Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-Dec-2025

नकुलनाथ की चेतावनी मक्के के नही मिले दाम तो मंडी के अंदर करूंगा आंदोलन बिजली नही मिलने पर छलके किसानों के आंसू खड़े ट्रेक्टर में टकराया चौपहिया वाहन पोकलेन से गड्ढे भरे अवैध उत्खनन करने वालों पर होगी कार्रवाई 33 साल पुराने केस में फरार वारंटी गिरफ्तार किसानेां को खाद नहीं मिल रहा उनके अनाज का वाजिब दाम नहीं मिल रहा। सिचांई के लिए उसे पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही। किसानेां की हितैषी ये कैसी सरकार है जिसके प्रदेश में किसान आंसू बहा रहा है। सरकार कहती है किसान खुश है। यह उनके साथ मजाक है। किसानों के आंदोलन को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद नकुलनाथ ने यह बात छिंदवाड़ा में कही। मंगलवार को कृषि उपज मंडी परिसर के सामने कांग्रेस बचाओ आंदोलन किया। बड़ी संख्या में किसान इसमें शामिल हुए। पुरुष महिला किसानों को संबोधित करते हुए सांसद ने मंडी प्रबंधन व्यापारियों और स्थानीय प्रशासन के साथ सरकार को भी आड़े हाथो लिया। उन्होंने कहा कि अनाज का वाजिब दाम पाना किसान का हक है। नकुलनाथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि मक्का की बोली 2400 सौ रुपए प्रति क्विंटल से कम नहीं होनी चाहिए। । उन्होंने मंच से चेतावनी दी कि मंउी वाले सुन ले यदि मक्का को 2400 रुपए से कम मेें खरीदा गया तो वे मंडी के अंदर बैठकर आंदोलन करेंगे। चिलख क्षेत्र के भारिया जनजाति के समुदाय ने आज जनसुनवाई में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर अपने गांवों में लंबे समय से जारी बिजली और वोल्टेज समस्या का समाधान करने की मांग की। लोगों का कहना है कि वर्षों से शिकायतें करने के बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। बिजली समस्या के चलते खेतों में सिंचाई प्रभावित हो रही है और फसलें भी नुकसान की कगार पर हैं। किसानों का आरोप है कि पीएम योजना के तहत भी वोल्टेज की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई। ग्रामीणों ने कलेक्टर से जल्द कार्रवाई कर समस्याओं से राहत दिलाने की मांग की है नवेगांव से जन्म दिन मनाने काराबोह डेम आया यदुवंशी परिवार कोयलांचल के उमरेठ थाना क्षेत्र के खंसवाड़ा में सोमवार देर रात हादसे का शिकार हो गया। इस घटना में एक ११ वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार एक ही परिवार के ८ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए इन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां २ घायलों की हालत नाजुक होने से उन्हें नागपुर रेफर किया गया है। जिले के अंबाडा के मोआरी ओपन कास्ट में अवैध उत्खनन और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पोकलेन मशीन से खतरनाक गड्ढों को बंद किया गया। थाना जुन्नारदेव पुलिस चौकी अंबाडा और WCL स्टाफ ने संयुक्त निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को खदान क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश और अवैध उत्खनन के खतरों के बारे में जानकारी दी। अवैध उत्खनन में शामिल पाए जाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। लावाघोघरी थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जन जागरण मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट इस वर्ष अपने 35वें संस्करण में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। स्वामी विवेकानंद जयंती और स्व. जयचंद जैन की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक दशहरा मैदान में होने वाले इस आयोजन को लेकर आज पोपली बाड़े में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आयोजन समिति ने मैदान सुरक्षा और खिलाड़ियों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की। आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट युवाओं को दिशा देने और सामाजिक जागरूकता फैलाने का एक बड़ा मंच है। जन जागरण मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कबड्डी टूर्नामेंट इस वर्ष अपने 35वें संस्करण में भव्य रूप से आयोजित होने जा रहा है। स्वामी विवेकानंद जयंती और स्व. जयचंद जैन की स्मृति में 9 से 12 जनवरी तक दशहरा मैदान में होने वाले इस आयोजन को लेकर आज पोपली बाड़े में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में आयोजन समिति ने मैदान सुरक्षा और खिलाड़ियों की व्यवस्था सहित सभी तैयारियों की समीक्षा की। आयोजकों के अनुसार यह टूर्नामेंट युवाओं को दिशा देने और सामाजिक जागरूकता फैलाने का एक बड़ा मंच है। छिंदवाड़ा के सारांश बरमैया ने FDDI के राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव समागम 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया है। देशभर के प्रतिभागियों के बीच हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा में सारांश ने अपनी मधुर आवाज़ से निर्णायकों को प्रभावित किया। जोधपुर में आयोजित इस राष्ट्रीय आयोजन में 150 से अधिक प्रतिभागियों में से सारांश ने विजेता का ताज अपने नाम किया। अनगढ़ हनुमान मंदिर में आज धूनी वाले दादाजी की वर्षी श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर जागृति संकीर्तन मंडल द्वारा अखंड नाम दादाजी का भजन-कीर्तन किया गया। सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ती रही। भक्तों ने दादाजी की समाधि पर श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। रात के समय बढ़ती कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम ने जिला अस्पताल और बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था की है।अस्पताल में मरीजों के परिजनों और बस स्टैंड पर यात्रियों को अलाव के जरिए ठंड से बड़ी राहत मिल रही है।नगर निगम द्वारा लगवाए गए अलाव लोगों को रातभर गर्माहट का सहारा दे रहे हैं।ठंड के सितम को देखते हुए शहर में और भी स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जारी है।