चलो बुलावा आया है ट्रंप ने बुलाया है गाने पर घिरे गैरी संधू उपराष्ट्रपति बोले- मैंने मांस खाना छोड़ दिया गाने पर घिरे पंजाबी सिंगर गैरी संधू पंजाबी सिंगर गैरी संधू विवाद में घिर गए हैं। 4 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में लाइव शो के दौरान उन पर हिंदू देवी-देवताओं के भजन का अपमान करने का आरोप है। उन्होंने भजन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जोड़कर गाया- चलो बुलावा आया है ट्रंप ने बुलाया है। इसके बाद लोगों में नाराजगी फैल गई।शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने कहा कि गैरी संधू ने भजन को ट्रंप के साथ जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उपराष्ट्रपति बोले- गंगा स्नान करके मैंने मांस खाना छोड़ दिया देश के उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को पहली बार वाराणसी पहुंचे। उन्होंने नाटकोटक्षेत्रम की नट्टुकोट्टई धर्मशाला का तोहफा काशी के लोगों को दिया। ये धर्मशाला सिगरा में बनकर तैयार हुई है।इस दौरान उन्होंने कहा- मैं 25 साल पहले काशी आया था वो शायद साल 2000 था तब मैं मांस खाता था यहां गंगा मइया में स्नान करने करने के बाद मन के भाव ऐसे बदले कि मैं शाकाहारी बन गया फिर कभी मांस को हाथ नहीं लगाया। केरल अत्यधिक गरीबी से मुक्त देश का पहला राज्य बना केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शनिवार को विधानसभा में राज्य ने अत्यधिक गरीबी से मुक्त होने की औपचारिक घोषणा की। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सरकार का दावा है कि केरल ऐसा करने वाला भारत का पहला राज्य है। पिनाराई सरकार ने राज्य से अत्यधिक गरीबी हटाने के लिए 2021 में अत्यधिक गरीबी उन्मूलन परियोजना (EPAP) शुरू की थी। इसके तहत 64006 परिवारों की पहचान की गई थी। सरकार का दावा है कि 4 सालों के दौरान इन परिवारों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाल लिया गया है। दिल्ली-आज से दूसरे राज्यों के पुराने वाहनों की एंट्री बैन दिल्ली-NCR में खराब होती एयर क्वालिटी पर लगाम लगाने के लिए कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। CAQM ने दिल्ली में दूसरे राज्यों के BS-3 मानक वाले पुराने डीजल ट्रकों और माल ढोने वाले वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। CAQM ने नोटिस जारी कर कहा कि सभी दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड लाइट गुड्स व्हीकल (LGVs) मीडियम गुड्स व्हीकल (MGVs) और हैवी गुड्स व्हीकल (HGVs) जो BS-6 के तहत नहीं आते उन्हें 1 नवंबर से दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी। ऑपरेशन सिंदूर भारत की आत्मनिर्भरता का सबूत भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से भारत की युद्ध रणनीति में बड़ा बदलाव आया है। यह ऑपरेशन भारत की ‘मल्टी-डोमेन प्रिसीजन वॉरफेयर’ का प्रमाण बन गया है। पाकिस्तान ने इस दौरान ‘इन्फॉर्मेशन वॉरफेयर’ भी छेड़ी थी इसलिए युवाओं को डिजिटल साक्षरता बढ़ाने और फेक न्यूज से सावधान रहने की जरूरत है।कर्नल कुरैशी मानेकशॉ सेंटर में आयोजित चाणक्य डिफेंस डायलॉग: यंग लीडर्स फोरम में स्पीकर के तौर पर पहुंची थीं। जहां उन्होंने भारत की युद्ध रणनीति में युवाओं की भूमिका पर अपनी बात रखी। अयोध्या में 4-5 लाख श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा कर रहे देवोत्थानी एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार तड़के 4 बजकर 4 मिनट पर पंचकोसी परिक्रमा का शुभारंभ हुआ। यह परिक्रमा रविवार तड़के 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी। करीब 15 किलोमीटर लंबी यह परिक्रमा अयोध्या धाम की परिधि में होती है। करीब 4 से 5 लाख श्रद्धालु ‘राम-राम’ कहते परिक्रमा कर रहे हैं। कड़ाके की सर्दी के आने में हो सकती है देर इस साल देशभर में कड़ाके की सर्दी देर से आ सकती है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने शुक्रवार को दिल्ली में एक ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा कि नवंबर में ज्यादातर हिस्सों में दिन का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है जबकि रातें सामान्य से गर्म महसूस होंगी। मौसम विभाग ने बताया कि प्रशांत महासागर के मध्य और पूर्वी भूमध्यरेखीय हिस्से में कमजोर ला नीना की स्थिति बनी हुई है। यह स्थिति दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक बनी रह सकती है। ला नीना प्रभाव में समुद्र का पानी सामान्य से ठंडा होता है। मोदी सरकार अल्पसंख्यकों पर हिंसा कर रही न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के डेमोक्रेट उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार को एक गुरुद्वारे में पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि मोदी और भारत सरकार अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है। ममदानी ने कहा कि मेयर एरिक एडम्स ने शहर में रहना बेहद महंगा कर दिया है और साथ ही पीएम मोदी और भारत सरकार से नजदीकी बढ़ाई है जो हमारी कम्युनिटी के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है। जमैका में लोग सड़क और मलबे में खाना खोज रहे जमैका में कैटेगरी-5 के हरिकेन मेलिसा के टकराने के बाद हालात खराब हो चुके हैं। ब्लैक रिवर शहर में लोग कीचड़ और मलबे में खाने-पीने का सामान खोज रहे हैं। कई लोग टूटी दुकानों और सुपरमार्केट से पानी की बोतलें और जरूरी चीजें निकाल रहे हैं। तूफान के बाद पिछले तीन दिनों से शहर में अराजकता और भूख-प्यास का संकट है।