Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Nov-2025

उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने पर पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। जगह-जगह पर आयोजित समारोह के क्रम में राजधानी देहरादून के पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने परेड का निरीक्षण किया। साथ ही इस मौक़े पर उत्कृष्ट कार्यो के लिए कई पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सम्मानित किया। पुलिस लाइन में साहसिक खेलों का भी प्रदर्शन किया गया। उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह ने राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और सरकार की उपलब्धियां बताई। उत्तराखंड में प्रधानमंत्रीआगमन को लेकर उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री का राज्य से विशेष लगाव रहा है और वे हर उत्तराखंडवासी को अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के आने को लेकर लोगों में गहरा उत्साह और जोश है। जगह-जगह स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है और उनका आगमन राज्य के लिए प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है। रुड़की के कलियर थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यापारी रवि सैनी को एक विदेशी नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से होने का दावा किया और सीधे 30 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर डाली। व्यापारी के होश उड़ गए और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की गयी। जब नंबर की जांच हुई तो पता चला कि ये नंबर आर्मेनिया का है और इसे इस्तेमाल कर रहा अजय हुड्डा नाम का युवक जो मूल रूप से रोहतक का रहने वाला है। इसी दौरान इस पूरे रैकेट में शामिल दूसरे आरोपी का नाम आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा सामने आया। आरोप है कि आशीष ने ही व्यापारी और उसके भाई के नंबर विदेश में मौजूद अजय को भेजे थे। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आशीष सैनी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अजय हुड्डा अभी भी फरार है और आर्मेनिया में नौकरी कर रहा है। पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ कि दोनों ने मिलकर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम इस्तेमाल करते हुए रंगदारी मांगने का प्लान बनाया था फिलहाल पुलिस आरोपी आशीष को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने और आर्मेनिया में बैठे मास्टरमाइंड अजय हुड्डा को जल्द भारत लाने की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के जश्न में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को एफआरआई परिसर में शामिल होंगे इसी हिसाब से तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडे ने बताया कि नौ नवंबर को एफआरआई में रजत जयंती समारोह के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे एक नवंबर से 11 नवंबर तक प्रदेशभर में राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं एफआरआई में भव्य कार्यक्रम की तैयारी तेज हो गई है उधर प्रदेश के हर जिले में राज्य स्थापना पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है सभी विभागों के बीच संचार व्यवस्था और समन्वय रखना बेहद आवश्यक है इसके अलावा पार्किंग ट्रैफिक नियंत्रण आपात सेवा और स्वच्छता को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा के साथ साथ प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे हैं। प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से दो मुद्दों पर कांग्रेस ने अपनी बातों को रखा। जिसमे उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्षों में कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए कार्यों का विस्तृत उल्लेख किया गया।तो वहीं वोट चोरी के खिलाफ चलाए गए हस्ताक्षर अभियान की जानकारी और इस पर जनता के समर्थन का भी दावा किया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि कांग्रेस ने राज्य निर्माण के बाद उत्तराखंड की नींव मजबूत की शिक्षा स्वास्थ्य रोड नेटवर्क और हाइड्रो परियोजनाओं को आगे बढ़ाया। माहरा ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार ने जनता को भ्रमित करने और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास किया है जिसके खिलाफ कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान पूरे प्रदेश में जारी है। भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में विद्युत ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी के कारण श्री बद्रीनाथ धाम के आधे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित है l बदरी पुरी के होटल कारोबारी राम नारायण भंडारी ने बताया कि एराइवल प्लाजा से लेकर सरोवर पोर्टिको मुख्य बाजार की बत्ती गुल है वहीं जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार द्वारा इस बात संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र बदरी पुरी के इस छेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं।