महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पहले हाय किया फिर किया बेड टच एमपी में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही एग्जाम सरकारी नौकरियों के लिए एक ही एग्जाम इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का आरोपी अकील जेल में है। इससे पहले पुलिस से पूछताछ में उसने बताया- कुछ साल पहले जयपुर में एक विदेशी महिला से हाथ मिलाया था। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को देखा तो लगा कि वह उनसे भी उसी तरह मिल सकता है। अकील ने बताया कि वारदात के दिन वह बाइक से पिता को सत्य सांई नगर छोड़ने गया था। उसके बाद उसने शराब पी। रास्ते में रोबोट चौराहे पर जब विदेशी महिला खिलाड़ी दिखीं तो बाइक पर ही उन्हें हाय किया। रिटर्न जवाब मिलने पर उसका हौसला बढ़ा और सेल्फी लेने के दौरान उसने बेड टच कर दिया। एमपी में सभी सरकारी नौकरियों के लिए एक ही एग्जाम मध्य प्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एग्जाम कराया जाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा- प्रदेश में रोजगार के लिए अलग-अलग परीक्षाएं होती हैं। इनमें समय लगता है जिससे रोजगार मिलने में देरी होती है। हमने तय किया है कि यूपीएससी की तर्ज पर एक ही एग्जाम कराएंगे। सीएम राज्य कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह में शामिल होने गए थे। सीएम यादव कहा- पुलिस की भर्ती के लिए रिक्त 20 हजार से अधिक पदों को भरने का काम तीन साल में करना है। कांग्रेस ने रखी बीएलओ से घोषणा पत्र लेने की मांग प्रदेश में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण शुरू होने के पहले राजनीतिक दलों की बैठक में कांग्रेस ने कहा है कि जिन घरों में 15 या अधिक वोटर हों वहां बीएलओ से अलग से घोषणा पत्र लिया जाना चाहिए। कांग्रेस ने इस बात पर आपत्ति की है कि एक माह में बीएलओ को तीन बार हर वोटर के घर जाने के लिए कहा गया है जो संभव नहीं है। यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। जो बीएलओ एक ही क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रहे हैं उनकी अदला बदली कर स्थानांतरित किया जाना चाहिए। दमोह पैर धुलवाने का मामला दमोह के चर्चित पैर धुलवाने प्रकरण में अब मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच सुनवाई करेगी। दरअसल जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस एके सिंह की डिवीजन बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। अब यह मामला जल्द ही चीफ जस्टिस की बेंच में सूचीबद्ध किया जाएगा।यह मामला दमोह जिले के ग्राम सतरिया में मंदिर के अंदर ओबीसी वर्ग के एक युवक से पैर धुलवाने की घटना से जुड़ा है। हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन की बेंच ने इस घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका के रूप में दर्ज किया था। बेंच ने पहले ही दमोह कलेक्टर और एसपी को आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। एमपी में तीन सिस्टम एक्टिव डिप्रेशन (अवदाब) टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के असर से मध्यप्रदेश में तेज आंधी बारिश और गरज-चमक का दौर बना हुआ है। मंगलवार को सेंधवा समेत सात जिलों में बारिश हुई जबकि भोपाल-इंदौर में आंधी का असर रहा। बुधवार को श्योपुर-मुरैना समेत 11 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट है। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर में एक डिप्रेशन एक्टिव है जिससे एक टर्फ एमपी के पास से गुजर रही है।