Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
06-Nov-2025

1. मालवा की राजनीति में नया अध्याय — ताई-भाई युग का अंत? मध्य प्रदेश बीजेपी की नई कार्यकारिणी के ऐलान के बाद सियासी गलियारों में हलचल है।इंदौर की राजनीति में दशकों से चला आ रहा *ताई और भाई का दबदबा* अब कमजोर पड़ता दिख रहा है।प्रदेश और नगर कार्यकारिणी — दोनों जगह नए चेहरों को जगह दी गई है।कैलाश विजयवर्गीय के बयान *“मैं जो पौधा लगाता हूं उसे काटता नहीं हूं”* ने चर्चा और गहरा दी है।पार्टी का फोकस अब नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने पर साफ नज़र आ रहा है। 2. नेत्रहीन दंपत्ति का सपना साकार — मिला पीएम आवास का उपहार बालाघाट में नेत्रहीन दंपत्ति कमलेश और आशा को प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएम आवास) के तहत एक मकान आवंटित किया गया है। उनका अपना घर का सपना साकार हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने दंपत्ति को आवास की चाबी सौंपी।यह आवास नगर के जलशोधन संयंत्र के पास बने पीएम आवास के मकानों में से एक है। कमलेश और आशा बालाघाट नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 15 के निवासी हैं। अपने स्वयं के मकान का मालिक बन जाने पर उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। 3. भोपाल AIIMS का चमत्कार — गर्भनाल से लौटी आंखों की रोशनी भोपाल एम्स में एक अनोखे उपचार से 13 मरीजों की आंखों की रोशनी वापस लौटी।डॉक्टरों ने *न्यू बोर्न बेबी की गर्भनाल (एमनियोटिक मेम्ब्रेन)* से इलाज किया।निजी अस्पतालों में जहां यह सर्जरी 70 हजार तक खर्चीली होती है वहीं एम्स में यह आयुष्मान कार्डधारकों के लिए पूरी तरह *मुफ्त* है।डॉक्टरों के अनुसार यह जीवित झिल्ली आंख की पारदर्शिता बनाए रखती है और घाव भरने में मदद करती है। 4. जबलपुर की नवजात बच्ची की जंग — दिल में छेद एयरलिफ्ट से मुंबई रवाना जबलपुर के सिहोरा की एक नवजात बच्ची के दिल में छेद पाया गया है।गुरु नानक जयंती की छुट्टी के दिन भी स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाई —डेढ़ घंटे में सारी औपचारिकताएँ पूरी कर बच्ची को आज मुंबई एयरलिफ्ट किया जा रहा है।डॉक्टरों की टीम के मुताबिक बच्ची का इलाज हृदय विशेषज्ञों की निगरानी में कराया जाएगा। 5. रतलाम में पिज़्ज़ा में कीड़ा! फूड क्वालिटी पर उठे सवाल रतलाम में एक उपभोक्ता ने ऑनलाइन ऑर्डर किए गए पिज़्ज़ा में *कीड़ा मिलने* की शिकायत की है।खाद्य विभाग की टीम ने डोमिनोज़ समेत कई दुकानों से पनीर घी दही और बेकरी उत्पादों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं।ऑफिसर ने साफ-सफाई की व्यवस्था की जांच की और फूड क्वालिटी पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। 6. ग्वालियर में सीसीटीवी में कैद बाइक चोर — कुछ मिनटों में लॉक तोड़कर फरार ग्वालियर में एक चोर ने घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी की जिसका वीडियो सामने आया है। चोर पैदल चलता हुआ आता है और कुछ ही मिनटों में बाइक का लॉक तोड़कर उसे चोरी कर ले जाता है।यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र के विजयनगर चेतकपुरी कॉलोनी की है। वारदात 1 नवंबर की शाम करीब 6:30 बजे हुई। बाइक मालिक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना का CCTV फुटेज अब सामने आया है। 7. मध्य प्रदेश में बढ़ी ठंड — इंदौर में सीजन की सबसे सर्द रात** राज्य में बारिश थमने के बाद अब ठंड ने दस्तक दे दी है।इंदौर में न्यूनतम तापमान *12.1 डिग्री* तक गिरा — यह सीजन की सबसे ठंडी रात रही। भोपाल 13 उज्जैन 14.5 और जबलपुर 18 डिग्री तक पहुंचा।राजगढ़ सबसे ठंडा रहा जहां पारा 11 डिग्री तक लुढ़क गया।पहाड़ों पर बर्फबारी को इस गिरावट की बड़ी वजह माना जा रहा है।