सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों का निकाला जुलूस कार की चपेट में आने से बाईक सवार की मौत खराब फसल को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले की लालबर्रा पुलिस ने नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) के दो आरोपियों को कड़ा संदेश देते हुए उनका सार्वजनिक रूप से जुलूस निकाला। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में जहां एक ओर संतोष दिखा वहीं दूसरी ओर आरोपियों के प्रति भारी आक्रोश भी देखने को मिला।मामला और कार्रवाई 01 नवम्बर कों लालबर्रा थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की जघन्य घटना सामने आई थी आरोपियों का जुलूस निकलते देख बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया। मुख्यालय से लालबर्रा रोड़ पर ग्राम बिरसोला के समीप बाईक सवार युवक की कार से टकराकर मौके में मौत हो गई। हादसा होते देख आने-जाने वालों की मौके पर भीड़ जमा हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना लालबर्रा थाना को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक का शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गई। मामला संबंध में प्राप्त जानकारी के मृतक बाईक सवार बालाघाट से लालबर्रा की ओर जा रहा था व कार चालक लालबर्रा से बालाघाट की ओर आ रहे थे। मृतक के बारे में जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। किसान गर्जना के बैनर तले किसानों ने खराब फसल को लेकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एसडीएम कार्यालय किरनापुर में किया गया। प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिले में अत्यधिक वर्षा से धान की कटी फसल के व्यापक नुकसान पर प्रभावित किसानों को तत्काल सर्वे कर राहत मुआवजा और विशेष राहत पैकेज प्रदान किए जाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री सहित अन्य को संबोधित ज्ञापन एसडीएम किरनापुर को सौंपा। किसान गर्जना के अध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित अन्य किसानों ने बताया कि जिले में बीते दिनों हुई बारिश से अधिकांश किसानों की धान की फसल खराब हो गई। धान अंकुरित होने लगा है जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा तत्काल पारदर्शी सर्वे कराकर विशेष मुआवजा राशि प्रदान करें। यह राहत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से अतिरिक्त एक विशेष राहत पैकेज के तहत दी जाए। संयुक्त विभाग पेंशनर संघ जिला बालाघाट के बैनर तले पेंशनरों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सोमवार को काली पट्टी बांधकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष बी.एल चौधरी ने कहा कि म.प्र व छत्तीसगढ़ राज्य अलग हुए करीब २५ वर्ष हो गये लेकिन अब तक धारा ४९(६) को हटाया नहीं जा रहा है। इस धारा को तत्काल हटाया जाने व केन्द्र सरकार के पेंशनर्स के अनुरूप राहत राशि का भुगतान शीघ्र किये जाने सहित अन्य मांगों को पूर्ण करने म.प्र सरकार से मांग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय पेंशनर संघ के पदाधिकारी सहित पेंशनर साथी मौजूद रहे। लामता क्षेत्र में गत दिनों से चल रहे शराब मुक्ति अभियान के तहत आज लामता पंचायत कि महिलाये ने भी शराब मुक्ति करने एक बैठक आहूत कर अहम फैसला लिया गया जिसमे गांव में बढ़ती शराब खोरी और शराबियों से बढ़ रही सामाजिक बुराईयो और उससे उत्पन्न हो रही सामाजिक बुराईयो के खिलाफ गांव मे भ्रमण कर नारे लगाते हुये थाना लामता पहुंचे लामता की महिलाओ द्वारा आज दिन सोमवार को बड़ी संख्या मे एकत्रित होकर गांव मे शराब बंदी के खिलाफ नारेबाजी कर शराब से गांव को नशामुक्त करने के लिए जागृत रैली निकाल कर ग्रामीणों में जागृत करने की पहल की। गांव की महिलाये गांव को नशा मुक्त बनाने के लिये आगे आ रही है और अपने पूरे गांव को नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक कर शराब की लत से नवयुवक एवं बच्चों तथा परिवार की खुशहाली के लिए यह कदम उठा रही है। जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत उकवा में पूर्व सरपंच के विरुद्ध में अविश्वास प्रस्ताव 23 सितंबर 2025 को पारित किया गया था जिसके कारण सरपंच पद रिक्त होने से स्थानापन सरपंच की कार्रवाई दिनांक 3 नवंबर 2025 दिन सोमवार को जनपद पंचायत परसवाड़ा से श्यामलाल अडमाचे प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी एवं सहयोग के लिए शालिकराम मेरावी पंचायत समन्वयक अधिकारी को कार्यवाही संपन्न कराने हेतु अधिकृत किया गया संबंधित अधिकारी ग्राम पंचायत भवन उकवा में निर्धारित समय पर उपस्थित होकर कार्रवाई प्रारंभ की गई ग्राम पंचायत उकवा में कुल 20 पंच है जिसमें से 14 पंचों की उपस्थिति होने से शासन नियमानुसार गणपुरती होने पर स्थानापन सरपंच हेतु नियुक्त होने की कार्रवाई प्रारंभ की गई जिस पर उपस्थित पचों में से ललिता रौतिया पंच वार्ड नंबर 16 के द्वारा श्रीमती रामवती उईके का नाम प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन आरती भारद्वाज पंच वार्ड क्रमांक 10 द्वारा द्वारा किया गया इसके पश्चात उपस्थित पंचो ने एकमतेन होकर अपनी सहमति दी जिसके कारण रामवती उईके पंच वार्ड क्रमांक 9 को कार्यवाहक सरपंच के लिए प्रस्तावित किया गया एवं नियुक्त किया गया । गढ़ी थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या के आरोप में मृतक के चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 नवंबर को प्रताप सिंह मरावी ने थाना में सूचना दी थी कि उसके छोटे भाई प्रसन्न मरावी की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही कर शव को बरामद किया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया। विवेचना के दौरान मृतक के चचेरे भाई सरजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिसने शराब के नशे में हुए विवाद पर उसकी गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार की। हत्या के बाद शव को खेत के पास बने झाडिय़ों में लकडिय़ों के ढेर के पास छिपा दिया था।