Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
07-Nov-2025

बालाघाट में लोकार्पण विवाद: बालाघाट के प्रेमनगर स्थित गायत्री मंदिर शक्तिपीठ के प्रवेश द्वार के लोकार्पण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस पार्षद आशुतोष डहरवाल ने भाजपा नपाध्यक्ष भारती ठाकुर पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन और ‘छोटी राजनीति’ का आरोप लगाया है। डहरवाल का कहना है कि उनके वार्ड में अधूरा काम दिखाया गया और उन्हें सूचना तक नहीं दी गई जबकि भाजपा नेताओं के नाम शिलालेख में शामिल कर दिए गए। PFI-SDPI सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट से चार दिन की बेल: सुप्रीम कोर्ट ने PFI और SDPI के दो सदस्यों को शादी समारोह में शामिल होने के लिए चार दिन की एंट्रीम बेल दी है। भोपाल से इंदौर लाए गए दोनों पर पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है। डीसीपी कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि बेल 9 नवंबर शाम 5 बजे तक प्रभावी रहेगी। रतलाम में कॉन्स्टेबल ने की आत्महत्या: रतलाम में डीआरपी लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर में 50 वर्षीय कॉन्स्टेबल कोदार सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह गंभीर बीमारी से परेशान थे जिसे डॉक्टरों ने लास्ट स्टेज बताया था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। ऑनलाइन गेम्स बन रहे जानलेवा धोखा: ग्वालियर में ऑनलाइन गेमिंग ठगी के कई मामले सामने आए हैं। बच्चे गेम खेलते रहे और माता-पिता के बैंक खातों से लाखों रुपए गायब हो गए। पुलिस की जांच में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे पीड़ित परिवारों में रोष है। विशेषज्ञों ने चेताया है कि ऑनलाइन गेम अब मनोरंजन नहीं बड़ा आर्थिक खतरा बन चुके हैं। बालाघाट में युवती से ठगी: लांजी की एक बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा से ठग ने खुद को मुंबई पुलिस अधिकारी बताकर 35 हजार रुपए ऐंठ लिए। ठग ने कहा कि युवती ने मोबाइल पर अश्लील फिल्में देखी हैं और उसके खिलाफ FIR दर्ज है। गिरफ्तारी से बचाने के नाम पर ठग ने व्हाट्सऐप से क्यूआर कोड भेजकर पैसे ट्रांसफर कराए। एम्स भोपाल की नई मेडिकल खोज: एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने पहली बार ऐसा स्केल विकसित किया है जो कीलोइड्स के दर्द संक्रमण और असर का सटीक आकलन करेगा। इसका नाम **‘एम्स भोपाल प्री-स्टर्नल कीलोइड स्केल (ABPSKS)’** रखा गया है। यह शोध *Cureus Journal* में प्रकाशित हुआ है और मरीजों के इलाज को और सटीक बनाएगा। मध्यप्रदेश में बढ़ी ठंड: पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का असर अब मध्यप्रदेश में भी दिख रहा है। गुरुवार रात प्रदेश के अधिकांश शहरों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। राजगढ़ सबसे ठंडा रहा जहां पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरा। इंदौर में भी नवंबर माह में 10 साल बाद इतनी ठंड दर्ज की गई जब तापमान 10.3 डिग्री तक लुढ़क गया।