छात्राओं से छेड़छाड़ करता था हेडमास्टर सामूहिक गायन कर जाना वंदे-मातरम का इतिहास अवैध पिस्टल और जिंदा राउंड के साथ दो आरोपी गिरफ्तार राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आगाज भाजपा पदाधिकारियों ने वंदे मातरम गान के साथ जताई राष्ट्रभक्ति जिले के तामिया विकासखंड के एक स्कूल में उस समय हल्ला मच गया जब निरीक्षण के दौरान छात्राओं ने प्रधानपाठक कोमल प्रसाद कोरी पर गंभीर आरोप लगाए।निरीक्षण के दौरान सातवीं और आठवीं कक्षा की बालिकाओं ने जिला पंचायत सदस्य और गोंडवाना संगठन के नेताओं को बताया कि प्राचार्य विद्यालय में उनके साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग करता है।छात्राओं ने यह भी बताया कि जब वे शौचालय जाती हैं तो प्राचार्य झांकने की कोशिश करता है।बालिकाओं ने प्राचार्य पर कई अन्य अनुशासनहीन हरकतों के भी आरोप लगाए हैं।मामला गंभीर होने पर तामिया बीईओ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए प्रधानपाठक को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है।शिक्षा विभाग ने इस पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी है और छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।सूत्रों के अनुसार संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रगीत वंदे मातरम की रचना के 150 वर्ष पूरे होने पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुक्रवार को हुए। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने इस दौरान जिले में आयोजन किए। प्रशासनिक कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में भी इसको लेकर विशेष कार्यक्रम हुए। जिलास्तरीय आयोजन गल्र्स कालेज में हुआ। कन्या महाविद्यालय में महापौर विक्रम अहके भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ कलेक्टर हरेंद्र नारायन डीआईजी राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार कालेज प्राचार्य और अन्य प्राध्यापक और छात्राएं मौजूद रहीं। छिंदवाड़ा थाना देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को देशी पिस्टल और जिंदा राउंड सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहन नगर निवासी प्रिंस उर्फ विकास बाधवानी पिस्टल बेचने के फिराक में है। मौके पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी से पिस्टल और एक जिंदा राउंड बरामद किया। पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि उसने यह हथियार ताजनगर निवासी सैय्यद दानिश अली से 30 हज़ार रुपये में खरीदा था। दानिश ने खुलासा किया कि उसने यह पिस्टल चिल्हा बाबा दरगाह के पास एक व्यापारी से ली थी और एक बार नदी किनारे फायर भी किया था। दोनों आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ ओलंपिक स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कलेक्टर हरेंद्र नारायण महापौर विक्रम अहाके संयुक्त संचालक लोक शिक्षण आलोक खरे और अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सरस्वती वंदना और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न संभागों से 200 खिलाड़ी और 50 अधिकारी भाग ले रहे हैं। कलेक्टर हरेंद्र नारायण ने खिलाड़ियों को खेल भावना और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। भारतीय जनता पार्टी ने जिलाध्यक्ष शेषराव यादव की उपस्थिति में शुक्रवार को सुबह 11 बजे बस स्टैंड पर मेजर अमित ठेंगे चौक के पास कार्यक्रम हुा। यहां इस गीत का सामूहिक गायन किया। भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इस दौरान अपनी उपस्थिति दी। यहां मौजूद आर्केष्ट्रा ने भी देशक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि वंदे मातरम एक गीत ही नहीं बल्कि यह राष्ट्र भक्ति का एक मंत्र है। उन्होंने कहा कि बंकिमचंद्र चटोपाध्याय द्वारा रचित यह कालजयी गीत आजादी की लड़ाई में प्रेरणा पुंज के रूप में सभी को प्रेरित करता था। मंच संचालन कार्यक्रम के संयोजक अजय सक्सेना ने किया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर छिंदवाड़ा के 127 युवा स्वयंसेवकों ने अनुशासन और समर्पण की मिसाल पेश की। इन युवाओं ने साइकिल से 125 किलोमीटर की दूरी तय कर नागपुर स्थित रेशिमबाग पहुंचकर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और श्री गुरुजी गोलवलकर की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की। । महल स्थित संघ कार्यालय में स्वयंसेवकों ने संघ के प्रथम शाखा स्थल का दर्शन किया और संकल्प लिया कि शताब्दी वर्ष में हर हिंदू घर तक संघ के विचार और पंच परिवर्तन का संदेश पहुंचाएंगे। समापन पर भारत माता की आरती के साथ यात्रा का समापन हुआ। शुक्रवार को फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) में पांचवां दीक्षांत समारोह बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में सत्र 2024 और 2025 के 107 विद्यार्थियों को स्नातक और स्नातकोत्तर उपाधियाँ प्रदान की गईं। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर इंद्र प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. शिवाजी श्रीमन धावड़ और पी. संदीप रेड्डी शामिल हुए। इस अवसर पर फैशन और फुटवियर डिज़ाइन सहित MBA पाठ्यक्रम के मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण और रजत पदक से सम्मानित किया गया छिंदवाड़ा में भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ द्वारा स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासनिक अधिकारियों और पदाधिकारियों को स्थापना दिवस के स्टीकर लगाए गए और फंड एकत्रित किया गया।इस अवसर पर राज्य संघ उपाध्यक्ष तुकाराम दुर्गे जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी अपर कलेक्टर गोपाल सिंह बघेल डीईओ पी.एल. मेश्राम सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।सभी ने एकजुट होकर संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।