सिंगरौली में 6 लाख पेड़ों की कटाई पर हंगामा कांग्रेस बोली-प्रशासन अडाणी के पक्ष में पहले रोका फिर पटवारी समेत 5 नेता को जंगल भेजा सिंगरौली जिले के बासी बेरदहा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही कथित पेड़ कटाई को लेकर कांग्रेस का जोरदार विरोध बुधवार को देखने को मिला। घिरौली गांव के पास दो घंटे तक सड़क पर चले धरने के बाद शाम करीब 4:30 बजे प्रशासन ने जीतू पटवारी ओंकार मरकाम कमलेश्वर पटेल जयवर्धन सिंह और नेहा कावरे को एक कार से मौके पर जंगल की ओर भेजा। उनकी गाड़ी के आगे-पीछे पुलिस के वाहन रहे। पूरी आवाजाही पुलिस निगरानी में हुई। जंगल से बाहर आकर पटवारी ने कहा- 10 हजार एकड़ के पहाड़ों जंगल और जमीन को नष्ट करके अडानी जी को दे दिया गया है। इसके लिए किसी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई है। जबलपुर-ग्वालियर मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित होंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में अधोसंरचना विकास को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेट्रोपॉलिटन एरिया और आसपास के इलाकों में राजमार्गों का घनत्व बढ़ाया जाए ताकि सड़क नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर के करीब पहुंच सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही जबलपुर और ग्वालियर को भी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र घोषित किया जाएगा। सीएम ने शहरी विकास की इंटीग्रेटेड पॉलिसी बनाने में लोक निर्माण विभाग को शामिल करने की बात कही और निर्देश दिया कि ग्रामीण शहरी व औद्योगिक क्षेत्रों को समान रूप से विकास का लाभ मिले इस आधार पर प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने सूरत के डायमंड पार्क की तर्ज पर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट से भवन निर्माण करने को कहा ताकि ऊर्जा बिजली और पानी की बचत हो सके। कांग्रेस ने मंत्री प्रतिमा बागरी के बंगले पर किया प्रदर्शन भोपाल में बुधवार सुबह युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सरकारी आवास पर प्रदर्शन किया। सतना जिले से बीजेपी विधायक बागरी के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ता अमित खत्री के नेतृत्व में पहुंचे और पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़कर मंत्री की नेमप्लेट पर कालिख पोत दी। कांग्रेस राज्यमंत्री से इस्तीफा मांग रही है। सुरक्षा बढ़ा दी गई। गृह मंत्री शाह की लिस्ट में आरिफ मसूद का नाम संसद के शीतकालीन सत्र में वंदे मातरम् पर घमासान जारी है। मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में वंदे मातरम् पर चर्चा के दौरान गीत पर आपत्ति दर्ज कराने वाले विपक्षी नेताओं की सूची सदन के पटल पर रखी। इस सूची में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का भी नाम शामिल है। सूची में नाम आने के बाद कांग्रेस विधायक मसूद ने कहा- मैंने विरोध नहीं किया। मैंने यह कहा कि मैं इसको नहीं गा पाऊंगा तो गलत क्या कहा। दामोदर यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को बताया BJP का एजेंट आजाद समाज पार्टी नेता दामोदर यादव ग्वालियर पहुंचे और प्रेस कॉन्फ्रेंस में गढ़रौली गांव में कुशवाहा युवक के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री और पुलिस अधीक्षक से सख्त कार्रवाई की मांग की। यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को भाजपा का एजेंट बताया और कहा कि वे चुनाव से पहले बिहार और अब कोलकाता गए इसलिए अब उनकी गैर-संवैधानिक यात्राओं को नहीं निकालने देंगे। लड़ाई मंडल-कमंडल विचारधारा की है। पन्ना में लकवाग्रस्त किसान को 3.39 कैरेट का हीरा मिला पन्ना के कृष्णा कल्याणपुर पटी क्षेत्र में लकवाग्रस्त किसान राजेंद्र सिंह बुंदेला को खदान से 3.39 कैरेट का जेम्स क्वालिटी हीरा मिला। उन्होंने हीरे को पन्ना के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया। इस हीरे की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही है। राजेंद्र ने इसे भगवान की कृपा माना और नीलामी से मिलने वाली राशि को खनन कार्य में पुनः निवेश करने की योजना बनाई है। बच्ची से निर्भया जैसी दरिंदगी प्राइवेट पार्ट में रॉड घोंपी गुजरात के राजकोट जिले के आटकोट के पास कानपर गांव की सीमा में दिल्ली निर्भया कांड जैसी बेहद क्रूर और अमानवीय घटना सामने आई है। खेत में खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची को एक खेत मजदूर झाड़ियों में खींच ले गया। दुष्कर्म के बाद उसके साथ की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी मध्यप्रदेश के आलीराजपुर का रहने वाला है। घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस 7 दिन की रिमांड के लिए कोर्ट में उसे पेश करेगी। मध्य प्रदेश में दो दिन कोल्ड वेव अलर्ट मध्य प्रदेश में अगले दो दिन कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। भोपाल इंदौर विदिशा राजगढ़ शाजापुर और सीहोर में सर्दी बढ़ेगी। मंगलवार-बुधवार की रात पारा कई शहरों में 10 डिग्री से नीचे गिर गया इंदौर 5.4°C भोपाल 6.8°C ग्वालियर 9.3°C और उमरिया 4.9°C रिकॉर्ड हुआ। बड़वानी में गुनगुने जल से भगवान का अभिषेक किया गया सीहोर में फसलों पर ओस जमी। जेट स्ट्रीम के प्रभाव से सर्दी बढ़ी