Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
31-Oct-2025

स्कूल का फरमान शुक्रवार छुट्टी रविवार स्कूल भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विरोध जताया MPPSC ने वेबसाइट पर जारी की आवश्यक सूचना स्कूल का फरमान शुक्रवार छुट्टी रविवार स्कूल जबलपुर के मालवीय चौक स्थित अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रबंधन ने एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि नए सत्र 2025-26 से स्कूल शुक्रवार को बंद रहेगा और रविवार को स्कूल खुलेगा। यह संदेश बच्चों के अभिभावकों के मोबाइल पर भेजा गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने स्कूल के इस आदेश को तुगलकी फरमान बताते हुए कड़ा विरोध किया है। मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने कहा कि स्कूल की स्थापना को 117 साल हो चुके हैं और कभी भी रविवार को स्कूल नहीं चलता था। उन्होंने इसे बच्चों और अभिभावकों पर जबरन थोपना बताया। भोपाल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन;दो हजार युवा दौडे़ सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर भोपाल के शौर्य स्मारक पर एकता दिवस का कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री कृष्णा गौर विधायक भगवान दास सबनानी और पुलिस विभाग के कई अफसर मौजूद थे।शौर्य स्मारक से लाल परेड ग्राउंड तक करीब दो हजार युवाओं ने दौड़ लगाकर एकता का संदेश दिया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने शौर्य स्मारक से रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। MPPSC ने वेबसाइट पर जारी की आवश्यक सूचना मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने अपनी वेबसाइट पर एक आवश्यक सूचना जारी की है। हालांकि इस सूचना को लेकर आयोग के अधिकारी का कहना है कि यह सतर्कता के तौर पर जारी की गई है। आयोग में इन दिनों विभिन्न इंटरव्यू चल रहे हैं। वहीं नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के सदस्य ने इस सूचना को लेकर कहा कि हमने पहले ही अपने ज्ञापन में यह बात बता दी थी। आयोग द्वारा अपनी वेबसाइट पर यह सूचना जारी की गई है। इस आवश्यक सूचना में लिखा है कि आयोग कार्यालय में आने वाले आगंतुकों को सूचित किया जाता है कि आयोग में साक्षात्कार एवं परीक्षा मूल्यांकन की प्रक्रिया निष्पक्ष और योग्यता के आधार पर की जाती है। यदि आयोग कार्यालय या बाहर का कोई व्यक्ति परीक्षा या साक्षात्कार में उत्तीर्ण कराने का आश्वासन देता है अथवा किसी कार्य के बदले किसी प्रकार की राशि की मांग करता है तो उसकी शिकायत सचिव लोक सेवा आयोग के ईमेल secretary-mp@nic.in पर की जा सकती है। प्राप्त शिकायत को पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा। टीचर क्लास में मोबाइल पर दिखाता था अश्लील वीडियो भिंड में एक टीचर पर क्लास में छात्राओं को मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाने का मामला सामने आया है। छात्राओं ने उस पर आपत्तिजनक हरकतें करने का भी आरोप लगाया। मामला देहात थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल का है। तीन छात्राओं की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर रामेंद्र सिंह कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट धमकी देने और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया है। इधरपुलिस की कार्रवाई के बाद शिक्षा विभाग ने देर रात शिक्षक को निलंबित कर दिया है। थाइलैंड के समुद्र में डूबा MP का युवक सागर के गढ़ाकोटा में रहने वाले चंद्रकांत साहू के रिश्तेदार का बेटा अंकित साहू थाईलैंड के फुकेट में समुद्र की तेज लहरों में डूब गया। घटना में रेस्क्यू टीम ने अंकित के दोस्त निकेश को सुरक्षित बचा लिया लेकिन अंकित को नहीं बचा पाए।अंकित भोपाल में रहकर बीएल लाइफ साइंस कंपनी में काम करते थे। परिजन ने घटनाक्रम की सूचना पूर्वमंत्री और रहली विधायक गोपाल भार्गव को दी।जानकारी मिलते ही पूर्वमंत्री भार्गव ने तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय और उच्च स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की। अंकित के पार्थिव शरीर को भारत लाने की प्रक्रिया जल्द कराने की बात कही। बड़वानी में बस पलटी एक श्रद्धालु की मौत बड़वानी जिले के खेतिया थाना क्षेत्र में नर्मदा परिक्रमा के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस खेतिया-पाटी रोड घाट पर पलट गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल है। घटना के बाद रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में करीब 45 यात्री सवार थे। ये सभी अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे। श्रद्धालु इंदौर से MP46ZP7986 वाहन में ओंकारेश्वर और बड़वानी होते हुए प्रकाशा जा रहे थे। आंधी-बारिश का दौर...दिन का पारा 23° से नीचे एक साथ 3 सिस्टम की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में आंधी बारिश और गरज-चमक का दौर जारी है। इस वजह से दिन के तापमान में रिकॉर्ड गिरावट देखने को मिल रही है। कई शहर ऐसे हैं जहां दिन का तापमान 23 डिग्री से नीचे है। गुरुवार को दतिया गुना नौगांव और टीकमगढ़ सबसे ठंडे रहे। देर रात उज्जैन में बारिश हुई। शुक्रवार को भी कई जिलों में ऐसा ही मौसम बना रहेगा।