Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Dec-2025

नगर निगम खरीदेगा 80 इलेक्ट्रिक वाहन एमआईसी की बैठक में मिली मंजूरी एमआईसी की बैठक को मजाक बनाया महापौर ने- कांग्रेस सुरक्षा गार्डों को दो माह से नही मिला वेतन खुलेआम बिक रहा प्रतिबंधित चायनीज मांझा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुरू हुआ सृजन कार्यक्रम नगर निगम की मेयर-इन-कौंसिल (एमआईसी) बैठक गुरुवार को महापौर विक्रम सिंह अहके की अध्यक्षता में आयोजित हुई। करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में कुल 32 प्रस्तावों पर चर्चा की गई जिनमें से 31 प्रस्तावों को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। एक प्रस्ताव को कुछ सुधार और स्पष्टता के साथ अगली बैठक में पेश करने का निर्णय लिया गया। स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से पुराने कचरा ढोने वाले वाहनों को हटाकर उनके स्थान पर 80 नए इलेक्ट्रिक वाहनों तथा दो रोड स्वीपिंग मशीनों के क्रय के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। बैठक में जामुनझिरी स्थित शासकीय भूमि पर बस टर्मिनल और इंटीग्रेटेड टाउनशिप निर्माण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। वहीं 15 एकड़ भूमि में सुव्यवस्थित टाउनशिप के विकास का निर्णय लिया गया है। इसी तरह अन्य प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया। गुरुवार को नगर निगम छिंदवाड़ा में एमआईसी की बैठक के लिए रखी प्रस्तावों की सूची को लेकर कांग्रस ने महापौर विक्रम अहाके को बुरी तरह घेरा। बैठक के बाद एक पत्रकार वार्ता लेकर निगम में नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे निगम अध्यक्ष धमेंद्र सोनू मागो सहित कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि एमआईसी की बैठक को महापौर ने मजाक बना दिया है। कांग्रेस पार्षदों ने अरोप लगाया कि एमआईसी की बैठक में जो प्रस्ताव रखे थे उनसे में कई अव्यवहारिक है। निगम में चल रहे कामों और जरूरी जानकारी को महापौर एमआईसी की बैठक में प्रस्तावों के जरिए अधिकारियों से मांगते दिखे यह निगम में उनकी वर्तमान में क्या हैसियत बची है यह बताता है। नेता प्रतिपक्ष हंसा दाढे ने कहा कि बैठक के एजेंडे में जनहित के कामों की जानकारी कहीं नहीं दिखी। छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय में तैनात सुरक्षा गार्डों ने वेतन न मिलने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा हैं। गार्डों का आरोप है कि नेशनल सिक्योरिटी फोर्स इंदौर द्वारा पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया।कंपनी प्रबंधन से संपर्क के बावजूद कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। वेतन न मिलने से सुरक्षा गार्डों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। छिंदवाड़ा शहर में प्रतिबंध के बावजूद चायनीज मांझा बेचा जा रहा था जो बच्चों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है।तीन दिन की मशक्कत के बाद पुलिस ने मुखबिर को ग्राहक बनाकर कुम्हारी मोहल्ले की एक दुकान में दबिश दी। दुकानदार महिला द्वारा मांझा बेचते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 60 बंडल चायनीज मांझा जब्त किया। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धारा 223 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है छिंदवाड़ा पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत 15 दिवसीय “सृजन कार्यक्रम” का शुभारंभ पंडित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा से किया गया।कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में किया जा रहा है।इस पहल का उद्देश्य किशोर-किशोरियों को आत्मरक्षा लैंगिक समानता कानूनी जागरूकता और सकारात्मक जीवन मूल्यों के प्रति सशक्त बनाना है। नगर निगम का स्वच्छ स्कूल सर्वेक्षण शुरू स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत नगर पालिक निगम ने स्वच्छ स्कूल श्रेणी में सर्वेक्षण प्रारंभ किया।वब्रांड एंबेसडर दीपक राज जैन के साथ स्वच्छता टीम ने बालाजी पब्लिक स्कूल का निरीक्षण किया। सर्वे के दौरान स्कूल परिसर कक्षाओं शौचालयों व कचरा पृथक्करण व्यवस्था का आकलन किया गया। विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताया गया और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 80 बालिकाओं को मिल रहा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण इनर व्हील क्लब ने बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर सेल्फ डिफेंस अभियान की शुरुआत की है क्लब अध्यक्ष श्वेता पाटनी घई के मार्गदर्शन में एमएलबी गर्ल्स हॉस्टल में 80 बालिकाओं का कराटे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। ब्लैक बेल्ट कराटे प्रशिक्षक गुरु रविन्द्र जयसवाल एवं उनकी टीम द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। एक सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत किया जाएगा। अवैध शराब के खिलाफ गुलाबी गैंग ने सौपा ज्ञापन छिंदवाड़ा जिले के तहसील चौरई क्षेत्र में बढ़ रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर गुलाबी गैंग मध्यप्रदेश ने आवाज उठाई है।गुलाबी गैंग की कमांडर पूर्णिमा वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में बताया गया कि अवैध शराब के कारण महिलाओं और युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। गांवों में खुलेआम शराब बिकने से घरेलू हिंसा और अपराध बढ़ने की शिकायत की गई।गुलाबी गैंग ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई और अवैध शराब पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।