पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे किसानों के साथ भ्रष्टाचार का नया रास्ता खोल रही सरकार- नकुलनाथ आदिवासियों के जनकल्याण के नए आयाम स्थापित कर रही मोदी सरकार- सांसद बंटी विवेक साहू हर्रई में अतिरिक्त कैश काउंटर खोलने कलेक्टर ने दिए निर्देश एलपीजी वितरकों ने मशाल यात्रा निकालकर जताया विरोध कुंडीपूरा थाना के अंतर्गत करवे पिपरिया गांव में सोमवार रात पैसे के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झड़प में बदल गया। बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर लाठी ईंट और लोहे के पाइप से हमला किया गया। इस घटना में करीब 9 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनमें बासोड़ी भलावी और राकेश भलावी को नागपुर रेफर किया गया है जबकि एक व्यक्ति आईसीयू में भर्ती है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति पर नियंत्रण पाया। दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है और सभी घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। भाजपा की सरकार ने किसानों की आय नहीं बल्कि आफत और मुसीबत दोगुनी की है। कृषि यंत्रों से लेकर खाद बीज और आवश्यक दवाइयां व मजदूरी सब कुछ महंगी है। इन सबके बाद सरकार का तुगलकी फरमान किसान भाइयों पर दुबले पर दोहरा असाढ़ है। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने खाद के लिए किसानों को पटवारी से पावती सत्यापन वाले आदेश की निंदा की है। नकुलनाथ ने कहा कि खाद प्राप्त करने से पहले किसान भाइयों को पटवारी से पावती पर सत्यापन कराने वाला आदेश पूरी तरह अव्यवहारिक व तर्कहीन है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किसान पूरे वर्ष सत्यापन के लिए पटवारी के पीछे कहां-कहां भटकते रहेंगे? या फिर अपनी खेती-किसानी पर ध्यान देंगे? प्रदेश सरकार ने आदेश के दुष्परिणामों पर ध्यान नहीं दिया इसीलिये बगैर सोचे-समझे आदेश जारी कर यह साबित किया है कि वह किसान हितैषी नहीं बल्कि किसान विरोधी है। बुधवार को तामिया के दूरस्थ गाँव चावलपानी में आयोजित 43वें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुए जहाँ 1157 मरीजों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाएँ वितरित की गईं और 2 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। सांसद ने मौके पर 1 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आदिवासियों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं और सरकार “स्वस्थ समाज स्वस्थ राष्ट्र” के लक्ष्य की दिशा में सतत प्रयासरत है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिले में यूरिया एवं अन्य उर्वरकों के सुव्यवस्थित वितरण की निगरानी के तहत कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने अमरवाड़ा स्थित मार्कफेड उर्वरक भंडारण केंद्र और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के गोदाम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर वितरण पंजी व भंडारण व्यवस्था की बारीकी से जांच की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि हम्माल उर्वरक की बोरियाँ हुक से न उठाएँ ताकि नुकसान और बर्बादी से बचा जा सके। साथ ही कलेक्टर ने हर्रई में एक अतिरिक्त कैश काउंटर शुरू करने के निर्देश दिए जिससे किसानों को अमरवाड़ा आने की आवश्यकता न पड़े। एलपीजी वितरकों ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार देर शाम मानसरोवर से लेकर अम्बेडकर तिराहा तक मशाल यात्रा निकाली। सेवा शुल्क और होम डिलीवरी प्रभार में बढ़ोतरी की मांग को लेकर वितरक लंबे समय से आंदोलनरत हैं। वितरकों ने हाथों में मशालें लेकर शांतिपूर्ण रैली निकाली और सरकार के प्रति नाराजगी जताई। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो 6 नवंबर से “नो मनी नो इंडेंट” आंदोलन शुरू किया जाएगा। वितरकों का कहना है कि लगातार बढ़ती महंगाई और परिवहन खर्चों के बीच सेवा शुल्क में वर्षों से कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्थिति नहीं सुधरी तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवनगर कॉलोनी में शराब के लिए पैसे न देने पर एक युवक पर गुप्ती से हमला कर दिया गया। जानकारी के अनुसार तरुण यादव से उसी के कॉलोनी में रहने वाले छोटू वर्मा ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे लेकिन इंकार करने पर विवाद हो गया। गुस्से में छोटू ने तरुण के गले में गुप्ती मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उसका उपचार जारी है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। छिंदवाड़ा इनर व्हील क्लब द्वारा एसएएफ 8वीं बटालियन में हीलिंग मेडिटेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें करीब 280 कैडेट्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य तनावमुक्त जीवन और स्वस्थ मन-शरीर को बढ़ावा देना रहा। मुख्य अतिथि आईपीएस निवेदिता गुप्ता रही एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्वेता पाटनी घई ने की। पुणे से आई मेडिटेशन टीचर सीमा तत्ववादी ने प्राणिक हीलिंग की प्रक्रिया द्वारा ध्यान सत्र कराया। कार्यक्रम में क्लब की सदस्य श्रद्धा शर्मा अनामिका पांडे संगीता अग्रवाल माही खंडेलवाल भी मौजूद रही। बुधवार को गोपाष्टमी के अवसर पर विप्र पुरोहित सेवा संगठन जिला छिंदवाड़ा द्वारा चंदनगांव पाठाढाना स्थित आदर्श गौशाला में विधिवत गौ पूजन एवं अर्चन किया गया। संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शास्त्री के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग की। इस दौरान गौ पूजन कर महात्मा करपात्री जी और गौ आंदोलन 1966 में बलिदान देने वाले गौ-भक्तों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और कई पंडितजन उपस्थित रहे।