Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
08-Nov-2025

एकलव्य विद्यालय में बच्चों को परोसा जा रहा था बासा भोजन प्रशासन ने कंबल वाले बाबा के कैंप से जब्त किया अश्वगंधा चूर्ण और तेल दादाजी मंदिर के सामने रेलवे के निर्माण रोकने की मांग जलवायु अनुकूल खेती के लिए किसानों को मिल रहा प्रशिक्षण सुरलाखापा मंडल में एसआईआर पर आयोजित हुई कार्यशाला जिले के बिछुआ स्थित एकलव्य आवासीय विद्यालय में राष्ट्रीय जनजातीय आयोग के निर्देश पर वरिष्ठ सलाहकार प्रकाश उईके ने निरीक्षण किया। जांच में बच्चों को बासी चावल और सब्जी परोसे जाने का मामला सामने आया जिसके सैंपल खाद्य विभाग ने मौके पर लिए। वहीं रसोई में 27 कमर्शियल गैस सिलेंडर रखे पाए गए जिनमें से 13 भरे हुए थे जो विस्फोटक अधिनियम का उल्लंघन है। अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी सिलेंडर जब्त किए। निरीक्षण में भोजन और स्वच्छता व्यवस्था बेहद खराब पाई गई। आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। छिंदवाड़ा में बिना अनुमति लगाए गए कंबल वाले बाबा के कैंप पर प्रशासन की कार्रवाई हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। जांच में बाबा के पास अश्वगंधा चूर्ण एक तेल और काले रंग का कंबल बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि बाबा ने प्रशासन से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली थी। ऐसे में कैंप को बिना अनुमति संचालित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बरामद सामग्री की जांच के लिए नमूने जप्त कर लिए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि बाबा को प्रशासन से विधिवत अनुमति लेने के बाद ही शिविर आयोजित करना पड़ेगा स्टेशन स्थित दादा धुनीवाले मंदिर के सामने के स्थल पर रेलवे पानी टंकी और भवन निर्माण करा रहा है। इसके विरोध में शहर के धार्मिक और सामाजिक समितियों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से नागपुर जाकर मुलाकात की और मांग पत्र सौंपा। श्री दादा जी धुनी वाले सेवा समिति के अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया के मंदिर के सामाने ख़ाली मैदान एक सार्वजनिक धार्मिक आयोजन का स्थल है। साथ ही शहर के एकमात्र मोक्षधाम जाने का प्रमुख मार्ग है। यदि उक्त साथन पर निर्माण को बंद कर स्थान परिवर्तन नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिले में बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया (ठप्ै।) और कृषि विभाग के संयुक्त प्रयास से ‘जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम’ के तहत रबी फसलों की बुवाई शुरू की गई। वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार और श्री दीपेंद्र सिंह किसानों को खेतों पर जाकर जीरो टिलेज तकनीक से सीधी बुवाई का प्रशिक्षण दे रहे हैं। यह तकनीक पराली जलाने से बचाव प्रदूषण नियंत्रण और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में मददगार साबित हो रही है। मोहखेड़ के ग्राम चारगांव करबल में किसान बालक राम ने इस पद्धति को अपनाकर लागत और समय दोनों की बचत बताई। उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में 280 एकड़ में जलवायु अनुकूल बुवाई का लक्ष्य रखा गया है। छिंदवाड़ा में आगामी चुनावों में पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हर्रई और सुरलाखापा मंडल की एसआईआर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और प्रभारी गुरजीत सिंह बेदी ने विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बीएलओ को मतदाताओं की वास्तविक जानकारी जुटाने और मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा नेता मनोज नेमा माधवी शाह कामिनी शाह शंभु साहू सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 के तहत “ज्व्प्स्म्ज्दृ25” अभियान चलाया गया। महापौर विक्रम अहके और आयुक्त सी.पी. राय के निर्देशन में शहर के विभिन्न वार्डों में सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और निरीक्षण किया गया। वार्ड क्रमांक 42 41 और 30 में निगम अधिकारियो ने स्वच्छता गतिविधियाँ संचालित कीं। टीमों ने नागरिकों से अपील की कि वे शौचालयों की स्वच्छता बनाए रखें और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान दिलाने में सहयोग करें। छिंदवाड़ा में ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया।पुलिस अधीक्षक अजय पांडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के निर्देशन में यह कार्यक्रम विसडम पब्लिक स्कूल पातालेश्वर में आयोजित हुआ।जिला विशेष किशोर इकाई प्रभारी निरीक्षक संजय भलावी व हमराह स्टॉप टीम ने बच्चों को पोक्सो एक्ट बाल विवाह बाल श्रम साइबर क्राइम और गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर जागरूक किया।कार्यक्रम में करीब 150 बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया।इसी तरह जिले के बिछुआ तामिया दमुआ और अन्य थानों में भी पुलिस टीमों ने स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को सुरक्षा और अधिकारों की जानकारी दी। शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पीएम श्री विद्यालयों के प्राचार्यों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस. बघेल ने की। श्री बघेल ने योजना के उद्देश्यों शासन की मंशा और विद्यालयों में गुणवत्ता नवाचार व तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। बैठक में पीएम श्री विद्यालयों को मिली राशि के उपयोग की प्रक्रिया और भंडार क्रय नियमों के अनुसार पारदर्शी खर्च के निर्देश दिए गए। सभी प्राचार्यों ने योजना के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प लिया। जनपद पंचायत मोहखेड़ के अंतर्गत पावन स्थल कालीरात धाम में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्ति संगीत और संकीर्तन का अद्भुत संगम देखने को मिला। महामंडलेश्वर नागेन्द्र बम्हचारी के सान्निध्य में किशोरी श्री राधिका द्वारा कथा वाचन किया जा रहा है। कुलबेहरा नदी के तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। हरिनाम संकीर्तन और भजन कीर्तन से पूरा परिसर गूंज उठा। समिति ने बताया कि कथा 11 नवम्बर तक चलेगी और समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।