Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
01-Dec-2025

वाटरफॉल में गिरे मयंक को देर रात तक तलाशती रही रेस्क्यू टीम कल किसान बचाओ आंदोलन में शामिल होंगे पूर्व सांसद नकुलनाथ 8 घंटे की मशक्कत के बाद मिला किशोर का शव गीता जयंती पर सामूहिक गीता पाठ विद्यार्थियों ने जाना गीता का महत्व नगद खाद केंद्र अब प्रथम और तृतीय शनिवार भी खुलेंगे रविवार को झिंगरिया वाटरफॉल पर छुट्टियाँ मनाने आए मुकुंद मिश्रा का पैर फिसला और वे वाटरफॉल में गिर गए ।परिवार के लोग मौके पर मौजूद थे और उन्होंने तुरंत मदद के लिए पुलिस को सूचना दी।तामिया थाना अंतर्गत चौकी प्रभारी मयंक उईके मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के लिए तुरंत बुलाया गया।टीम ने वाटरफॉल में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन अब तक मुकुंद का कोई सुराग नहीं मिला।रेस्क्यू कार्य अभी जारी है और टीम हर संभव प्रयास कर रही है। किसानों के मुद्दे पर जिला मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेस किसान बचाओ आंदोलन करेगी। पूर्व सांसद नकुलनाथ की अगुआई में यह प्रदर्शन किया जाएगा। नकुलनाथ मंगलवार को सुबह छिंदवाउ़ा आएंगे और दोपहर को कुसमेली स्थित कृषि उपज मंडी के सामने होने वाले प्रदेर्शन में शामिल होंगे। नकुलनाथ 2 दिसम्बर मंगवार को सुबह 10 बजे विशेष वायुयान से इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर आगमन होगा। आगमन उपरांत सुबह 11 बजे कुसमेली कृषि उपज मंडी में आयोजित किसान बचाओ आंदोलन में सम्मिलित होंगे। शहर के बजरंग नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ जहां 16 वर्षीय सार्थक वानखेड़े ने मां के सामने ही कुएं में छलांग लगा दी।सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रात्रि में भी रेस्क्यू जारी रखा।टीआई जी.एस. राजपूत ने बताया कि कुएं में पानी और कचरे की अधिकता के कारण शव निकालने में काफी कठिनाई आई।टीम ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद कुएं का पानी निकालकर शव को बाहर निकाला।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से गीता पाठ और गीता आरती कर जीवन में गीता के महत्व को समझा।वक्ताओं ने कहा कि गीता का संदेश सत्य धर्म और कर्म की ओर प्रेरित करता है और जीवन को सरल व सार्थक बनाता है।गीता जयंती के अवसर पर सभी ने इसके उपदेशों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन की समीक्षा बैठक में जिले के सभी नगद खाद विक्रय केंद्रों के संचालन की व्यवस्था पर चर्चा हुई।कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अब ये केंद्र हर माह के प्रथम और तृतीय शनिवार को भी खुले रहेंगे।जहां स्थानीय आवश्यकता अधिक हो वहां द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को भी केंद्र संचालित किए जा सकते हैं।तहसीलदार और नायब तहसीलदार को प्रतिदिन सुबह और शाम निरीक्षण करसमस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए गए। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता (अंडर-17 बालक वर्ग) का शुभारंभ आज कलेक्टर हरेंद्र नारायण और महापौर विक्रम अहके ने खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया।जिला प्रशासन और स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता 1 दिसंबर से प्रारंभ होकर 5 दिसंबर तक चलेगी। परासिया रोड स्थित आधार फाउंडेशन में विश्व दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय खेल महोत्सव का दूसरा दिन उत्साह से भरा रहा।दिव्यांग बच्चों ने कुर्सी दौड़ चमच दौड़ और गोला फेंक जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर सभी का मन मोह लिया।बच्चों ने खेलों के माध्यम से स्वच्छता और नशामुक्त भारत का संकल्प भी लिया। बिछुआ जनपद पंचायत परिसर में लाडो अभियान के तहत बाल विवाह रोकने जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश शिवहरे के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बाल विवाह प्रतिषेध कानून 2006 और इससे जुड़े दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को बाल विवाह रोकने की शपथ दिलाई गई।