Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
02-Dec-2025

AI बदल देगा दुनिया: मस्क बोले—20 साल बाद काम सिर्फ हॉबी होगा 1. टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO इलॉन मस्क ने निखिल कामत के पॉडकास्ट ‘पीपल बाय WTF’ में बताया कि उनकी पार्टनर शिवोन जिलिस दिल से आधी भारतीय हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम नोबेल विजेता वैज्ञानिक सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर ‘शेखर’ रखा है। मस्क ने कहा कि अगले 10-20 साल में AI और रोबोटिक्स इतने विकसित हो जाएंगे कि मनुष्यों के लिए काम जरूरत नहीं बल्कि हॉबी बन जाएगा। 2. शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 300 अंक टूटा निफ्टी 80 अंक फिसला मंगलवार 2 दिसंबर को सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 85350 पर और निफ्टी 80 अंक टूटकर 26100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर बढ़त में हैं जबकि HDFC बैंक ICICI बैंक और ज़ोमैटो में गिरावट दर्ज हुई है। निफ्टी के 50 में से 26 शेयर गिरे हैं। मेटल रियल्टी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में कमजोरी देखी गई। 3. अब हर मोबाइल में अनिवार्य ‘संचार साथी’ साइबर सिक्योरिटी ऐप सरकार ने आदेश दिया है कि सभी नए स्मार्टफोन्स में साइबर सिक्योरिटी ऐप ‘संचार साथी’ प्री-इंस्टॉल होगा। एपल सैमसंग वीवो ओप्पो और शाओमी जैसी कंपनियों को 90 दिन की डेडलाइन दी गई है। यह ऐप न तो डिलीट किया जा सकेगा न डिसेबल। पुराने फोन में इसे सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए जोड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य साइबर फ्रॉड फर्जी IMEI और फोन चोरी को रोकना है। 4. SBI फ्रॉड अकाउंट केस: अनिल अंबानी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे अनिल अंबानी ने ₹2929 करोड़ की हेराफेरी केस में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने SBI से RCom के खातों पर लगे ‘फ्रॉड’ टैग को हटाने की मांग की थी जिसे हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया था। अब अंबानी ने यह मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया है हालांकि याचिका अभी सूचीबद्ध नहीं हुई है। 5. रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर 89.79 पर पहुंचा डॉलर के मुकाबले रुपया आज 34 पैसे टूटकर रिकॉर्ड निचले स्तर ₹89.79 पर पहुंच गया। विदेशी निवेशकों द्वारा लगातार फंड निकासी और डॉलर की मजबूती के कारण रुपये पर दबाव बढ़ा है। सुबह रुपया 89.45 पर खुला था और इससे पहले 21 नवंबर को यह 89.66 के स्तर तक गिरा था।