Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
27-Oct-2025

संदिग्ध स्थिति में मौत अटल पेंशन योजना के कार्य से मुक्त करने कृषि विस्तार अधिकारियों ने कलेक्टर से की मांग 50 से अधिक दुकानों का किया गया अवैध निर्माण...नोटिस थमाकर की गई खानापूर्ति जिले के कटंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम अर्जुननाला निवासी फूलचंद पिता भैयालाल ठाकरे ६५ वर्ष की संदिग्ध स्थिति में उपचार दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिये कटंगी थाना को भेजी जाएंगी। मामला संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को फूलचंद की घर में अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके मुहं से झाग निकल रहा था। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए कटंगी अस्पताल लेकर गये। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया। परिजन फूलचंद को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां रविवार की रात करीब ८.३० बजे मौत हो गई। मध्यप्रदेश कृषि विस्तार अधिकारी संघ द्वारा अटल पेंशन योजना में कृषि विस्तार अधिकारियों की जो ड्यूटी लगाई जा रही है इसका विरोध करते हुये सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अटल पेंशन योजना के कार्य से मुक्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि अटल पेंशन योजना में कृषि विस्तार अधिकारियों को कलस्टर प्रभारी बनाया गया है। कृषि विस्तार अधिकारियों को वर्तमान में कृषि विभाग के ही बहुत से कार्य करना पड़ रहा है। जिससे अटल पेंशन योजना के कार्य करने में दिक्कत आ रही है। जिले के वारासिवनी नगर पालिका क्षेत्र में अस्थाई लीजधारियों द्वारा सक्षम अनुमति प्राप्त किये बिना स्थाई आरसीसी स्लैब कॉलम बनाकर बहुमजिल दुकान निर्माण किये जाने शिकायत पर गंभीर रुख अपनाते हुये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री कार्तिकेय जायसवाल ने राजस्व निरीक्षक को निर्माणाधीन दुकानों के निर्माण स्थल का अवलोकन कर अविलम्ब जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। एसडीएम श्री जायसवाल को लिखित शिकायत में अवगत कराया गया है की नगर पालिका क्षेत्र बिना अनुमति के निर्माण कार्य कराये जा रहे है जबकि प्रावधानों के अनुसार किसी भी तरह का निर्माण कार्य कराये जाने हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सक्षम अनुमति प्राप्त करने के पश्चात ही निर्माण कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये गये है। इसके बावजूद राजनीतिक संरक्षण प्राप्त भू माफियाओं द्वारा अनुमति प्राप्त किये बिना बहुमजिल पक्की दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं। शिकायत पत्र में यह भी उल्लेख है की वर्तमान परिषद के अब तक के कार्यकाल में 50 से भी अधिक दुकानों का इस तरह निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया लेकिन परिषद की ओर से अवैध निर्माण कार्य करवाने लीजधारी को केवल कार्य बंद करने नोटिस देकर कागजी खानापूर्ति कर ली गई। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि यात्रियों से अवैध रूप से अधिक किराया वसूल करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्यवाही करें इसके साथ ही ओवर लोड वाहनों की भी नियमित रूप से जांच करें और वैधानिक कार्यवाही करें। जिन यात्री बस संचालकों द्वारा ऑनलाईन टिकट में अधिक किराया लिया जा रहा है उनके विरूद्ध भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को पूर्ण हो चुकी नलजल योजनाओं में सभी हितग्राहियों को नल कनेक्‍शन शीघ्रता से देने के निर्देश दिये गए। एसडीएम लांजी को नंदोरा में आयुष अस्‍पताल एवं लांजी में ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने कहा गया। इसी प्रकार बैहर एसडीएम को भंडेरी में विद्युत उपकेंद्र तथा वारासिवनी एसडीएम को अंसेरा में विद्युत उपकेंद्र व वारासिवनी में गीता भवन के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करने कहा गया। बालाघाट नगरपालिका क्षेत्रांतर्गत बालाघाट-गोंदिया मार्ग रेल्वे क्रासिंग में नवनिर्मित रेलवे अंडरब्रिज का मरम्मत और सुदृढीकरण कार्य रेलवे विभाग द्वारा किया जाना है। जिस पर 01 नवम्‍बर से सुधार कार्य की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी। इस दौरान जिले के आम नागरिकों के आवागमन की सुविधा के लिए कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री मृणाल मीना के निर्देश पर परिवर्तित डायवर्सन प्‍लॉन जारी कर दिया गया है।एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने बताया कि प्रस्‍तावित ट्रैफिक डायवर्सन प्‍लॉन के अनुसार 01 नवम्‍बर से बालाघाट से गोंदिया गोंदिया से बालाघाट एवं गोंदिया से बैहर बायपास की ओर आने-जाने वाले सभी वाहनो का आवागमन फ्लाईओवर ब्रिज से किया जाएगा। इसी तरह गौरव पथ मार्ग मोतीनगर सरस्वती नगर की ओर से अंडरब्रिज की ओर से आने-जाने वाले वाहनो का आवागमन राधाकृष्ण चौक से गुरुद्वारा के सामने होकर गुरूनानक पेट्रोल पम्प से होते हुए फ्लाईओवर से आवागमन परिवर्तित किया जाएगा। हनुमान चौक सरेखा तिराहा एवं बैहर रोड बायपास से अंडरब्रिज की ओर आने जाने वाले समस्त वाहनो का आवागमन अंडरब्रिज से प्रतिबंधित किया जाकर उक्त मार्ग से आने-जाने वाले समस्त वाहनो का मार्ग फ्लाईओवर ब्रिज से होकर परिवर्तित किया जाएगा। प्रति वर्षांनुसार इस वर्ष भी छठ पर्व शहर मुख्यालय सहित जिले भर में पूरे आस्थाभाव के साथ हर्षोल्लास से महिलाओं द्वारा विधि-विधान से मनाया गया। छठ पर्व २५ अक्टूम्बर से नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो गया है। दूसरे दिन २६ को खरना कर 36 घंटे का निर्जला व्रत प्रारंभ हुआ। छठ पर्व के तीसरे दिन सोमवार को व्रतधारी महिलाओं द्वारा वैनगंगा नदी तट व तालाबों में पहुंचकर विधि-विधान से पूजा अर्चना कर डूबते सूर्य को अध्र्य दिया गया। २८ अक्टूम्बर को चौथे दिन सुबह के समय ऊगते सूर्य को अध्र्य देकर छठ पूजा संपन्न किया जाएंगा।