Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
06-Dec-2025

सीएम-राज्यपाल की मुलाकात के बाद बदली गई नाम पटि्टका एमपी के राजभवन का नाम बदला अब हुआ लोक भवन केंद्र सरकार के निर्णय के बाद मध्यप्रदेश के राजभवन का नाम अब ‘लोक भवन’ हो गया है। शुक्रवार दोपहर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे थे। इसके बाद भवन के मुख्य द्वार पर लगी राजभवन की पुरानी पट्टिका हटाकर ‘लोक भवन’ की नई पट्टिका लगा दी गई। केंद्र ने दो दिन पहले देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करने का निर्णय लिया था। राज्यसभा में गूंजा VIT यूनिवर्सिटी मारपीट का मुद्दा सीहोर जिले के वीआईटी विश्वविद्यालय में छात्रों को धमकाने के बाद यहां हजारों छात्रों द्वारा की गई मारपीट और आगजनी का मामला राज्यसभा में गूंजा है। राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह ने उच्च सदन में यह मामला उठाते हुए कहा कि वे यह मांग करते हैं कि इस मामले में सरकार संज्ञान ले और खाद्य सुरक्षा उल्लंघनों पर ZERO टॉलरेंस नीति रखे ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। राज्य सभा सभापति दिनेश वर्मा की मौजूदगी में सांसद अशोक सिंह ने अपने वक्तव्य में राज्यसभा में कहा कि 25 नवम्बर को भोपाल वीआईटी में हुई यह घटना एक गंभीर चेतावनी है। इस विश्वविद्यालय में स्वच्छ पानी और स्वच्छ भोजन नहीं मिलने से चार हजार विद्यार्थी बीमार हुए हैं। जबलपुर के गांवों में 30 से ज्यादा तेंदुओं का मूवमेंट जबलपुर के इंद्राना गांव में बीते दो सप्ताह से तेंदुओं की दहशत बनी हुई है। गांव के आसपास तीन से चार तेंदुओं का झुंड अक्सर देखा जा रहा है जिसके कारण लोग डर के माहौल में जीवन यापन कर रहे हैं। शाम होते ही ग्रामीण अपने घरों के भीतर चले जाते हैं। वन विभाग ने भी माना है कि इंद्राना सहित सिहोरा और कटंगी क्षेत्र में लगातार तेंदुओं का मूवमेंट हो रहा है और उनकी संख्या बढ़ रही है। वन विभाग के अनुसार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मिलाकर जिले में 30 से अधिक तेंदुए घूम रहे हैं। लोगों को चेतावनी दी गई है कि घने जंगल में अकेले बिल्कुल न जाएं। आरोपियों के घर ढहाए मंदसौर जिले के शामगढ़ में एक नाबालिग का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में प्रशासन ने शनिवार को कार्रवाई की। व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने दोनों आरोपियों के अवैध कब्जों को तोड़ दिया। घटना के विरोध में आज शामगढ़ पूरी तरह से बंद रहा। व्यापारियों निजी स्कूल-कॉलेज संचालकों और किसानों ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कृषि उपज मंडी बाजार और चाय-नाश्ते की दुकानें सुबह से ही बंद रहीं। प्रदर्शनकारी लगातार आरोपियों के मकानों को तोड़ने की मांग कर रहे थे जिसके कारण शहर में तनाव की स्थिति बनी रही। विधायक…बोले-क्या भोपाल के मालिक हो गए पुराने भोपाल की सड़कों पर गड्‌ढे और धूल उड़ने से कांग्रेस विधायक आतिफ अकील का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने मौके पर ही मेट्रो इंजीनियर को फटकार लगा दी। कहा कि पुराने भोपाल में धूल उड़ा रखी है। क्या यहां के मालिक हो गए हैं। जहां चाहे वहां सड़कें खोद दी। तीन महीने से बोल रहा हूं लेकिन कोई राहत नहीं। विधायक अकील ने इंजीनियर से कहा कि क्या यहां के मालिक हो गए हो। लोग गड्‌ढे में गिर रहे हैं। पूरी सड़क पर गड्‌ढे कर दिए हैं। जहां भी बेरिकेड्स लगाने हैं खूब लगाओ लेकिन लोग तो परेशान न हो। तीन महीने से बोल रहा हूं। चैंबर इतने ऊपर बना दिए कि लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। जबलपुर के रिटायर्ड अफसर 5 दिन डिजिटल अरेस्ट बिजली विभाग के 72 वर्षीय रिटायर्ड एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिसर अविनाश चंद्र दीवान को साइबर ठगों ने ATS अधिकारी बनकर पांच दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और उनसे 30 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 1 दिसंबर को टेरर फंडिंग के नाम पर आए कॉल से शुरू हुई ठगी तब उजागर हुई जब उनका बेटा शनिवार को जबलपुर पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। साइबर ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते समय ठग ने पुलिस के सामने ही कॉल कर कहा- हां हमने पैसा लिया है…अब आप हमारा कुछ नहीं कर सकते बस अपने पिता का ध्यान रखिए। मदनमहल थाना पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अफसर बोलीं-2 करोड़ देने की हैसियत नहीं कहां से लाऊंगी देवास जिले के शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। ठेकेदार द्वारा सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो के सामने आने के बाद अब एक ऑडियो और 4 वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियो में कथित तौर पर आबकारी अधिकारी मंदाकिनी दीक्षित और मृतक ठेकेदार की मां संतोष मकवाना के बीच रुपयों के लेन-देन और सेटलमेंट को लेकर बातचीत हो रही है। बातचीत में मैडम 2 करोड़ रुपए देने में असमर्थता जता रही हैं वहीं एक व्यक्ति (संभवतः अधिकारी के पति/परिचित) एक महीने का समय मांगता सुनाई दे रहा है। 12 दिन भस्म-आरती ऑनलाइन बुकिंग बंद महाकाल मंदिर समिति ने 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। इस दौरान केवल ऑफलाइन बुकिंग के आधार पर ही भस्म आरती में शामिल हुआ जा सकेगा। मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान है। भीड़ को व्यवस्थित रखने सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। डेट फाइनल नहीं...लेकिन 13 दिसंबर के हिसाब से तैयारी कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) के ग्रीन सिग्नल के बाद अब भोपाल में मेट्रो के कमर्शियल रन की तैयारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को मेट्रो को हरी झंडी दिखा सकते हैं। ये भी संभावना है कि वे वर्चुअली तरीके से लोकार्पण करें। हालांकि ये तारीख फाइनल नहीं है लेकिन तैयारी 13 दिसंबर के हिसाब से ही की जा रही है।