एससी-एसटी के बच्चों को सिविल-जज नहीं बनने दे रहा हाईकोर्ट IAS संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी के बाद आईएएस अफसर और अजाक्स के अध्यक्ष संतोष वर्मा ने अब हाईकोर्ट पर सीधी टिप्पणी कर नया विवाद खड़ा कर दिया है। एक सभा में बोलते हुए वर्मा ने कहा कि एसटी वर्ग के बच्चों को सिविल जज कोई और नहीं बल्कि हाईकोर्ट नहीं बनने दे रहा है। यही हाईकोर्ट है जिससे हम बाबा साहब के संविधान के हिसाब से चलने की गारंटी मांगते हैं।उनके इस बयान के बाद माहौल और गरमा गया है। वीडियो अजाक्स के सम्मेलन का है। 31 दिसंबर तक फ्रीज होंगी प्रशासनिक इकाइयां मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभाग अध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि जनगणना 2027 के दृष्टिगत प्रशासनिक इकाइयों में जो भी परिवर्तन किये जाने हैं वे 31 दिसंबर 2025 तक कर लिए जाएं। इसके बाद सभी प्रशासनिक इकाइयों को फ्रीज किया जाएगा और जनगणना होने तक इनमें बदलाव नहीं किया जा सके। मुख्य सचिव ने स्कूल शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि वे जनगणना के सेकेंड फेस को ध्यान में रखकर वर्ष 2026-27 का शैक्षणिक कैलेंडर तैयार करें। परीक्षाओं की समय-सारणी इस तरह तैयार की जाए ताकि विद्यार्थियों को कोई असुविधा नहीं हो। VIT यूनिवर्सिटी का सरकार को जवाब राज्य सरकार के जारी शो-कॉज नोटिस के जवाब में VIT भोपाल यूनिवर्सिटी ने 49 पन्नों का विस्तृत रिप्लाई भेजते हुए आरोपों को भ्रमजनक तथ्यहीन और गलत जानकारी पर आधारित बताया है। विश्वविद्यालय ने कहा कि संस्था में भोजन गुणवत्ता जल शुद्धिकरण स्वास्थ्य सुविधाओं हॉस्टल प्रशासन और छात्र सुरक्षा से जुड़े सभी प्रावधान मानकों के अनुरूप हैं। वहीं हालिया विरोध-प्रदर्शन फर्जी खबरों और सोशल मीडिया अफवाहों से प्रेरित था। कृषि विश्वविद्यालय ने 620 जिलों में की रिसर्च देश की मिट्टी कमजोर हो रही है और मिट्टी की इस कमजोरी का कारण है तेजी से मिट्टी में घटता जा रहा आर्गेनिक कार्बन। जिसकी वजह से खेती उपजाऊपन तो कम हो ही रहा है। साथ ही इसका बड़ा असर मिट्टी की उर्वर क्षमता पर भी पड़ रहा है। यह बात ग्वालियर के राजमाता विजयराजे कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर अरविंद शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा देश भर के 620 जिलों के ढाई लाख सैंपल पर की गई रिसर्च में निकल सामने आई है। भिंड में 70 वर्षीय तांत्रिक ने महिला से दुष्कर्म किया भिंड जिले के मिहोना थाना क्षेत्र में अंधविश्वास के चलते एक महिला के साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 70 वर्षीय तांत्रिक ने पुत्र प्राप्ति का झांसा देकर 24 वर्षीय महिला के साथ रेप किया। आरोपी ने तंत्र-मंत्र के बहाने महिला की सास को दूर भेज दिया और विरोध करने पर महिला की गर्दन पर हसिया रखकर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार देर रात आरोपी तांत्रिक रामप्रकाश पचौरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। अब कड़ाके की ठंड...शहडोल में पारा@3° मध्यप्रदेश में पूरे दिसंबर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इसकी वजह हिमालयी क्षेत्र में लगातार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का आना है। नया सिस्टम 13 दिसंबर से बनेगा। इस वजह से बर्फीली हवाएं लगातार चलेंगी। गुरुवार को भोपाल इंदौर राजगढ़ शाजापुर और सीहोर में शीतलहर यानी कोल्ड वेव का अलर्ट है।