भोपाल: प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर गरमाहट लाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर राजगढ़ जिले में बाल विवाह और कुपोषण के भयावह आंकड़ों पर तत्काल ध्यान देने की मांग की है। पत्र में दिग्विजय सिंह ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं।उन्होंने बताया कि पिछले छह महीनों में विवाह करने वाली 75 नाबालिग दुल्हनों में से 52 ने कुपोषित बच्चों को जन्म दिया है।सबसे चिंताजनक बात यह है कि इनमें से 10 नवजातों ने जन्म के एक माह के भीतर दम तोड़ दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गंभीर स्थिति के बावजूद स्थानीय बीजेपी नेता स्वयं नाबालिगों की शादी और गोद भराई जैसे आयोजनों में शामिल होते हैं। उन्होंने सीएम से अपील की है कि यह अत्यंत संवेदनशील मुद्दा है और सरकार को इस पर ठोस एवं तत्काल कदम उठाने चाहिए।