Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
03-Nov-2025

जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही डॉक्टर की पत्नी ने किया सरेंडर प्लेटिनियम खदान खोलने का विरोध पैतृक जमीन बचाने सड़कों पर उतरे ग्रामीण गेहूं–धान खरीदी से पीछे हटना किसानों के साथ धोखा-कमलनाथ दवा प्रतिनिधि की गिरफ्तारी पर यूनियन ने जताया विरोध घर-घर पहुंचकर मतदाता सूची सुधार में जुटें बीएलए — सोनू मागो जहरीले कफ सिरप से 24 बच्चों मौत के मामले में फरार चल मेडिकल स्टोर संचालक ज्योति सोनी ने सोमवार को परासिया पुलिस थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। प्रकरण दर्ज होने के बाद से डॉ प्रवीण सोनी की पत्नी और मेडिकल स्टोर संचालक ज्योति सोनी फरार चल रही थी। एसआईटी की टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी यहां तक कि एसआईटी की टीम ने चार दिन पूर्व गुरूवार की रात उसके मायके चांदामेटा में दबिश दी लेकिन ज्योति सोनी वहां से भी फरार हो गई। एसआईटी की टीम लगातार उसकी तलाश में छापेमारी कर रही थी। इसके बावजूद मेडिकल स्टोर संचालक का कोई पता नहीं चल रहा था आखिर रविवार देर रात अचानक ज्योति सोनी परासिया थाने पहुंची और अपने आपको पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि ज्योति सोनी के सरेंडर होने को लेकर एसआईटी और परासिया पुलिस कोई भी बयान देने से बच रही है। एसआईटी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल ज्योति सोनी से पूछताछ की जा रही है कि उसने फरारी के दौरान कहां पनाह ली थी और किसने उसे सहयोग किया। छिंदवाड़ा जिले की उमरेठ और मोहखेड़ तहसीलों में प्लेटिनियम और अन्य धातुओं की खदान खोलने के प्रस्ताव को लेकर ग्रामीणों ने कड़ा विरोध शुरू कर दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने परासिया विधायक सोहन वाल्मीक ओर पांढुर्णा विधायक नीलेश उइके के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । विधायक का कहना है कि शासन ग्रामीणों की पैतृक और कृषि योग्य भूमि का सर्वे कर खदान खोलने की तैयारी कर रहा है। लगभग 830 हेक्टेयर क्षेत्र में प्रस्तावित यह परियोजना गरीब आदिवासी किसानों की आजीविका छीन सकती है। उनका कहना है कि कि वे पीढ़ियों से इसी भूमि पर खेती कर परिवार चला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई जारी रही तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ग्रामीणों की मांग है कि उनकी निजी भूमि पर खदान खोलने का निर्णय तत्काल रद्द किया जाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ लगातार छलावा कर रही है। किसान भाइयों की उपज को एमएसपी पर खरीदी का वादा करने के बाद अब पल्ला झाडऩे की कोशिश कर रही है यह पूरी तरह किसान विरोधी है। छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने करोड़ों किसानों को गंभीर संकट में धकेलने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश के किसानों से भाजपा ने गेहूं एवं धान का बढ़ा हुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का चुनावी वादा किया था अब वही भाजपा सरकार इस दाम पर गेहूं एवं धान की खऱीदी करने की प्रक्रिया से हाथ पीछे खींच रही है। नागरिक आपूर्ति निगम पर चढ़े 77 हजारकरोड़ रुपए के भारी-भरकम कर्ज का हवाला देते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से एफसीआई के माध्यम से सीधे धान-गेहूं खरीदने का अनुरोध किया है। इसके लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिखा है। मध्यप्रदेश मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन ने छिंदवाड़ा में 24 बच्चों की मौत के मामले में दवा प्रतिनिधि की गिरफ्तारी पर सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यलय पहुँचकर विरोध जताया । यूनियन ने कहा कि दवा प्रतिनिधियों की भूमिका केवल कंपनी के उत्पादों के प्रचार तक सीमित होती है दवा की गुणवत्ता या निर्माण प्रक्रिया से उनका कोई संबंध नहीं होता। संगठन ने स्पष्ट किया कि कानून के अनुसार दवा की गुणवत्ता की जिम्मेदारी निर्माता और संबंधित सरकारी एजेंसियों की होती है न कि दवा प्रतिनिधियों की। यूनियन ने प्रशासन की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए गिरफ्तार प्रतिनिधि की तत्काल रिहाई की मांग की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। शहर कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं और बीएलए के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राजीव कांग्रेस भवन में अहम बैठक आयोजित की गई। मतदाता सूची के जिला प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बीएलए की जिम्मेदारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक बीएलए प्रशासनिक BLO के साथ घर-घर जाकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और त्रुटियों को सुधारने का कार्य करें।