Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Nov-2025

महाकाल मंदिर विस्तार में मस्जिद ढहाने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा उज्जैन में महाकाल मंदिर विस्तार के दौरान तकिया मस्जिद और 257 मकानों को तोड़े जाने के खिलाफ अब सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की दोनों बेंचों ने याचिका खारिज कर दी थी।लेकिन मुस्लिम पक्ष का दावा है कि 200 साल पुरानी मस्जिद वक्फ की संपत्ति थी जबकि प्रशासन ने इसे अवैध निर्माण बताया था।अब सुप्रीम कोर्ट में जमीन के अधिग्रहण को चुनौती दी गई है। सुनवाई इस हफ्ते होने की संभावना है। बालाघाट में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ अंधेरे का फायदा उठाकर भागे नक्सली बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के कटेझिरिया जंगल में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी हुई।इस दौरान एएसपी आदर्शकांत शुक्ला ने बताया — रात 11 से 12 बजे के बीच नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला। किसी के हताहत होने की खबर नहीं लेकिन नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।अब जंगल में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। काले हिरण शिकार कांड में नया खुलासा! इंदौर के पास महू के किशनगंज क्षेत्र में दिसंबर 2024 में पकड़े गए 3 शिकारियों के बाद टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने चौथे आरोपी सबाह को भी गिरफ्तार किया है। रिमांड के दौरान सबाह ने कबूला कि वह रईस और राजनीतिक परिवारों को काले हिरण का मांस सप्लाई करता था खरीदार वॉट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप्स पर खोजे जाते थे। इसी के साथ सबाह ने बताया कि कुछ वनकर्मी उसे जानवरों की मूवमेंट की जानकारी देते थे। शिकारियों ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने नेशनल लेवल शूटर आमिर से गन चलाना सीखा और शिकार के लिए 50 लाख की स्वीडन निर्मित गन मंगाई थी।अब टाइगर स्ट्राइक फोर्स चैटिंग डेटा रिकवर करने में जुटी है। विदिशा थप्पड़ कांड में नया मोड़ चर्चित वकील थप्पड़ कांड में अब नया विवाद — भाजपा नेता नरेंद्र सिंह रघुवंशी उर्फ गुड्डा को जेल भेजे जाने पर रघुवंशी समाज ने विरोध जताया है। समाज का आरोप है कि गुड्डा को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठे केस में फंसाया गया।सोमवार को हुई बैठक में समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की और कहा कि “सच्चाई सामने आनी चाहिए।” 4 साल बाद लौटी लापता नाबालिग — मांग में सिंदूर गोद में बच्चा ग्वालियर के बहोड़ापुर से 2021 में लापता हुई 17 वर्षीय किशोरी को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया। चार साल बाद जब वह घर लौटी तो उसकी मांग में सिंदूर था और गोद में एक बच्चा।जांच में सामने आया कि लड़की अपने प्रेमी कमल के साथ भागकर मथुरा में रही और बालिग होने पर शादी कर ली। राज तब खुला जब ससुर से झगड़े के बाद कमल के पिता ने पुलिस को सूचना दी। फिलहाल पुलिस ने कमल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। MP में आज से वोटर लिस्ट का स्पेशल रिवीजन शुरू बिहार मॉडल पर मध्यप्रदेश में आज से स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर 65 हजार बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांटेंगे और हर वोटर की जानकारी दोबारा वेरिफाई करेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय झा ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि वेरिफिकेशन का काम गंभीरता और पारदर्शिता से करें।संदिग्ध वोटर्स से मांगे जाएंगे दस्तावेज जबकि बीएलओ हर घर तीन बार तक विजिट करेंगे। पेपर कप में चाय पीना बन सकता है खतरा आईआईटी खड़गपुर की रिसर्च में बड़ा खुलासा — पेपर कप में गर्म चाय या कॉफी डालते ही 15 मिनट में 25000 माइक्रोप्लास्टिक कण पेय में घुल जाते हैं। दिन में तीन कप पीने वाला व्यक्ति रोज़ निगल रहा है 75000 सूक्ष्म प्लास्टिक कण जो बन सकते हैं कैंसर हार्मोनल और नर्वस सिस्टम की बीमारियों का कारण।वही भोपाल के CMHO ने सलाह: देते हुए बताया की “कुल्हड़ स्टील या कांच के कप अपनाएं — साइलेंट टॉक्सिन्स से बचें। MP में दो दिन तक बारिश-गरज फिर लौटेगा साफ मौसम मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन बूंदाबांदी आंधी और गरज-चमक का दौर रहेगा। इसके बाद 6 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक पश्चिमी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है जिसका असर भोपाल जबलपुर सागर गुना राजगढ़ सीहोर बालाघाट छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में दिखेगा। इसके बाद उत्तरी हवाओं के चलते रात का तापमान 2-3 डिग्री घटेगा जबकि दिन में पारा 30°C के पार रहेगा।वही 15 नवंबर के बाद ठंड तेज होने लगेगी