Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
17-Nov-2025

दिल्ली ब्लास्ट केस: अल-फलाह यूनिवर्सिटी बना जांच का केंद्र दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच एजेंसियों का फोकस फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर है जहां पूछताछ में डॉ. मुजम्मिल शकील और डॉ. शाहीन सईद ने खुलासा किया कि आतंकी मॉड्यूल यूनिवर्सिटी का इस्तेमाल रेडिकलाइजेशन और लॉजिस्टिक कवर के रूप में कर रहा था। साजिश में शामिल आमिर और उमर ने इसी यूनिवर्सिटी से संचालन किया और ब्लास्ट में इस्तेमाल i-20 कार आमिर के नाम पर रजिस्टर्ड थी। जांच एजेंसियां अब दोनों डॉक्टरों से आमने-सामने पूछताछ करेंगी। कुल 22 डॉक्टरों और स्टूडेंट्स पर मॉड्यूल में शामिल होने का शक है जबकि 4 गिरफ्तार डॉक्टरों के मेडिकल रजिस्ट्रेशन रद्द किए जा चुके हैं। महबूबा मुफ्ती का केंद्र पर हमला पीडीपी चीफ और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कि लाल किले पर हुआ ब्लास्ट देशभर में बढ़ती असुरक्षा और केंद्र की कश्मीर नीति की विफलता को दिखाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर को शांत बताने वाले नेताओं की नीतियों ने दिल्ली तक को असुरक्षित कर दिया है। 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट में पुलवामा निवासी डॉ. उमर ने खुद को उड़ा लिया था। इस घटना में 13 लोगों की मौत और 20 से ज्यादा घायल हुए। फिलहाल NIA NSG ED समेत कई एजेंसियां इस व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल की जांच कर रही हैं और 6 डॉक्टर अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। SIR के दबाव में दो BLO की आत्महत्या केरल और राजस्थान में SIR कार्यक्रम के दबाव में दो बीएलओ ने आत्महत्या कर ली। केरल के कन्नूर में 44 वर्षीय अनीश जॉर्ज ने फांसी लगाकर जान दे दी जबकि जयपुर में शिक्षक मुकेश जांगिड़ ने ट्रेन के आगे छलांग लगाई। दोनों मामलों में परिवारों का आरोप है कि लगातार दबाव काम का बोझ और सस्पेंशन की धमकियों से वे मानसिक रूप से टूट गए थे। कोलकाता में भी एक BLO को तनाव के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार में बारातियों को कार ने रौंदा 3 की मौत बेतिया में एक बेकाबू कार ने सड़क पार करते बारातियों को कुचल दिया जिसमें 3 लोगों की मौत और 16 घायल हुए। हादसा दुल्हन के घर के सामने हुआ और मरने वालों में दूल्हे के फूफा और अगुआ भी शामिल हैं। इलाज में लापरवाही के आरोपों पर CHC में भारी हंगामा हुआ जिससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी और मारपीट की स्थिति बन गई। पुलिस मौके पर मौजूद रही लेकिन भीड़ के सामने बेबस दिखी। सऊदी अरब में बस हादसा: 42 भारतीयों की मौत सऊदी अरब में मक्का से मदीना जाते वक्त भारतीय यात्रियों से भरी बस डीजल टैंकर से टकरा गई जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 20 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं। घटना रात करीब 1:30 बजे मुहरास क्षेत्र के पास हुई। हादसे में केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है। तेलंगाना सरकार ने भारतीय दूतावास के संपर्क में रहते हुए पीड़ितों की पहचान और अन्य औपचारिकताओं में सहायता के निर्देश दिए हैं। शेख हसीना पर फैसला आज बांग्लादेश में हिंसा चरम पर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ मानवता के खिलाफ अपराध के मामले में विशेष ट्रिब्यूनल आज फैसला सुनाएगा। देशभर में हिंसा भड़क उठी है और कई जगह आगजनी पथराव और सड़क जाम की घटनाएं सामने आई हैं। सरकार ने सेना पुलिस और बॉर्डर गार्ड्स को तैनात कर हाई अलर्ट घोषित किया है। ढाका में पुलिस को हिंसक भीड़ पर गोली चलाने के आदेश भी दिए गए हैं। अमेरिका ने ड्रग तस्करी वाली नाव पर किया हवाई हमला अमेरिकी सेना ने पूर्वी प्रशांत महासागर में एक ड्रग नाव पर हवाई हमला किया जिसमें 3 लोग मारे गए। यह सितंबर से अब तक ड्रग ऑपरेशन पर किया गया 21वां हमला है। कुल मिलाकर 83 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों को ट्रम्प प्रशासन की ओर से ड्रग्स सप्लाई रोकने के लिए जरूरी कदम बताया है और ऑपरेशन में शामिल सैनिकों को कानूनी छूट दी है। इजराइल: मंगेतर की मौत के 1.5 साल बाद जन्मा बच्चा इजराइल में 35 वर्षीय डॉ. हदास लेवी ने अपने मंगेतर की मौत के डेढ़ साल बाद पोस्टमॉर्टम स्पर्म रिट्रीवल तकनीक से बच्चा जन्म दिया। उनके मंगेतर कैप्टन नेतनेल सिल्बर्ग की दिसंबर 2023 में गाजा में मौत हो गई थी। लेवी का कहना है कि यह बच्चा उनके परिवार की शाखा को बचाने का प्रतीक है और उनके लिए भावनात्मक शक्ति बनकर आया है।