सुप्रीम कोर्ट ने मतदाता सूची पुनरीक्षण पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को चुनौती देने वाली छह याचिकाओं पर चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। तमिलनाडु में डीएमके सीपीआई (एम) और कांग्रेस पार्टी ने इस प्रक्रिया को चुनौती दी है जबकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की राज्य इकाई ने याचिका दायर की है। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने सभी याचिकाओं पर नोटिस जारी किया है। भारत-नेपाल सीमा वार्ता आज से दिल्ली में शुरू भारत और नेपाल के बीच वार्षिक सीमा वार्ता आज से दिल्ली में शुरू हो गई है जो तीन दिनों तक चलेगी। इसमें भारत के सशस्त्र सीमा बल (SSB) और नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) के प्रमुख शामिल होंगे। यह बैठक खास इसलिए मानी जा रही है क्योंकि यह सितंबर में काठमांडू में हुए ‘जेन जेड’ प्रदर्शनों के बाद दोनों देशों की पहली उच्च स्तरीय सुरक्षा वार्ता है। जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने लगाई जमानत याचिका पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। 23 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। ज्योति को 16 मई को आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह वर्तमान में हिसार सेंट्रल जेल में बंद हैं। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी “लुंगी का मजाक उड़ाना बर्दाश्त नहीं” सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में केरल के दो छात्रों से मारपीट की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा “हम एक देश हैं हिंदी बोलने को मजबूर करना या लुंगी का मजाक उड़ाना अस्वीकार्य है।” जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आलोक अराधे की बेंच ने केंद्र सरकार से सांस्कृतिक और नस्लीय भेदभाव के मामलों पर गंभीर रुख अपनाने को कहा। यह घटना लाल किले के पास हुई थी। चीन में 758 मीटर लंबा पुल ढहा बाल-बाल बचे लोग चीन के सिचुआन प्रांत में होंगची ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। यह पुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना था और इसकी लंबाई 758 मीटर थी। सोमवार को आसपास की पहाड़ियों में दरारें पड़ने के बाद प्रशासन ने पुल को बंद कर दिया था। मंगलवार को भारी भूस्खलन के कारण इसका एक हिस्सा नीचे गिर गया। हादसे में अब तक किसी के घायल या मृत होने की सूचना नहीं है। पाकिस्तान पर दो मोर्चों से संकट मंत्री बोले “अफगान ठिकानों पर करेंगे कार्रवाई” पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की जा सकती है। यह बयान इस्लामाबाद और खैबर पख्तूनख्वा में हुए हमलों के बाद आया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब जवाबी कार्रवाई करने को मजबूर है और अफगानिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले से इंकार नहीं किया जा सकता। इस्लामाबाद हमले पर पाकिस्तान सरकार में फूट इस्लामाबाद के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास हुए आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत और 36 घायल हुए। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार बताया जबकि रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान सरकार पर आरोप लगाया। भारत ने पाकिस्तान के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। ट्रम्प बोले “विदेशी छात्रों को पढ़ाई की अनुमति मिलती रहनी चाहिए” अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने विदेश छात्रों पर अपना रुख बदलते हुए कहा है कि विदेशी छात्रों को अमेरिका में पढ़ाई की अनुमति मिलती रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेशी छात्र न सिर्फ शिक्षा प्रणाली को मजबूत करते हैं बल्कि विश्वविद्यालयों की आर्थिक स्थिति को भी संभालते हैं। ट्रम्प ने चेतावनी दी कि विदेशी छात्रों की संख्या घटाने से कई अमेरिकी कॉलेज बंद हो सकते हैं।