Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
11-Dec-2025

​भोपाल। राजधानी के रविन्द्र भवन स्थित एमपीटी कैफ़े पर लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी उसका पूरी तरह शुरू न हो पाना चर्चा का विषय बना हुआ है। मौके पर पहुंची हमारी टीम को सुपरवाइजर ने विजुअल बनाने से रोका और काम में देरी पर पूछे गए सवालों पर कहा कि इतनी बड़ी जगह को बनने में समय तो लगेगा। ​पर्यटन विभाग के एमडी डॉ. इल्लैया राजा टी. ने मौखिक जानकारी देते हुए बताया कि कैफ़े फरवरी 2025 तक चला था लेकिन नफा कम और नुकसान ज्यादा होने के कारण इसे बंद कर दिया गया। उन्होंने स्वीकार किया कि उस समय कैफ़े का माहौल (एम्बियंस) भी खास नहीं था। ​एमडी के अनुसार रेनोवेशन की लागत 65 लाख से बढ़कर 80 से 90 लाख रुपये हो गई है। राजस्व में नुकसान के कारण बंद हुए इस कैफ़े को अब नए बदलावों के साथ अगले दो महीने में पूरी तरह खोला जाएगा। फिलहाल यह ट्रायल मोड में संचालित करने की तैयारी है।