Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
08-Nov-2025

सेव-परमल वाले अब गाड़ियों में घूम रहे है सत्तन का व्यंग्य इंदौर में वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता और कवि सत्यनारायण सत्तन का व्यंग्य भरा तंज चर्चा में है। उन्होंने मंच से कहा“जो कभी सेव-परमल पर जिंदा थे अब राजकीय गाड़ियों में घूम रहे हैं।” यह टिप्पणी उस वक्त आई जब मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी सायरन बजाते हुए पहुंची। सत्तन के इस बयान ने तालियां भी बटोरीं और सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी। भ्रष्टाचार के नए ट्रेंड का खुलासा लोकायुक्त छापों में करोड़ों बरामद लोकायुक्त की हालिया कार्रवाई ने मध्यप्रदेश में दो रिटायर्ड अफसरों की बेहिसाब संपत्ति का खुलासा किया है। आबकारी विभाग के धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के यहां 25 करोड़ की संपत्ति और पीडब्ल्यूडी के जीपी मेहरा के ठिकानों से 3 करोड़ का सोना व लग्ज़री फार्महाउस मिला। जांच में सामने आया कि भदौरिया ने 829% अनुपातहीन संपत्ति अर्जित की। रिटायर्ड अफसरों का कहना है कि अब भ्रष्टाचार फाइलों से नहीं डिजिटल नेटवर्क से होता है। भोपाल में सफाईकर्मियों का विरोध आधी सैलरी पर भड़के कर्मचारी** भोपाल में सफाईकर्मियों को आधे महीने की सैलरी मिलने पर नाराजगी फूट पड़ी। शनिवार सुबह से उन्होंने कचरा उठाना बंद कर दिया जिससे कई इलाकों में गंदगी फैल गई। कांग्रेस नेता रविंद्र साहू उनके समर्थन में पहुंचे और भूख हड़ताल की चेतावनी दी। बताया जा रहा है कि नगर निगम ने हाल ही में ‘आधार बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम’ शुरू किया है जिससे सैलरी में कटौती हो गई। रोजगार की नई लहर सीएम मोहन यादव ने बांटे नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वन और स्वास्थ्य विभाग के 877 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि यह आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में एक और मजबूत कदम है। सीएम ने कहा कि युवा अब केवल नौकरी नहीं बल्कि *विकास की जिम्मेदारी* भी उठाएं यही विकसित प्रदेश की नींव बनेगी। जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तार बेअसर नई उड़ानें गायब 400 करोड़ रुपए खर्च कर जबलपुर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तो पूरा हो गया लेकिन उड़ानों की संख्या नहीं बढ़ी। वर्तमान में यहां से केवल 5 शहरों के लिए 6 फ्लाइटें चल रही हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर डीजीसीए राज्य सरकार और एयरलाइंस की बैठक भी बेनतीजा रही। नागरिक बोले “एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय लग रहा है पर फ्लाइटें लोकल भी नहीं मिल रहीं।” नागदा में छात्रा से छेड़छाड़ आरोपी का जुलूस निकालकर पुलिस ने दी सज़ा उज्जैन जिले के नागदा में 10वीं की छात्रा को अश्लील संदेश भेजने वाले ऑटो चालक शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। आरोपी रोज उसी ऑटो से छात्रा को स्कूल ले जाता था और बाद में अभद्र संदेश भेजता था। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जनता के बीच परेड कराई। ग्वालियर में एसिड अटैक निकाह से इनकार करने पर जेठ ने फेंका एसिड ग्वालियर के कम्पू क्षेत्र में एक विधवा महिला पर उसके जेठ मुशीर खां ने एसिड फेंक दिया। महिला ने उसकी नशे की आदतों के कारण निकाह से इनकार कर दिया था। इससे नाराज़ होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया। महिला गंभीर रूप से झुलसी है और उसका इलाज जारी है। ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड नवंबर की शुरुआत में ही कांप उठा प्रदेश मध्यप्रदेश में इस बार ठंड ने तय समय से पहले दस्तक दी है। इंदौर में तापमान पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ चुका है और पचमढ़ी से भी नीचे पहुंच गया। भोपाल ग्वालियर और उज्जैन में भी ठंड का असर तेजी से बढ़ रहा है। झाबुआ में तो स्कूलों का समय बदल दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार ठंड एक हफ्ता पहले शुरू हुई है और दिसंबर में इसका असर चरम पर रहेगा।