Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
01-Dec-2025

सीएम मंगलवार से करेंगे मंत्रियों के परफार्मेंस का रिव्यू मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने दो वर्ष के कार्यकाल के मूल्यांकन की तैयारी में जुट गए हैं। मंगलवार से मंत्रियों और विभागों की परफॉर्मेंस समीक्षा का हाई-लेवल दौर शुरू हो रहा है जो एक सप्ताह तक चलेगा। सीएम प्रत्येक मंत्री से दो साल की उपलब्धियों कमियों और चुनौतियों का रिपोर्ट कार्ड मांगेंगे। मंत्रियों मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग का सिलसिला मंगलवार और बुधवार को दिनभर चलेगा। इसके बाद 8 और 9 दिसंबर को खजुराहो में भी दो दिन तक विभागवार समीक्षा बैठकें आयोजित की जाएंगी। सीएम कार्यालय का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया बेहतर शासन पारदर्शिता और तेज निर्णय क्षमता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की जा रही है। उज्जैन में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की शुरुआत उज्जैन के दशहरा मैदान में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 1 से 3 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन में बड़ी संख्या में साधु-संत स्कूली बच्चे और बटुक शामिल हुए। सुबह करीब 9 बजे सीएम मंच पर पहुंचे और संत रंगनाथाचार्य महाराज का स्वागत किया। इसके बाद पंडितों द्वारा गीता श्लोकों का पाठ हुआ। नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन अतिवृष्टि से नुकसान पर चर्चा हुई। इस दौरान नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने नगर पालिका संशोधन विधेयक पेश किया जिस पर मंगलवार को चर्चा होगी। छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड इंदौर एमवाय अस्पताल मामला और BLO की मौतों पर कांग्रेस ने हंगामा किया। सत्र 5 दिसंबर तक चलेगा। कलेक्टर से बैठक बेनतीजा आंदोलन जारी बड़वानी धार खरगोन और खंडवा के 5 हजार से ज्यादा किसानों ने धार के खलघाट में नेशनल हाईवे-52 पर चक्काजाम कर दिया। किसान एमएसपी और कर्जमाफी की मांग कर रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के साथ किसानों की बैठक बेनतीजा रही जिसके बाद आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया गया। रायसेन में भरभराकर ढहा पुल दो बाइक गिरीं 4 घायल रायसेन जिले के बरेली–पिपरिया मार्ग (स्टेट हाईवे) पर स्थित नयागांव पुल के ढहने के मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। क्षतिग्रस्त पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। संधारण में लापरवाही के चलते प्रबंधक एए खान को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जो 7 दिन में रिपोर्ट देगी।सोमवार को पुल अचानक ढह गया था। उस समय पुल के ऊपर से गुजर रहीं दो बाइक नीचे जा गिरीं जिससे एक मजदूर और बाइक सवार चार लोग घायल हो गए। फेरों से पहले दूल्हे ने मांगे 20 लाख रुपए छतरपुर में दूल्हे ने फेरे से पहले लड़कीवालों से 20 लाख रुपए की मांग कर डाली। जब दुल्हन पक्ष ने इतने रुपए नहीं होने की बात कही तो दूल्हा बारात समेत मंडप से चला गया। इससे नाराज दुल्हन पक्ष ने सोमवार को छतरपुर-नौगांव रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जबलपुर में नेशनल टी-20 ब्लाइंड क्रिकेट का आगाज जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में नेशनल टी-20 क्रिकेट फॉर ब्लाइंड 2025-26 (राष्ट्रीय नागेश ट्रॉफी) का शुभारंभ हुआ। इसमें मध्यप्रदेश बिहार ओडिशा हरियाणा और पुडुचेरी की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पांच दिवसीय इस टूर्नामेंट में कुल 10 मुकाबले खेले जाएंगे। नवंबर में टूटा 84 साल का रिकॉर्ड...दिसंबर और ठंडा रहेगा मध्य प्रदेश में अबकी बार नवंबर में रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ी। भोपाल में पारा 5.2 डिग्री पहुंच गया जो 84 साल में सबसे कम रहा। वहीं इंदौर में 25 साल में सबसे ज्यादा सर्दी रही। अब दिसंबर भी ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग की माने तो दिसंबर में कई शहरों में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे पहुंच सकता है। वहीं कोल्ड वेव भी चलेगी। भोपाल इंदौर उज्जैन ग्वालियर और चंबल संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा। हालांकि अगले दो दिन तक तेज ठंड से राहत मिलेगी। सोमवार को दिन में सर्द हवाओं का असर जरूर है।