Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Nov-2025

लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के घटिया कार्य पर कलेक्टर ने लगाई फटकार डिप्टी रेंजर पर अवैध कटाई और भ्रष्टाचार के आरोप ग्रामीणों ने की जांच की मांग गायगौहान में शासकीय भूमि पर कब्जे का आरोप ग्रामवासियों ने की तहसीलदार से शिकायत भाजपा सरकार किसानों के साथ कर रही छलावा : नकुलनाथ ज्योति सोनी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर शहर में सीवरेज और रेस्टोरेशन कार्य में लापरवाही बरत रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की पोल खुल गई है। मंगलवार को समय-सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने कार्यपालन यंत्री को कंपनी के गुणवत्ताहीन कार्य की जानकारी न होने पर कड़ी फटकार लगाई। शहरवासियों और जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बाद कलेक्टर ने मामले की जांच एसडीएम और नगर निगम आयुक्त से कराई जिसमें कंपनी का कार्य मानकों के विपरीत और निम्न गुणवत्ता का पाया गया। जुन्नारदेव तहसील के ग्राम झोतकला के ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर हरिओम साहू पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदक धनराज और हेमराज यदुवंशी ने जिलाधीश को दी शिकायत में कहा कि अधिकारी ने सागौन साज महुआ और अन्य प्रजातियों के पेड़ कटवाकर गांव वालों से पैसे लेकर वन भूमि कब्जे में दी है।ग्रामीणों के अनुसार शिकायत करने पर डिप्टी रेंजर ने उन पर झूठा कोर्ट केस दर्ज करा दिया और बाद में अपना तबादला परासिया करा लिया। आवेदकों का आरोप है कि अधिकारी ने पैसे लेकर कुछ मकान तोड़ने से बचा लिए जबकि उनका मकान शासकीय भूमि पर से हटा दिया गया। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। छिंदवाड़ा। तहसील उमरेठ के ग्राम गायगौहान में शासकीय भूमि पर कब्जे को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने तहसीलदार उमरेठ को ज्ञापन सौंपकर ग्राम कोटवार फागलाल मेहरा पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने और ग्रामीणों के रास्ते को बंद करने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों का कहना है कि अनावेदक पिछले 20 वर्षों से शासकीय भूमि पर काबिज है और गांव के लोगों से अभद्र व्यवहार करता है। उन्होंने मांग की है कि फागलाल को कोटवार पद से मुक्त किया जाए और कब्जा हटाया जाए। साथ ही कहा कि न्यायालय के निर्णय तक उसे भूमि पर फसल बोने से रोका जाएगा। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार का किसान हितैषी चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। मक्का उत्पादक किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल रहा जिससे वे निराशा में हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार के दौरान किसानों को मक्का का मूल्य 2400 रुपये प्रति क्विंटल तक मिला था लेकिन बीते पांच वर्षों में हालात पूरी तरह विपरीत हो गए हैं। नकुलनाथ ने कहा कि किसान आज भी खाद बीज और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मक्का सहित सभी फसलों की उचित समर्थन मूल्य पर खरीदी सुनिश्चित की जाए। जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों मौत के मामले में सोमवार को एसआईटी द्वारा गिरफ्तार की गई। अपना मेडिकल स्टोर संचालक ज्योति सोनी को एसआईटी ने मंगलवार को परासिया न्यायालय ने पेश किया जहां से एसआईटी ने आगे की पूछताछ के लिए उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान एसआईटी ज्योति सोनी से कप सिरफ मामले से जुड़े कई अहम सवालों पर पूछताछ करेगी। जहरीले कफ सिरफ कोल्ड्रिफ मामले में सह आरोपी बनाई गई ज्योति सोनी अब तीन दिन तक पुलिस की रिमांड पर रहेगी। ध्यान रहे कि परासिया के चिकित्सक प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को कफ सिरफ मामले के साक्ष्य मिटाने के मामले में सह आरोपी बनाया गया है। पूछताछ के बाद एसआईटी उसे ७ नवंबर को न्यायालय में पेश करेगी। कोतवाली थाना पुलिस ने बीती रात साकेत होटल (छोटा तालाब) में चल रहे जुआं फड़ पर दबिश देकर 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 20 हजार रुपये नगद जब्त किए जबकि फड़ संचालक आकाश उर्फ छोटू मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए जुआरियों में नीरज निर्मलकर शुभम गोदरे आदित्य केवट भरत उर्फ गोल्डी यादव आयुष भाकरे अभिषेक चौधरी आदेश गुप्ता आशीष सराठे और हर्ष सराठे तथा विशाल चौहान शामिल हैं।कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों का जुलूस निकालते हुए 151 की कार्यवाही की है। साथ ही जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज कर फरार आरोपी आकाश उर्फ छोटू की तलाश शुरू कर दी है। यातायात विभाग द्वारा शहर में निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को यातायात चौक और जेल तिराहा क्षेत्र में अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों और सीट बेल्ट न लगाने वाले चारपहिया चालकों के सैकड़ों चालान काटे गए।यातायात उप निरीक्षक दिवाकर मिश्रा ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है। शहर के बाहरी इलाकों में भी पुलिस ने चेकिंग लगाकर लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी है ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर हरेन्द्र नारायन ने 165 आवेदकों की समस्याएँ सुनीं। जिले के विभिन्न ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों से आए लोगों ने भूमि सीमांकन राजस्व अभिलेख दुरुस्ती नामांतरण आवास पट्टा पीएम आवास व किसान सम्मान निधि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य विषयों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने कई मामलों पर तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए और कुछ को समय-सीमा बैठक में समीक्षा हेतु चिन्हांकित किया। तहसील चांद के ग्राम लोनीकला में सीमांकन को लेकर विवाद गहराने लगा है। ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि शिवराम रघुवंशी ने त्रुटिपूर्ण नक्शे के आधार पर अपने रिश्तेदार राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र रघुवंशी से सीमांकन कराकर ग्रामीणों की भूमि को अपनी बताने का प्रयास किया है।ग्रामीणों के अनुसार वे पिछले 70 से 80 वर्षों से शासकीय भूमि पर बने अपने मकानों में निवास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सीमांकन के दौरान करीब 0.206 हेक्टेयर अतिरिक्त भूमि अनावेदक के नाम दर्ज दिखाई गई जिसका लाभ उठाकर वह कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। आवेदकों का कहना है कि मामले की शिकायत तहसीलदार चांद से की गई परंतु अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने सीमांकन निरस्त कर नक्शा दुरुस्ती के बाद ही पुनः सीमांकन कराए जाने की मांग की है।