विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को अतिवृष्टि और VIT विश्वविद्यालय को लेकर जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्रवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस विधायक खेतों में फसलों की स्थिति को दर्शाती तख्तियां लेकर विधानसभा पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- प्रदेश का किसान कभी खाद के लिए कभी उचित मूल्य के लिए तो कभी मुआवजे के लिए भटक रहा है।कार्यवाही के बीच कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना को चक्कर आ गया। वे बेहोश हो गए। सीएम तुरंत कंसाना के पास गए। इसके बाद स्पीकर और बाकी लोग पहुंचे। कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।सदन में मध्य प्रदेश नगर पालिका संशोधन अध्यादेश- 2025 सर्वसम्मति से पारित हो गया। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह संशोधन राजीव गांधी के सपनों को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि पहले राइट टू रिकॉल ढाई साल में लागू होता था जिसे अब 3 साल कर दिया गया है ताकि लोकतंत्र और मजबूत हो। वहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि इस बिल से जनता को कोई सीधा फायदा नहीं होगा। यह केवल टिकट बेचने का माध्यम बनेगा और 3 साल बाद फिर खुलेआम हॉर्स ट्रेडिंग होगी। दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने दूसरा अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इस पर 4 दिसंबर को 3:30 घंटे चर्चा होगी। दूसरा अनुपूरक बजट 13476 करोड़ 94 लाख रुपए का है। कटनी कलेक्टर की बात सुन दुखी हुआ मजदूर कटनी कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई के दौरान एकमजदूर ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल आत्मदाह का प्रयास किया। पूरा घटनाक्रम कलेक्टर केबिन के सामने हुआ। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। आत्मदाह का प्रयास करने वाले मजदूर का नाम भारत पटेल है। वो स्लीमना बाद थाना क्षेत्र के धुरी ग्राम का रहने वाला है। पीड़ित का कहना है कि आज कलेक्टर को अपनी पूरी समस्या बताई। उन्होंने हर बार की तरह आज फिर केवल जिला अस्पताल में जाकर इलाज कराने की सलाह दी। उधर पुलिस भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें शह दे रही है। आलोक शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने IAS संतोष वर्मा के खिलाफ केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय (DoPT) में औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। शर्मा ने मंत्रालय को पत्र लिखकर IAS संतोष वर्मा को पद से बर्खास्त करने की मांग की है। यह कार्रवाई उस कथित टिप्पणी के बाद हुई है जिस पर ब्राह्मण समाज ने आपत्ति जताई थी। समाज के प्रतिनिधियों ने सांसद आलोक शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी। फिलहाल केंद्रीय मंत्रालय शिकायत की जांच कर रहा है। कपड़े के कारखाने में आग करोड़ों रुपए का नुकसान जबलपुर के लार्डगंज स्थित चार मंजिला कपड़े के कारखाने में आग लग गई। करीब 24 दमकल वाहन मौके पर हैं लेकिन आग पर अभी तक पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका। पुलिस और नगर निगम का अमला भी तैनात है। आग से 1 से 2 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका है। कारखाने का संचालन तरुण जैन के क्लासिक शोरूम द्वारा किया जाता है। आग का कारण अभी अज्ञात है। पढ़ें पूरी खबर 5 साल के बच्चे के ऊपर चढ़ाई कार VIDEO ग्वालियर के वानगर क्षेत्र स्थित कुमुद अपार्टमेंट के सामने सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। दुकान के पास खेल रहे 5 साल के मासूम कियान के ऊपर एक युवक ने कार चढ़ा दी। हादसे में बच्चे के पैर चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि मोहित तोमर ने कार को तेज गति और लापरवाही से आगे-पीछे किया। इसी दौरान खेल रहा कियान अचानक उसकी चपेट में आ गया और कार का टायर बच्चे के ऊपर से गुजर गया। बच्चे की चीख सुनते ही दादी पूनम और मौके पर मौजूद युवक अमन दौड़कर पहुंचे और घायल कियान को उठाया। तापमान 3°C तक गिरने का अनुमान मध्यप्रदेश में 5 या 6 दिसंबर से शीतलहर और कड़ाके की ठंड चलेगी। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पहाड़ों में बर्फबारी होगी और बर्फीली हवाओं का असर पूरे प्रदेश में दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार रात का तापमान 2–3 डिग्री और गिर सकता है। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर और पचमढ़ी में पारा सबसे कम दर्ज हुआ पचमढ़ी में तापमान 6.8°C तक गिरा। ठंड का असर दिसंबर से फरवरी तक जारी रहेगा।