Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Nov-2025

छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र मंगलवार को पुराने भवन में शुरू हुआ। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने दिवंगत पूर्व विधायकों रजनीताई उपासने बनवारी लाल अग्रवाल और राधेश्याम शुक्ला को श्रद्धांजलि दी।यह सत्र विधानसभा की 25 वर्ष की संसदीय यात्रा को समर्पित है जिसमें प्रदेश की राजनीतिक सामाजिक और अन्य क्षेत्रों की प्रगति पर चर्चा होगी। विधायक अपने अनुभव और महत्वपूर्ण प्रसंग साझा करेंगे। अगला शीतकालीन सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़–आंध्र प्रदेश सीमा पर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक भीषण मुठभेड़ में नक्सल संगठन के टॉप लीडर और पीएलजीए कमांडर माड़वी हिड़मा को उसकी पत्नी सहित मार गिराया गया है।अल्लूरी सीताराम राजू ज़िले के जंगलों में मंगलवार तड़के हुई इस कार्रवाई में कुल 6 नक्सलियों के ढेर होने की पुष्टि बस्तर आईजी पी. सुन्दरराज ने की है। सुकमा DRG CRPF और आंध्र प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है क्योंकि कुछ नक्सलियों के अभी भी जंगल में छिपे होने की आशंका है। छत्तीसगढ़–आंध्रप्रदेश सीमा पर नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार कुख्यात माओवादी कमांडर माड़वी हिड़मा उसकी पत्नी राजे (राजक्का) और सब-जोनल कमेटी मेंबर टेक शंकर सहित छह नक्सली मारे गए हैं। डिप्टी सीएम एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सुकमा–कोंटा क्षेत्र की सीमा पर नक्सली मूवमेंट की पुष्टि के बाद विशेष अभियान चलाया गया था। उन्होंने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में हिड़मा और उसकी टीम के ढेर होने की पुष्टि हो चुकी है और इसे नक्सल उन्मूलन अभियान का निर्णायक मोड़ माना जा रहा है।शर्मा ने इसे सुरक्षा बलों की रणनीतिक जीत बताते हुए कहा कि शीर्ष नक्सली नेतृत्व का खत्म होना बस्तर को नक्सलमुक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की ओर से सभी सक्रिय नक्सलियों को मुख्यधारा में लौटने की अपील की गई है।