बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना रियलिटी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले को जीतकर इस सीजन के विजेता गौरव खन्ना बने हैं जबकि फरहाना भट्ट रनर-अप रहीं। वहीं अमाल मलिक पांचवें तान्या मित्तल चौथे और प्रणीत मोरे तीसरे स्थान पर रहे। ग्रैंड फिनाले रविवार को मुंबई में हुआ विनर गौरव खन्ना की बात करें तो वे एक फेमस टीवी एक्टर हैं जो CID और अनुपमा जैसे टीवी शो में नजर आ चुके हैं। शो जीतने पर गौरव को बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला है। स्मृति मंधाना-पलाश मुछाल की शादी कैंसिल भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुछाल की शादी कैंसिल हो गई है। स्मृति और पलाश ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर इसकी जानकारी दी। दोनों की शादी 23 नवंबर को होनी थी संगीत से लेकर हल्दी के कार्यक्रम हो चुके थे। बारात की तैयारियां चल रही थीं। ऐसे में 23 नवंबर की सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद शादी पोस्टपोन कर दी गई थी। कैटी पेरी ने जस्टिन ट्रूडो संग रिश्ता किया कंफर्म अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी ने फाइनली कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है। कैटी ने अपनी और जस्टिन की टोक्यो ट्रिप की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘टोक्यो टाइम्स ऑन टूर एंड मोर। एक फोटो में कैटी और जस्टिन सेल्फी लेते दिख रहे हैं। दोनों की ख़ुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही हैं। कूड़ा फैलाने के आरोप पर कंगना रनोट की सफाई एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनोट हाल ही में वाराणसी गई थीं। यहां से उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो वहां स्ट्रीट फूड खाते हुए दिखीं। वीडियो में नजर आता है कि कंगना चाट खाने के बाद चाट की प्लेट नीचे फेंक देती है अब कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर पोस्ट कर इन दावों का खंडन किया। उन्होंने दिखाया कि चाट की प्लेट उन्होंने डस्टबिन में डाली थी न कि सड़क पर।