गोचर भूमि के अवैध कब्जों पर होगी कार्रवाई सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देशों के बाद प्रदेश में गोचर भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने गोपालन गोवंश संरक्षण और संवर्धन पर विशेष फोकस करने को कहा है। वित्त विभाग 2026-27 के बजट में इस विषय को प्राथमिकता देने की तैयारी में है। सभी विभागों को 15 जनवरी 2026 तक उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री के बजट भाषण हेतु आवश्यक जानकारी भेजने के निर्देश जारी किए गए हैं। भोपाल में 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू भोपाल के ईटखेड़ी में फजर की नमाज के बाद 78वां आलमी तबलीगी इज्तिमा शुरू हो गया है। चार दिनों तक चलने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन में लगभग **12 लाख लोगों के शामिल होने** का अनुमान है। 19 देशों से श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। दिल्ली में विस्फोट की घटना के बाद सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। 600 एकड़ में फैले इस आयोजन में ट्रैफिक और सुरक्षा प्रबंधन के लिए सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 1.49 लाख की ठगी भोपाल में टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर कैशबैक और ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर एक युवक से 1.49 लाख रुपए की ठगी की गई। शुरू में कुछ बोनस देकर भरोसा जीता गया फिर बड़े ट्रांजैक्शन करवाए गए पर रकम वापस नहीं की गई। युवक की ई-एफआईआर पर गौतम नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रतलाम में कार खाई में गिरी 5 की मौत रतलाम जिले के भीमपुरा गांव के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 15 साल का एक बच्चा और 60 साल का एक बुजुर्ग भी शामिल है। कार मुंबई और अहमदाबाद के लोग दिल्ली से मुंबई लौटते समय हादसे का शिकार हुई। जबलपुर में ट्रक में सिलेंडर ब्लास्ट वाहन खाक नेशनल हाईवे 45 पर देर रात खड़े ट्रक में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई। ड्राइवर ट्रक में खाना बना रहा था और समय रहते कूदकर बच गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया। पुलिस शुरुआती जांच में सिलेंडर ब्लास्ट को मुख्य कारण मान रही है। एमपी में गोवंश की मौतें बढ़ीं दो जिलों में हंगामा जबलपुर की नगर निगम गोशाला में 8 गोवंश मृत पाए गए जिस पर गोसेवकों ने भोजन चोरी का आरोप लगाया। गोशाला प्रभारी ने लंपी वायरस को मौतों का कारण बताया। वहीं पांढुर्णा जिले में अज्ञात संक्रमण से 15 से अधिक मवेशी मर चुके हैं और संक्रमित दूध से 5 लोग बीमार हुए हैं। घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है। ग्वालियर में 20 लाख के गहने चोरी पारस ज्वैलर्स के संचालक साकेत जैन रात में घर लौटते समय गहनों से भरा थैला सड़क पर गिरा बैठे। तभी दो स्कूटी सवार युवक बैग उठाकर फरार हो गए। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है और पुलिस तलाश में जुटी है। छतरपुर में नाले में मिला नवजात का शव छतरपुर के बड़ामलहरा क्षेंत्र में नाले में एक नवजात बच्ची का शव तैरता मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मामला संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी गई है। मध्यप्रदेश में रिकॉर्ड ठंड इंदौर में 25 साल का न्यूनतम तापमान मध्यप्रदेश में इस साल नवंबर रिकॉर्ड तोड़ ठंड लेकर आया है। इंदौर में 25 साल की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई तो भोपाल में लगातार 7 दिन से तापमान 9 डिग्री से नीचे है। पचमढ़ी में अपेक्षाकृत कम ठंड है क्योंकि उत्तरी हवाएं वहां तक तेजी से नहीं पहुंच रहीं। डिंडौरी में शीतलहर के कारण स्कूलों का समय सुबह 8:30 कर दिया गया है।