इस वक्त की एक और बड़ी एवं चौका देने वाली खबर देवभूमि उत्तराखंड प्रदेश के जनपद उधम सिंह नगर के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव कलियावाला से सामने निकल कर आ रही है जहां चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि गांव में एवं राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 734 पर बने ओवर ब्रिज के समीप स्थित शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाला सरकारी विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बीते दिन शनिवार की रात के समय इस सरकारी विद्यालय में इस बार पांचवी दफा चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है दरअसल यह पूरा गंभीर प्रकरण बीते दिन शनिवार की रात्रि का है चर्चा है कि चोर बड़ी ही प्लानिंग के साथ दीवार कूद कर विद्यालय में दाखिल हुए और कमरों के मेंन गेट मैं लगे चार-चार तालों को तोड़कर गेट में लगी जंजीर को भी खोलकर फेंक दिया और आगे बढ़ते हुए बच्चों की क्लासरूम में लगी 52-52 इंच की दोनों एलईडी और तीसरी आंख कहे जाने वाले सीसीटीवी कैमरो की डीपीआर चुरा कर अपने साथ ले गए और प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर लोहे की सेव अलमारी को क्षतिग्रस्त किया और उसमें रखे स्कूल के सरकारी दस्तावेजों को भी उलट-पुलट कर डाला और स्कूल के रजिस्टर भी अपने साथ चुरा ले गए इतना ही नहीं चोरों ने बच्चों के लिए बनने वाले खाने की किचन में मैं भी पहुंच कर पहले गेट का ताला तोड़ा और और किचन में रखें दो गैस सिलेंडर सहित अल्युमिनियम के खाना बनाने के अनेक बर्तनो पर भी अपना हाथ साफ किया साथ ही शौचालय के गेटों में लगे तालों को भी तोड़कर फेंक गए और नल पर लगी पानी की मोटर भी खोलकर चुरा ले गए उत्तराखंड राज्य क्रांति के पुरोधा व उत्तराखंड क्रांति दल के दिग्गज नेता रहे दिवाकर भट्ट का कुछ दिनों पहले निधन हो गया। जिसके बाद अब उनके कलश को लेकर पूरे गढ़वाल मंडल में श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई। श्रद्धांजली यात्रा उत्तराखंड क्रांति दल के देहरादून स्थित मुख्यालय से निकली। जो डोईवाला ऋषिकेश देवप्रयाग श्रीनगर फिर रुद्रप्रयाग में विश्राम करेगी।इसी तरह से यह यात्रा 6 दिसंबर तक चलेगी। जिसके बाद हरिद्वार में जाकर श्रद्धांजली यात्रा पूरी होगी। श्रद्धांजली यात्रा को लेकर और दिवंगत उत्तराखंड क्रांति के पुरोधा दिवाकर भट्ट को याद करते हुए युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप रावत ने कहा कि उनका व्यक्तित्व इतना प्रभावशाली रहा कि आज उत्तराखंड का युवा उनको जान रहा है और उत्तराखंड क्रांति के समय उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। देहरादून में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर में नशा विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। सोमवार को एसडीएम हरिगिर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में बड़े स्तर पर छात्रों की ड्रग टेस्टिंग की। डीएम ने स्पष्ट किया कि किसी भी शिक्षण संस्थान में विद्यार्थी ड्रग्स पॉजिटिव मिलने पर संबंधित डीन और संस्थान स्वामी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिला प्रशासन ने सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में लगातार ड्रग टेस्टिंग ड्राइव शुरू कर दी है। अभियान के दौरान छात्रों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक भी किया गया। नशा मुक्त राज्य के लिए प्रशासन ने 30 बैडेड नशा मुक्ति केंद्र का संचालन एम्स के साथ एमओयू तथा एंटी-ड्रग्स हेल्पलाइन 9625777399 जारी की है। नंदा गौरा योजना के लिए अब 20 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकता है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के निर्देशों के क्रम में विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने का फैसला किया है कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि पहले इस योजना के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई थी। कन्या जन्म के आधार पर योजना का लाभ लेने और 12वीं उत्तीर्ण करने के बाद इस योजना के तहत सहायता प्राप्त करने के लिए अभी तक 30000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जन मिलन कार्यक्रमों के दौरान प्रदेश में कई जगह लोगों ने बताया कि पात्र होने की बावजूद में विभिन्न वजहों से अभी तक इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं। ऐसे लोगों को अवसर देने के लिए योजना के आवेदन की तारीख को 20 दिसंबर तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। उत्तरकाशी के धराली त्रासदी को लेकर कर्नल कोठियाल ने आपदा प्रबंधन ढांचे पर ही उंगली खड़ी कर दी है विश्व आपदा प्रबंधन समिट में मंच से बोलते हुए उन्होंने कहा कि धराली में 147 लोग मलबे में दबे पड़े हैं और हम एक को भी नहीं निकाल पाए यह आखिर किस तरह का आपदा प्रबंधन है? सेना ने अपने 7 जवानों को निकाल लिया हमने ऐसे ही छोड़ दिया लापता लोगों का परिवार टूट चुका है। उन्होंने तल्ख लहजे में सवाल दागा कि आपदा प्रबंधन विभाग और वैज्ञानिक संस्थान धराली में कैंप क्यों नहीं कर रहे कर्नल यहीं नहीं रुके उन्होंने आरोप लगाया कि NDRF जैसे प्रशिक्षित बल से लेबर का काम करवाया गया जबकि असली वैज्ञानिक और तकनीकी समर्थन मौके पर नदारद रहा अगर हम इसी तरह आपदा से लड़ेंगे तो अपने लोगों को कैसे बचाएंगे? और चीन से कैसे टक्कर लेंगे? चीन हिमालय की तरफ बढ़ रहा है और हम पीछे जा रहे हैं कर्नल के इस बयान ने आपदा प्रबंधन एजेंसियों और सरकार दोनों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं आपको बता दें कि उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा ने पूरा गांव तबाह हो गया है जिससे ग्रामीणों के सामने अब फिर से गांव को बसाने और खुद के लिए रोजगार के साथ ही नई जिदंगी शुरू करने की चुनौती है राज्य सरकार ने इस काम के लिए कर्नल अजय कोठियाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। रायवाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिद्वार देहरादून हाईवे पर आबकारी विभाग की टीम ने शराब की खेप पकड़ी है। दो वाहनों से फिल्म स्टाइल में तस्करी हो रही 25 पेटियां शराब और बीयर की बरामद हुई है। चालकों को शराब तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तस्करी में इस्तेमाल दोनों वाहनों को भी कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए तस्करों से पूछताछ की जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई की सूचना मिलते ही देहरादून से आबकारी आयुक्त अनुराधा पाल मौके पर पहुंची। उन्होंने आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट से बातचीत कर शराब तस्करी का फीडबैक लिया। आबकारी आयुक्त ने बताया कि तस्करों की पहचान राहुल निवासी देहरादून और सुरेंद्र सिंह निवासी ऋषिकेश के रूप में हुई है। शराब और बीयर चंडीगढ़ ब्रांड की है। पुलिस और आबकारी विभाग की टीम से बचने के लिए आरोपियों ने ज्यादातर हाईवे का इस्तेमाल नहीं किया और देहात क्षेत्र से होते हुए रायवाला तक पहुंच गए। यहां मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने वाहनों का पीछा किया और शराब की खेप को बरामद किया। फिलहाल इतना पता चला है कि आरोपी चंडीगढ़ से पहाड़ों में शराब सप्लाई का धंधा करते हैं।