नेटफ्लिक्स का वॉर्नर ब्रदर्स को खरीदना बाजार के लिए खतरा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने नेटफ्लिक्स और वॉर्नर ब्रदर्स के बीच हो रही मल्टी-बिलियन डॉलर डील पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि नेटफ्लिक्स का मार्केट शेयर पहले से ही बहुत बड़ा है जो इस डील से और बढ़ सकता है इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि नेटफ्लिक्स का वॉर्नर ब्रदर्स को खरीदना बाजार के लिए खतरा भी हो सकता है। ट्रम्प ने साफ कहा कि वे इस डील से जुड़े फैसले में खुद शामिल रहेंगे। हॉलीवुड में एंटीट्रस्ट की चिंताओं के बीच फेडरल अथॉरिटी डील की जांच भी कर रही है। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85400 पर आया हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार 8 दिसंबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 130 अंक की गिरावट है ये 26050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 4 शेयरों में तेजी और 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। BEL जोमैटो और बजाज फाइनेंस के शेयर में सबसे ज्यादा 2% की गिरावट आई है। NSE के PSU बैंक रियल्टी और ऑटो सेक्टर में 2.5% तक की गिरावट देखने को मिल रही है। वेकफिट का IPO आज से ओपन हुआ वेकफिट इनोवेशन लिमिटेड का ₹1288.89 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज यानी 08 दिसंबर से ओपन हो गया है। यह IPO 10 दिसंबर को क्लोज होगा और इसकी लिस्टिंग 15 दिसंबर को होगी।\\ स्नैपडील की पैरेंट कंपनी एसीवेक्टर ने अपडेटेड-IPO पेपर फाइल किए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील की पैरेंट कंपनी एसीवेक्टर लिमिटेड ने IPO के लिए सेबी के पास अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) जमा किया है। कंपनी IPO के जरिए 300 करोड़ रुपए जुटाने की प्लानिंग कर रही है। जिसमें फ्रेश शेयर इश्यू और मौजूदा इनवेस्टर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है। कंपनी का यह कदम पब्लिक मार्केट में लिस्टिंग की दिशा में एक बड़ा स्टेप है जोमैटो CEO दीपिंदर गोयल ने नया टेम्पल डिवाइस टीज किया जोमैटो की पैरेंट कंपनी ईटर्नल के फाउंडर-सीईओ दीपिंदर गोयल ने अपना नया डिवाइस टेम्पल का टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। यह छोटा गोल्डन डिवाइस ब्रेन ब्लड फ्लो को रियल-टाइम मॉनिटर करता है गोयल ने कैप्शन में लिखा गेटिंग देयर। पहले उन्होंने इसे पहले माथे पर दाहिने ओर पहना था जिससे सोशल मीडिया पर काफी क्यूरियोसिटी बढ़ी। डिवाइस गोयल के ग्रेविटी एजिंग हाइपोथेसिस पर रिसर्च का हिस्सा है।