Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-Nov-2025

टाइटल - पीएम मोदी डिग्री विवाद दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनि​वर्सिटी से मांगा जवाब थमनेल - महिलाओं के पीरियड्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका केंद्र से गाइडलाइंस बनाने की मांग महिलाओं के पीरियड्स को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन (SCBA) ने एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड प्रज्ञा बघेल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल कर कहा है कि देश के कई हिस्सों में महिलाओं के पीरियड्स के समय उनकी गरिमा शारीरिक स्वायत्तता और प्राइवेसी का उल्लंघन हो रहा है। याचिका में हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) में 4 महिला कर्मचारियों से पीरियड्स का सबूत मांगने वाली समेत यूपी महाराष्ट्र और गुजरात की घटना का जिक्र किया गया है।SCBA ने सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को निर्देश देने की मांग की गई है कि हरियाणा की घटना की जांच कराई जाए। साथ ही सरकार पूरे देश के लिए गाइडलाइन बनाई जाएं। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनि​वर्सिटी से मांगा जवाब दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली यूनि​वर्सिटी (DU) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्नातक की डिग्री के विवरण के खुलासे से संबंधित आदेश को चुनौती देने वाली अपील दायर करने में देरी के लिए माफी मांगने वाली याचिकाओं पर जवाब मांगा। चीफ जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने डीयू को याचिकाओं पर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए 3 सप्ताह का समय दिया। देश में 6 करोड़ मृतकों के आधार कार्ड एक्टिव देश में हर नागरिक को आधार नंबर जारी करने की शुरुआत को 15 साल हो चुके हैं। इस दौरान 142 करोड़ से अधिक आधार कार्ड जारी हुए लेकिन 8 करोड़ से ज्यादा धारकों की मौत के बावजूद 1.83 करोड़ कार्ड ही निष्क्रिय हो पाए हैं। करीब 6 करोड़ मृतकों के आधार अभी सक्रिय हैं। इससे बैंक फ्रॉड फर्जी खातों और सरकारी योजनाओं के लाभ में गड़बड़ी जैसी आशंकाएं बढ़ गई हैं। यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI के CEO भुवनेश कुमार के मुताबिक भारत के महापंजीयक (RGI) से अब तक UIDAI को 1.55 करोड़ मृतकों का डेटा मिला है। नवंबर 2024 से सितंबर 2025 के बीच 38 लाख और मृतकों की सूची जुड़ी। दिल्ली ब्लास्ट- कार में मौजूद डॉ. उमर का DNA मैच दिल्ली लाल किला ब्लास्ट को लेकर बुधवार देर रात ब्लास्ट का सबसे क्लोज CCTV फुटेज सामने आया है। 10 सेकेंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के सिग्नल पर 20 से ज्यादा गाड़ियां खड़ी हैं।शाम करीब 6.51 बजे सिग्नल ग्रीन हुआ जैसे ही गाड़ियां आगे बढ़ीं i20 कार में ब्लास्ट हो गया। जोरदार धमाके से आग की लपटें उठीं। आसपास की ज्यादातर गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।इधर डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच हो गया। जांच टीमों को कार से उमर के दांत हड्डियां खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था। इससे साफ हो गया है कि ब्लास्ट के वक्त कार में डॉ. उमर ही मौजूद था। 10 नवंबर को लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में 13 लोग मारे गए हैं। एक घायल व्यक्ति की मौत गुरुवार सुबह हो गई। लाल कार से पैकेट्स मिले दिल्ली में लाल किले के पास कार धमाका करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी के नाम वाली कार गुरुवार को भी हरियाणा के खंदावली गांव के पास खड़ी है। करीब 17 घंटे की टाइट सिक्योरिटी के बाद लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार का एक और वीडियो सामने आया है। गाड़ी लगातार दूसरे दिन वहीं खड़ी है जहां पर उसे पहली बार देखा गया था। दिल्ली से पहुंची NIA और NSG की टीमें बुधवार शाम से कार की जांच कर रही हैं। इसमें से कुछ पैकेट्स मिले हैं। हालांकि उनके क्या है इसके बारे में NSG के प्रवक्ता ने कहा कि इस बारे में अभी कोई जानकारी शेयर नहीं की जा सकती। टीम एक्टिव है और अपना काम कर रही है दिल्ली के महिपालपुर में बस टायर फटने से दहशत दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार को एक बस का टायर फटने से दहशत फैल गई। टायर फटने से धमाके जैसी तेज आवाज हुई। इससे स्थानीय लोग डर गए। लोगों ने दिल्ली फायर सर्विस को बुला लिया। मौके पर तीन दमकल गाड़ियां और कई एम्बुलेंस पहुंची। तलाशी के बाद अधिकारियों को घटनास्थल पर कुछ नहीं मिला। ओडिशा के कटक में 30 फीट ऊंचाई झूला खराब ओडिशा के कटक में मशहूर बाली जात्रा में एक झूला जमीन से करीब 30 फुट की ऊंचाई पर चलते समय अचानक खराब हो गया। उसमें कम से कम आठ लोग करीब दो घंटे तक फंसे रहे। घटना बुधवार रात करीब 11 बजे हुई। झूले में कुछ खराबी आ गई थी। झूले पर एक महिला और दो बच्चे भी सवार थे। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। उन्होंने हाइड्रोलिक लिफ्ट की मदद से सभी आठ लोगों को बचा लिया। मध्यप्रदेश-राजस्थान में शीतलहर मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा दिल्ली पंजाब सहित कई राज्यों में शीतलहर चल रही है। राजस्थान के 9 शहरों और मध्य प्रदेश के 8 शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। भोपाल में लगातार पांचवें दिन रात का पारा 8 डिग्री दर्ज किया गया।