1. सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली। सेंसेक्स 600 अंकों की बढ़त के साथ 84800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 180 अंक चढ़कर 25980 पर पहुंच गया। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी दर्ज की गई है। टाटा स्टील टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल (TMPV) एयरटेल और रिलायंस जैसे दिग्गज शेयरों में बढ़त है जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस में गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी के 50 में से 35 शेयर हरे निशान पर हैं। बैंकिंग और रियल्टी इंडेक्स करीब 2% ऊपर हैं जबकि FMCG सेक्टर में मामूली गिरावट देखी गई। 2. अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों का निवेश बढ़ा अडाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को लेकर नए आंकड़े सामने आए हैं। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के अलावा अमेरिकी और ग्लोबल बीमा कंपनियों ने भी अरबपति गौतम अडाणी के ग्रुप में भारी निवेश किया है। जून 2025 में LIC के 5 हजार करोड़ रुपए के निवेश के बाद अमेरिकी कंपनी एथेन इंश्योरेंस ने अडाणी के मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में 6650 करोड़ रुपए लगाए। वहीं डीबीएस बैंक डीजेड बैंक रोबोबैंक और बैंक सिनोपैक जैसी संस्थाओं ने अडाणी एनर्जी में करीब 25 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। एसएंडपी की रिपोर्ट के मुताबिक अडाणी ग्रुप ने इस साल की पहली छमाही में अपनी चार यूनिट्स के लिए 10 अरब डॉलर की नई लोन सुविधाएं हासिल कीं। 3. चीन को भारत का एक्सपोर्ट 22% बढ़ा अमेरिका द्वारा चीन पर 50% टैरिफ लगाने के बाद भारत ने चीन को अपने निर्यात में बड़ा इजाफा किया है। वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही में भारत का चीन को एक्सपोर्ट 22% बढ़कर ₹74 हजार करोड़ तक पहुंच गया। पिछले साल इसी अवधि में यह ₹60 हजार करोड़ था। इस वृद्धि में टेलीफोन पार्ट्स झींगे और एल्युमिनियम जैसे उत्पादों की बड़ी भूमिका रही। खास बात यह है कि भारत ने पहली बार चीन को डिस्प्ले पैनल्स का भी निर्यात किया है। 4. सत्या नडेला बोले – बिना AI के काम करना मुश्किल माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने कहा है कि अब वे AI असिस्टेंट कोपायलट के फीचर्स के बिना काम नहीं कर पाते। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो साझा करते हुए कोपायलट के तीन पसंदीदा फीचर्स के बारे में बताया और कहा कि ये उनके व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं। नडेला ने कोपायलट को टचस्क्रीन के बाद सबसे बड़ा तकनीकी आविष्कार बताया। 5. लेंसकार्ट का IPO 31 अक्टूबर से ओपन होगा आईवियर कंपनी लेंसकार्ट ने अपने IPO की तारीखों की घोषणा कर दी है। कंपनी का IPO 31 अक्टूबर से खुलेगा और निवेशक इसमें 4 नवंबर तक बोली लगा सकेंगे। लेंसकार्ट इस पब्लिक ऑफरिंग के जरिए करीब ₹7278 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इससे पहले 4 अक्टूबर को सेबी ने इस IPO को मंजूरी दी थी। कंपनी ने जुलाई में IPO के लिए अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) सेबी के पास दाखिल किया था।