Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
02-Dec-2025

पुलिस को फिर सफलता बोदालझोला जंगलों से नक्सल सामग्री जब्त शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का बुधवार को जिले में होगा आगमन जिले में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान को एक और बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने किरनापुर थाना क्षेत्र के बोदालझोला जंगलों में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जमीन में डंप कर छिपाई गई सामग्री बरामद की है। इससे पहले 30 नवंबर को भी सिरका और अलीटोला जंगलों से अम्युनेशन इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और मेडिकल सामग्री का बड़ा जखीरा जब्त किया गया था मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने के केंद्र सरकार के लक्ष्य के तहत जिले में सीआरपीएफ हॉकफोर्स कोबरा बटालियन जिला पुलिस बल और बीडीडीएस की संयुक्त टीम लगातार सर्चिंग अभियान चला रही है। बढ़ते दबाव के कारण नक्सली अपने ठिकाने छोड़कर इलाके से भागने को मजबूर हो रहे हैं। जिले के चरेगांव मुख्यालय में शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कच्ची शराब तैयार कर बेचे जाने से महिलाओं का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है वहीं युवा और बुजुर्गों में शराब सेवन की प्रवृत्ति बढ़ने से गांव का माहौल बिगड़ रहा है। शाम के समय स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक 17 और 18 के बीच संचालित देसी-विदेशी शराब दुकान से भी स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने दुकान हटाने और कच्ची शराब पर रोक लगाने की मांग दोहराई है लेकिन कार्रवाई न होने से नाराजगी बनी हुई है। स्वदेशी का भाव घर-घर तक पहुंचाने व स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने देश में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा निकाली जा रही है। जिले में स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का आगमन बुधवार को होने जा रहा है। गुरूवार को शहर में रथ यात्रा का प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर कालीपुतली चौक समीप स्थित हनुमान मंदिर से लामता क्षेत्र की ओर रवाना की जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को स्वदेशी जागरण मंच व कैट के पदाधिकारियों द्वारा सर्किट हाऊस में पत्रकारों से चर्चा में दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रधानमंत्री मोदी जी की मंशा है कि देश विकास के पथ पर आगे बढ़े। उनके द्वारा स्वदेशी अपनाओ स्वदेशी बनाओ एक मिशन के रूप में कार्य किया जा रहा है। स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा का उद्देश्य स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करना है। इसी मंशा से दो स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा निकाली गई है। जिसमें एक रथ यात्रा महाराष्ट्र आमला से निकली है जो छिंदवाड़ा सिवनी होते हुये बालाघाट पहुंचेगी। जिसका जगह-जगह व्यापारी संगठनों द्वारा स्वागत किया जाएगा। एकीकृत शासकीय हाईस्कूल सोनगुडडा में पदस्थ उच्च श्रेणी शिक्षक श्री एच एल गेडाम को 30/11/2025 को सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा संकुल अंतर्गत सभी विद्यालयों के प्रभारी प्रधानपाठक गणों के संयुक्त तत्वावधान में हर्षोल्लास पूर्वक 01/12/2025 को विद्यालय प्रांगण में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री कमल सिंह धुर्वे सरपंच ग्राम पंचायत सोनगुडडा थे। अध्यक्षता श्री एस आर कौशिक जन शिक्षक जनशिक्षा केंद्र सोनगुडडा ने की। विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी श्री लोकेन्द्रसिंह खंडेल एवं हाकफोर्स प्रभारी श्री बैसाखू लाल उइके पुलिस चौकी सोनगुडडा थे।