संजय पाठक अब एक नए विवाद में घिर गए हाईकोर्ट ने मांगा जवाब एमपी के 70वें स्थापना दिवस पर समा बांधेंगे सिंगर जुबिन नौटियाल समा बांधेंगे सिंगर जुबिन नौटियाल मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर 1 से 3 नवंबर तक आयोजित होने वाला राज्योत्सव ‘‘अभ्युदय मध्यप्रदेश’’ इस बार पूरी तरह नए कलेवर में नजर आएगा। 3 दिनों तक भोपाल का आसमान धरती और मंच सब कुछ रंग रोशनी और संगीत से सराबोर रहेगा। शाम 6:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होगा मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू और अर्जुन राम मेघवाल रहेंगे। उद्घाटन सत्र में 500 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत होने वाला ‘विश्ववन्द - श्रीकृष्ण की सांगीतिक यात्रा’ इस शाम को आध्यात्मिक और कलात्मक ऊंचाई देगा।इसके बाद विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से 2000 ड्रोन के जरिए ‘‘विरासत से विकास’’ थीम पर देश का सबसे बड़ा ड्रोन शो आयोजित होगा जिसमें आसमान में मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक और आधुनिक पहचान दिखाई देगी। रात को लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल अपने सुपरहिट गीत ‘रातां लम्बियां’ ‘हमनवां मेरे’ ‘तारों के शहर’ जैसे गानों से समां बांधेंगे। संजय पाठक अब एक नए विवाद में घिर गए भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री संजय पाठक अब एक नए विवाद में घिर गए हैं। हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की याचिका में संजय पाठक को पक्षकार बनाया है। शुक्रवार को हुई सुनवाई पर हाईकोर्ट ने संजय पाठक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक दबाव से फर्जी केस में संजय पाठक ने उसे फंसाया है। खनन कारोबार की काम्पटिशन में परेशान लगातार उसे किया जा रहा था। हाईकोर्ट ने संजय पाठक से दो सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है। मामले पर अगली सुनवाई 16 दिसंबर को तय की गई है। इंदौर में हवाई रेस्टाेरेंट को नहीं मिली अनुमति इंदौर में बायपास पर फीनिक्स सिटाडेल के पास झालरिया में हवा में रेस्टोरेंट यानी एयर डाइन शुरू करने की योजना थी। यह रेस्टोरेंट 1 नवंबर से शुरू होने वाला था लेकिन नगर निगम ने इसे खोलने की अनुमति नहीं दी है। कंपनी ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया था जिसे निरस्त कर दिया है। इंदौर में यह रेस्टोरेंट बायपास पर जमीन से 160 फीट ऊपर खोला जाना है। इसके लिए पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर रील वायरल हो रही है। इस रील में बताया जा रहा है कि ज़मीन से इतनी ऊँचाई पर रेस्टोरेंट में बैठकर भोजन करने का आनंद ही अलग है। फर्जी कॉल से 108 एम्बुलेंस परेशान होगी FIR भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में सरकारी 108 एम्बुलेंस सर्विस को फर्जी कॉलर्स ने आपातकालीन खिलौना बना दिया है। पिछले छह महीनों में करीब 5.72 लाख फर्जी कॉल आने से न केवल कॉल सेंटर में स्टाफ परेशान हुआ बल्कि 1500 घंटे एम्बुलेंस सेवा के बर्बाद हुए। जय अंबे हेल्थकेयर के सीनियर मैनेजर तरुण सिंह परिहार ने बताया कि अब ऐसे कॉलर्स पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इन कॉल्स के कारण कई बार जरूरतमंद मरीजों को समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल पाती। 108 सेवा आपातकालीन है। इसे मजाक या टाइमपास के लिए इस्तेमाल करना अपराध है। MCU की तीसरी मंजिल से गिरे छात्र की मौत भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) की बिल्डिंग से गिरे छात्र दिव्यांश की शुक्रवार रात मौत हो गई। वह गुरुवार सुबह तीसरी मंजिल से गिरकर घायल हो गया था।रायसेन के रहने वाले दिव्यांश का इलाज सेज अपोलो हॉस्पिटल में चल रहा था। पुलिस ने उसके 5 साथियों के बयानों को दर्ज कर लिए हैं। अक्टूबर माह में MP में 2.8 इंच बारिश 121% ज्यादा मध्यप्रदेश में नवंबर महीने में पिछले 10 साल से ठंड के साथ बारिश का ट्रेंड भी है। अबकी बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। नवंबर के पहले सप्ताह तेज बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने शनिवार को रतलाम झाबुआ अलीराजपुर-बड़वानी में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।