निगम अध्यक्ष धर्मेन्द्र सोनु मागो ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि SIR प्रक्रिया लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ़ है और इसकी सावधानीपूर्वक तथा पारदर्शी रूप से अनुपालना सभी पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। श्री मागों ने विशेष रूप से कहा कि केवल बीएलए ही नहीं बल्कि समूचे संगठन को मिलकर मतदाता सूची की पूर्णता सुनिश्चित करनी है ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता और फर्जी प्रविष्टि के अवसर न रहें।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ ने सक्रिय भागीदारी का आश्वासन दिया। प्रदेशभर की आशा और पर्यवेक्षक महिलाओं ने बकाया प्रोत्साहन राशि और भुगतान में हो रही अनियमितताओं को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा। उनका कहना है कि तीन-तीन महीनों से भुगतान लंबित रहने से आशाओं के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार भी बिना भुगतान के बीत गए जबकि अन्य विभागों में कर्मचारियों को समय पर वेतन और बोनस मिला। आशा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि विभाग बजट और सॉफ्टवेयर बदलाव का बहाना बनाकर उनके हक की राशि रोक रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। भारतीय किसान संघ ने आज मक्का किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन से अपनी मांगें रखीं। जिला मंत्री राहुल कुमार वसुले ने बताया कि मक्का किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिल रहा है। वर्तमान में मक्का ₹12 से ₹15 किलो बिक रहा है जबकि उससे बने उत्पाद जैसे पॉपकॉर्न और पोहा कई गुना महंगे हैं। संघ ने मांग की है कि मक्का का समर्थन मूल्य ₹2400 प्रति क्विंटल तय किया जाए। साथ ही किसानों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाए खाद की आपूर्ति सुचारू रखी जाए और पराली जलाने पर की जा रही एफआईआर तुरंत रोकी जाए। किसानों संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे उग्र आंदोलन करेंगे छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा विधानसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और विधायक कमलेश शाह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि जीएसटी और वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा भारत को अग्रणी राष्ट्रों की पंक्ति में लाने के लिए प्रयासरत हैं। वोकल फॉर लोकल से स्थानीय व्यापारियों किसानों और कारीगरों को नया बल मिला है। यादव ने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वे आत्मनिर्भर भारत के इस जन आंदोलन को हर घर तक पहुंचाएं और विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं। छिंदवाड़ा के बिछुआ स्थित कन्या शिक्षा परिसर छात्रावास में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाड़ो अभियान के तहत बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस दौरान छात्राओं को बाल विवाह अधिनियम की जानकारी दी गई और इसके दुष्प्रभावों से अवगत कराया गया। सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल राव ने बताया कि बाल विवाह करना या करवाना कानूनन अपराध है जिसमें दो लाख रुपये जुर्माना और एक साल की सजा का प्रावधान है।कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि बाल विवाह से शिक्षा स्वास्थ्य और आने वाली पीढ़ियों पर गंभीर असर पड़ता है।कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने बाल विवाह रोकने की शपथ ली। छिंदवाड़ा जिले के हर्रई में भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव और विधायक कमलेश शाह की उपस्थिति में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में हर्रई क्षेत्र के 19 ग्रामों की सैकड़ों महिलाओं ने भाजपा सरकार की महिला सशक्तिकरण नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ली। विधायक कमलेश शाह ने कहा कि भाजपा पहली ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसने महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित की हैं और उन्हें चुनावों तथा संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर बराबरी का प्रतिनिधित्व दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। वहीं जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि जब महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम होंगी तभी सशक्त समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव होगा।