कि मन को शांति एवं अवसाद को दूर करके मन को ऊर्जा देता है। गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी के प्रयास से हम इस पथ पर काम कर रहे है और 21 दिसंबर को पूरी दुनिया विश्व ध्यान दिवस मनाएगी। बालाघाट शहर में भी सभी के साथ मिलकर विश्व ध्यान दिवस का आयोजन होगा साथ्ज्ञ ही 18 से 21 दिसंबर के बीच नि:शुल्क ध्यान सत्र का आयोजन भी किया जा रहा है। उक्ताशय की जानकारी आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक सुरजीतसिंह ठाकुर ने 16 दिसंबर को सर्किट हाऊस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। साथ ही उन्होंने इंट्यूशन प्रोग्राम करने वाले बच्चों द्वारा बंद आंखों से कार्य करते हुए प्रायोगिक दिखाया जिसे उन्होंने ध्यान का प्रभाव बताया।