Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
ट्रेंडिंग
08-Nov-2025

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी उदयपुर में? साउथ इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। खबर है कि दोनों ने सगाई कर ली है और अब फरवरी 2026 में शादी कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका हाल ही में उदयपुर पहुंचीं और शादी के लिए संभावित वेन्यू का निरीक्षण किया। वह तीन दिन शहर में रहीं और कई जगहों का दौरा किया। हालांकि अभी तक वेन्यू बुकिंग को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सामंथा और डायरेक्टर राज निदिमोरु की फोटो ने बढ़ाई अफवाहें एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु फिर सुर्खियों में हैं — इस बार अपने फ्रैगरेंस लॉन्च इवेंट की एक तस्वीर के कारण। फोटो में वे डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ पोज़ देती नजर आईं जिससे उनके रिश्ते की अफवाहें तेज हो गई हैं। सामंथा ब्लैक लेस ड्रेस में बेहद ग्लैमरस दिखीं जबकि राज ब्लैक सूट में नजर आए। सामंथा ने इस इवेंट की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि वह अपने “बोल्ड डिसीजन और छोटी-छोटी सफलताओं” को सेलिब्रेट कर रही हैं। अमीषा पटेल को कोर्ट में पेश होने का आदेश बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मुरादाबाद कोर्ट ने उन्हें 9 जनवरी 2026 को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। मामला 2 लाख रुपए के चेक बाउंस से जुड़ा है। एक इवेंट कंपनी के संचालक ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था। आरोप है कि अमीषा ने शादी समारोह में डांस करने की फीस ली लेकिन कार्यक्रम में पहुंचीं नहीं। समझौते के तहत उन्होंने 10 लाख में से 8 लाख रुपए लौटाए लेकिन 2 लाख का चेक बाउंस हो गया। ‘मुंज्या’ डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार की नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ पर चर्चा ‘मुंज्या’ की सफलता के बाद डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार अब अपनी नई फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ लेकर आ रहे हैं। इसमें एक्ट्रेस अनीत पड्डा के दमदार किरदार की चर्चा है। आदित्य ने बताया कि वे “इंसान और बेतालों की काल्पनिक दुनिया” के बीच की रेखा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शूटिंग शिफ्ट वाली राय का समर्थन करते हुए कहा कि “अच्छी प्लानिंग और मैनेजमेंट से कम समय में भी शानदार काम संभव है।” करण जौहर का खुलासा – बचपन में बुली होने का दर्द आज भी साथ फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बचपन से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन में बुली किया जाता था क्योंकि उनकी रुचियां बाकी लड़कों से अलग थीं। वे खेलकूद की बजाय कुकिंग और फ्लावर अरेंजमेंट क्लास में हिस्सा लेते थे। एक ट्रेनर ने सबके सामने उनका मजाक उड़ाया कि उनकी आवाज लड़कों जैसी नहीं है। इसके बाद करण ने तीन साल तक वॉइस ट्रेनिंग ली ताकि खुद को “मर्दाना” दिखा सकें। उन्होंने कहा कि इस ट्रॉमा ने उन्हें अपने बच्चों यश और रूही के प्रति और अधिक संवेदनशील बना दिया है। बिग बॉस 19: सलमान खान ने लगाई तान्या मित्तल की क्लास बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने कंटेस्टेंट तान्या मित्तल को जमकर लताड़ लगाई। शो के प्रोमो में सलमान कहते नजर आए – “तान्या आपका नॉमिनेशन प्लान तो फेल हो गया! आपने इतना बिल्डअप किया कि अमाल को भैया बोलेंगी लेकिन किसी को फर्क ही नहीं पड़ा।” सलमान ने मजाकिया लहजे में कहा – “भैया से सैंया तक तो जा नहीं सकतीं अगर यही आपका गेम है तो वाह क्या गेम है आपका!” दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।