Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
17-Dec-2025

प्रदेश में आगामी 2027 के चुनावों से पहले इन दिनों प्री - एस आई आर का कार्य चल रहा है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इसको पूरा करने के लिए राजनितिक दलों को जिम्मेदारी दी गयी है लेकिन एक आंकड़े के अनुसार अभी तक 11000 बूथों पर केवल 4000 ब्लॉक लेवल एजेंट ही नियुक्त किये गये है जिसमे भारतीय जनता पार्टी भी शामिल है वही भाजपा प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग की बैठक सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ की गयी थी भाजपा प्रतिनिधि के रूप में वह स्वयं उस बैठक में उपस्तिथ थें और भाजपा द्वारा सत्तर के सत्तर विधानसभाओं में BLA 1 नियुक्त कर दिए हैं BLA2 की प्रकिर्या को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 31 दिसंबर से पहले सभी बूथो पर नियुक्ति कर दी जाएगी जिसके लिए बैठके भी की जा रही है___परिहार ने बताया कि यह भाजपा ही होगी जो प्रदेश में BLA1 व BLA2 को निर्धारित समय पर नियुक्त करेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा की गई घोषणाओ में बड़ी लापरवाही राजधानी देहरादून में नज़र आई हैँ. जिसके बाद जिलाधिकारी देहरादून सविन बसंल ने कलेक्टरेट में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभागवार समीक्षा बैठक की हैँ । बैठक में डीएम ने सभी विभागों द्वारा घोषणाओं पर की गई प्रगति की जानकारी ली और लंबित मामलों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं प्राथमिकता वाले कार्य हैं इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागवार प्रस्तुतियों पर धीमी गति से चल रहे कार्यों पर नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए हैँ. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजय दिवस के अवसर पर गांधी पार्क देहरादून में आयोजित श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने 1971 के युद्ध के सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सैनिक कल्याण निदेशालय और जिला सैनिक कल्याण कार्यालय (डीडीहाट हरबर्टपुर पिथौरागढ़ एवं हरिद्वार) इन सभी पाँच कार्यालयों में सरकारी वाहन दिए जाएंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विजय दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी वीर बलिदानियों को समस्त प्रदेशवासियों की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान से 1971 के युद्ध में राष्ट्र की अखंडता और स्वाभिमान की रक्षा की। आज भारतीय सेना के शौर्य त्याग और अटूट राष्ट्रनिष्ठा की गौरवगाथा को स्मरण करने का दिन है जो हमारे इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सगन्ध पौधा केंद्र सेलाकुई में उत्तराखंड महक क्रांति नीति का शुभारंभ किया । जिसके तहत राज्य में लगभग 23000 हेक्टर क्षेत्र में सुगंधित फसलों की खेती को विकसित कर करीब एक लाख किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे आगामी 10 वर्षों में राज्य में सुगंधित फसलों की खेती के टर्नओवर को 100 करोड़ से बड़ा कर लगभग 1200 करोड़ तक पहुंचने में सफलता मिलेगी। जिससे किसानों के साथ राज्य की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस नीति के प्रथम चरण में उत्तराखंड में सात एरोमा वैली को विकसित करने की शुरुवात होगी। प्रथम चरण में पिथौरागढ़ में तैमूर वैली चमोली और अल्मोड़ा में डैमस्क रोज वैली उधम सिंह नगर में मिन्ट वैली चंपावत और नैनीताल में सिनेमन वैली हरिद्वार और पौड़ी में लेमनग्रास के साथ मिन्ट वाली विकसित की जाएगी। ऋषिकेश के तहसील परिसर में जनसुनवाई के लिए डीएम सविन बंसल ने जनता दरबार लगाया। इस दौरान उनके पास अजीबो गरीब मामला पहुंचा। जिसे सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया। मामला बैंक लोन और नाबालिग को नोटिस दिए जाने से जुड़ा था। बता दे कि डीएम सविन बसंल की जनसुनवाई में भट्टोवाला श्यामपुर निवासी विधवा अनिता पहुंची। पीड़िता ने पति नरेश सिंह की मृत्यु के बाद लोन का बीमा होने के बाद भी 12 साल के नाबालिग बेटे को नोटिस भेजने के साथ गारंटरों को परेशान करने का आरोप लगाया। बताया कि पति ने स्वरोजगार के लिए अल्मोड़ा कॉपरेटिव बैंक से वर्ष 2022 में करीब 22 लाख रूपये का लोन लिया था। 2024 तक बैंक की किस्त समय से दी गई। पति की मौत के बाद बैंक की किस्त जानी बंद हो गई। अब ऋण की अदायगी के लिए बैंक की ओर से लगातार नोटिस दिए जा रहे हैं। जिसमें 12 साल के नाबालिग बेटे को भी नोटिस जारी किया गया है। जिससे बेटा तनाव में है। गारंटरों को भी परेशान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों के साथ वार्षिक संवाद कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां प्रारंभ हो गई है। इस बार राष्ट्रीय स्तर पर 2050 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जिसमें से उत्तराखंड के प्रतिभागी शामिल होंगे इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। सभी आवेदन 11 जनवरी 2026 तक https://innovateindial.mygov.in पोर्टल पर एक आनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें कक्षा छह से 12 तक के विद्यार्थी शिक्षक एवं अभिभावक प्रतिभाग कर सकते हैं।