Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Dec-2025

अमित शाह ने लोकसभा में आपत्तिजनक शब्द बोला संसदीय मंत्री रिजिजू ने कहा- गलती से यह निकला है टाइटल - राजस्थान में भड़के किसान विधायक का सिर फूटा अमित शाह ने लोकसभा में आपत्तिजनक शब्द बोला लोकसभा में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार और SIR पर संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर फटकार लगाई। भाषण के बीच बोलने वाले विपक्षी सांसद को नसीहत दी।संबोधन के दौरान शाह के मुंह से गुस्से में आपत्तिजनक शब्द भी निकला। उन्होंने ये भी कहा कि 2014 के बाद से भाजपा की जीत पर विपक्ष कौ-कौ-कौ करता है।विपक्ष जब हंगामा कर रहा था तब शाह गुस्से में आ गए। उन्होंने विपक्ष की ओर उंगली दिखाते हुए कहा- मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा। 30 साल से जनप्रतिनिधि हूं आपकी मुंसिफगिरी संसद में नहीं चलेगी।शाह ने अपने भाषण के दौरान विपक्ष के चुनाव आयोग की कार्य प्रणाली पर लगातार उठाए जा रहे सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैं भी बहुत सोचता हूं ये चुनाव आयोग कहता है कि ***** कुछ नहीं हो रहा। तो ये विपक्ष क्यों सवाल करता है। शाह ने असंसदीय शब्द का इस्तेमाल किया। विपक्ष ने इस पर हंगामा किया। संसदीय मंत्री रिजिजू ने कहा- गलती से यह निकला है। सदन के पटल से हटेगा। राजस्थान में भड़के किसान विधायक का सिर फूटा राजस्थान के हनुमानगढ़ में एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन में आज तनाव बढ़ने की आशंका है। कांग्रेस नेताओं और किसानों ने चेतावनी दी है कि मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।गुरुवार सुबह से किसानों का प्रदर्शन स्थल के पास के गुरुद्वारे में पहुंचना शुरू हो गया है। आज भी जिले के टिब्बी क्षेत्र में इंटरनेट बंद है।बुधवार को किसानों ने जिले के राठीखेड़ा गांव में निर्माणाधीन ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री की दीवार तोड़ दी। इसके बाद भड़की हिंसा में जमकर आगजनी-पत्थरबाजी हुई।लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने से गुस्साए किसानों ने 14 गाड़ियों को फूंक दिया। कांग्रेस विधायक अभिमन्यु पूनिया को भी लाठीचार्ज में सिर पर चोट लगी है। हिंसा में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। कुछ राज्यों में SIR की डेडलाइन बढ़ सकती है केरल को छोड़कर देश के 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) के फॉर्म जमा करने की आज आखिरी तारीख है। चुनाव आयोग के अधिकारी गुरुवार को फॉर्म डिजिटाइजेशन और जमा करने की प्रोग्रेस का रिव्यू करेंगे। इस मीटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों के लिए SIR की डेडलाइन बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है। गोवा अग्निकांड क्लब मालिकों के पासपोर्ट सस्पेंड गोवा पुलिस ने बिर्च नाइट क्लब के मालिक लूथरा बद्रर्स सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के पासपोर्ट सस्पेंड कर दिए हैं। नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद दोनों भाई देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। गोवा सरकार ने बुधवार को विदेश मंत्रालय से लूथरा बद्रर्स के पासपोर्ट सस्पेंड करने की अपील की थी। विदेश मंत्रालय के अनुसार पासपोर्ट एक्ट 1967 की धारा 10ए के तहत केंद्र सरकार या उसका कोई अधिकारी किसी का पासपोर्ट सस्पेंड कर सकता है। राजस्थान में 3.7ºC पहुंचा तापमान पहाड़ी राज्यों की बर्फबारी और हिमालयी क्षेत्र में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बनने से मैदानी इलाकों में सर्दी बढ़ी है। मध्य प्रदेश में पारा 3.0ºC तक पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर 13 दिसंबर से दिखना शुरू होगा इससे और तेजी से तापमान गिरेगा। राजस्थान में भी पारा गिरने लगा है। राज्य के 20 से ज्यादा जिलों में मिनिमम टेम्परेचर 10ºC से नीचे रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर सबसे ज्यादा ठंडा रहा यहां तापमान 3.7ºC रिकॉर्ड किया गया। ₹9 करोड़ में मिलेगी अमेरिकी नागरिकता अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को ट्रम्प गोल्ड कार्ड के लिए अप्लाई प्रोसेस शुरू करने का ऐलान किया। इसके लिए आवेदक आज से आवेदन कर सकते हैं। कार्ड की कीमत 1 मिलियन डॉलर (करीब 8.8 करोड़ रुपए) है। हालांकि कंपनियों को कार्ड के लिए 2 मिलियन डॉलर देना होगा। ट्रम्प ने इसी साल फरवरी में ‘गोल्ड कार्ड’ वीजा प्रोग्राम शुरू करने का ऐलान किया था। हालांकि उस वक्त उन्होंने इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर (42 करोड़ रुपए) रखी थी। सितंबर में इसे घटाकर 1 मिलियन डॉलर किया गया। रूस की जमीन कब्जाने की फिराक में चीन रूस के साइबेरियाई इलाके व्लादिवोस्तोक और अमूर ओब्लास्ट के एक आईलैंड पर चीन की नजर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इन दोनों इलाकों पर अपना कब्जा जमाने के लिए दावा मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी मैगजीन न्यूजवीक के मुताबिक चीनी सरकार रूस की सीमा के पास कृषि भूमि खरीद रही है और लंबे वक्त के लिए लीज पर ले रही है। हाल में ऐसे मामले बढ़े हैं।