Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
07-Dec-2025

2 करोड़ 36 लाख रुपये के इनामी 10 सशस्त्र नक्सलियों ने सीएम के सामने डाले हथियार टला हादसा - डंपर गुजरते समय धंसा कंजई-नगपुरा मार्ग का पुल ग्राम कंजई में महिलाओं ने संभाला मोर्चा - अवैध शराब बिक्री के खिलाफ निकाली विशाल रैली मध्यप्रदेश राज्य के इतिहास में पहली बार एक साथ 10 सशस्त्र नक्सलियों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने अपने हथियार डाले। जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल है। इन सभी नक्सलियों पर तीनों ही राज्यों में 2 करोड़ 36 लाख रुपये का इनाम घोषित है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एमएमसी (मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य) जोन के केबी (कान्हा भोरमदेव) डिवीजन का लीडर और 62-62 लाख रुपए के इनामी हार्डकोर नक्सली एसजेडसीएम कबीर उर्फ सुरेंदर एसजेडसीएम राकेश उर्फ मनीष ओडी कबीर का गार्ड एसीएम लालसू समर राकेश का गार्ड नवीन विक्रम सलीता शिल्पा जरीना और जयशिला शामिल है। नक्सली कबीर और राकेश ने एके-47 लालसिंह व शिल्पा ने इंसास सलीता ने एसएलआर नवीन व जयशिला ने सिंगल शॉट और समर ने रायफल शस्त्र के साथ आत्मसमर्पण किया है। जबकि विक्रम व जरीना ने बगैर हथियार के ही सरेंडर किया रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शाम करीब 4.30 बजे हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन पहुंचे। जहां सभी नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने अपने-अपने हथियार डाले। इस दौरान उन्हें संविधान की पुस्तक भेंट की गई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि लाल सलाम को अब अंतिम सलाम है। हम किसी के साथ कोई अन्याय नहीं करना चाहते। बालाघाट जिले के जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम कंजई से नगपुरा को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण पहुंच मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मानुटोला के पास स्थित एक पुलिया भारी रूप से क्षतिग्रस्त होकर धंस गई है जिससे इस मार्ग पर चौपहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह से थम गया है गनीमत यह रही कि यह हादसा उस समय हुआ जब गिट्टी से भरा एक डंपर वाहन पुल से गुजर रहा था। हालांकि पुल क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन किसी बड़े जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। नशे के खिलाफ जंग छेड़ते हुए लालबर्रा जनपद के ग्राम पंचायत कंजई में रविवार को महिलाओं ने ऐतिहासिक एकजुटता का प्रदर्शन किया। सरपंच एडवोकेट आनंद बिसेन के नेतृत्व में ग्राम की महिलाओं ने अवैध शराब की बिक्री और सेवन के खिलाफ एक विशाल जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्ति का जोरदार संदेश दिया। यह रैली कंजई गांव में बढ़ती अवैध शराब की बिक्री और इसके कारण परिवारों तथा युवाओं पर पड़ रहे नकारात्मक प्रभाव के विरोध में आयोजित की गई। बड़ी संख्या में हाथ में तख्तियां झंडे लिए महिलाओं ने पूरे गांव का भ्रमण किया और शराब मुक्त समाज बनाने का आह्वान किया। मध्य प्रदेश में ओबीसी महासभा कार्यकारणी का पुनर्गठन किया गया है। कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई है। यह घोषणा रविवार को नगर के सर्किट हाउस में ओबीसी महासभा प्रदेश अध्यक्ष सौरभ लोधी और छात्र मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमंत साहू की प्रमुख उपस्थिति में की गई। इस दौरान महासभा प्रदेश अध्यक्ष ने जिला व प्रदेश कार्यकारिणी के 300 से अधिक पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ लोधी ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत करा दिया गया है। मार्च 2026 में ओबीसी महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन बालाघाट में आयोजित किया जाएगा। पिछड़े वर्ग के लोगों को महासभा से जोडकऱ उनके हक अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी।