Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Oct-2025

अब 24 घंटे पुलिस पहरे में रहेगा शहर एसपी के निर्देश पर किया गया बंदोबस्त बैगाटोला में घर के अंदर पति का फांसी में लटका व पत्नि का जमीन में पड़ा मिला शव..जांच में जुटी पुलिस रंगदारी कर शराब के लिए मांगे पैसे पुलिस ने किया गिरफ्तार बालाघाट शहर अब 24 घंटे पुलिस पहरे में रहेगा। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस ने कड़े बंदोबस्त किए है। पुलिस की इस व्यवस्था से शराबखोरी सडक़ किनारे हुड़दंग या किसी भी प्रकार की शांति भंग करने वाली गतिविधियों न केवल अंकुश लगेगा। बल्कि संबंधितों पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी। पुलिस ने यह एक्शन एसपी आदित्य मिश्रा के निर्देशन में लिया है। नई व्यवस्था के तहत शहर के प्रमुख मार्गों और आवासीय कॉलोनियों में अब 18 स्थायी प्वाइंट 6 मोबाइल पाटियां और 7 बाइक पाटियां तैनात की गई हैं जो लगातार गश्त करेंगी। यह व्यवस्था करीब 60 के बल के साथ दो शिफ्टों में लागू रहेगी। जिसमें शाम 6 बजे से रात 12 बजे और रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक जवान शहर में गश्त करते रहेंगे। रूपझर थाना क्षेत्र के उकवा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत पौंडी के बैगाटोला में शनिवार की दोपहर करीब ३ बजे एक दम्पति का शव घर में देखा गया। महिला का शव नीचे जमीन में पड़ा हुआ था व पति फांसी के फंदे पर लटका था। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस ने मौके में पहुंचकर मृतक शंभूलाल पिता सीताराम कावरे 60 वर्ष व उसकी पत्नी सरस्वती कावरे 55 वर्ष निवासी बैगाटोला का शव बरामद कर पंचनामा कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पति-पत्नि की मौत की खबर आस-पास लगते ही सनसनी फैल गई। बताया गया कि घर में दोनों पति-पत्नि ही रहते है। जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि पति द्वारा पत्नि की हत्या कर स्वयं फांसी लगा लिया होगा। बहरहाल ये स्पष्ट नहीं है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है। दोनों पति-पत्नि को घर के अंदर मृत हालत में उनके दामाद पुस्तराम चौधरी निवासी सुरवाही ने देखा। जो ग्राम समनापुर उकवा अपने रिश्तेदार के घर तेरहवीं कार्यक्रम में गया था और वहां से दोपहर करीब ३ बजे अपने ससुराल बैगाटोला शंभूलाल के घर पहुंचा था। ग्रामीण थाना नवेगांव पुलिस ने रंगदारी कर शराब के लिए पैसे मांगने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू भी जब्त किया है। शनिवार को इन चारों आरोपियों का जुलूस निकालकर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।जानकारी के अनुसार 25 अक्टूबर को गोंगलई निवासी सतीश पिछोड़े अपने दोस्त रविंद्र ठाकरे के साथ नाश्ता करने के लिए कृषि उपज मंडी गोंगलई जा रहे थे। इसी दौरान गोंगलई निवासी विकास उर्फ विक्की मसकरे अक्कू उर्फ आकाश बोमार्डे विशाल दमाहे और अंकित दमाहे ने रास्ते में उन्हें रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। पैसे नहीं देने पर चारों युवकों ने मारपीट कर अश्लील गाली-गलौज की। जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। सतीश पिछोड़े की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया। आकाश बोमार्डे और विशाल दमाहे के पास से पुलिस ने चाकू जब्त कर दोनों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। कस्टम मिलिंग के नाम पर सरकारी धान की गड़बड़ी करने वाले तीनों राइस मिलर्स की अमानत राशि को राजसात किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से कार्यवाही भी जारी कर दी गई है।जानकारी के अनुसार धान की कस्टम मिलिंग में जिले में एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। मिलों के भौतिक सत्यापन में जिले के तीन राइस मिलों में 5 करोड़ 47 लाख 58 हजार 331 रुपए मूल्य की 23 हजार 808 क्विंटल धान कम पाई गई। कलेक्टर मृणाल मीना के निर्देश पर मिलों के भौतिक सत्यापन में यह मामला उजागर हुआ है। जिसमें तहसील खैरलांजी में स्थित श्री मातारानी राइस मिल की जांच में 6488 क्विंटल लांजी तहसील में स्थित मां पूर्णा राइस मिल की जांच में 5629 क्विवंटल और लालबर्रा तहसील में स्थित मां कमला देवी राइस मिल गर्रा की जांच में 11691 क्विंटल धान मिलों से गायब मिली है। इस मामले में गर्रा खैरलांजी और लांजी के राइस मिलर्स के खिलाफ संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज कराई गई है। तीनों ही मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के एवज में शासन को चावल जमा नहीं करा रहे थे। किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी में एक चरवाहे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 25 अक्टूबर की सुबह रेस्क्यू टीम ने शव को खोज निकाला। पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।जानकारी के अनुसार सोनपुरी निवासी चरवाहा रमेश कावरे 24 अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ मवेशियों को चराने के लिए गया था। दोपहर करीब 2 बजे वह तालाब में मवेशियों को धोने के बाद उन्हें बाहर निकाल रहा था। इसी दौरान वह तालाब के गहरे पानी में चले गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। शाम होने के चलते रेस्क्यू अभियान को रोक दिया गया। 25 अक्टूबर की सुबह से पुन: रेस्क्यू अभियान प्रारंभ किया गया। सुबह करीब 11 बजे गोताखोरों ने उसके शव को खोज निकाला। तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम पौनिया में कीटनाशक के सेवन से एक युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई। जिसकी तहरीर अस्पताल पुलिस चौकी को मिलने पर पुलिस ने मृतक धमेन्द्र पिता ढालचंद गौतम (३२) के शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मामला संबंध में मृतक के बड़े भाई ने बताया कि धमेन्द्र शुक्रवार को खेत में कीटनाशक का छिडक़ाव करने गया था जिसने खेत में ही कीटनाशक का सेवन कर लिया। खेत से जब घर वापस लौटा तो वह गिर गया जिसकी तबियत बिगडऩे पर उसने पूछने पर कीटनाशक दवा पीना बताया। जिसे तत्काल कटंगी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया। युवक को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत होना बताया। युवक के कीटनाशक सेवन करने का कारण अज्ञात है। डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग एसआर देव ट्राफी 2025-26 फुटबाल टूर्नामेंट का दूसरा लीग मैच 25 अक्टूबर को स्थानीय मुलना स्टेडियम में खेला गया। मैच लेग सिटी भोपाल व द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट के बीच हुआ। इसमें भोपाल टीम के खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये 5-1गोल से जीत प्राप्त की। इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी सुभाष गुप्ता दिलीप राजपूत डॉ. अक्षय कटरे जितेन्द्र कोचर व अन्य उपस्थित रहे। इस संबंध में डॉ. अक्षय कटरे ने बताया कि 27 सितम्बर से म.प्र प्रीमियर लीग टूर्नामेंट प्रारंभ हुआ है। आज दूसरा मैच खेला गया व आगामी मैच १ नवम्बर को खेला जाएंगा। स्वदेशी जागरण मंच स्वावलंबी भारत अभियान स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गत वर्षानुसार इस वर्ष भी शहर के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में १५ से २५ नवम्बर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को स्वदेशी मेला कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। इस संबंध में म.प्र पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग सदस्य मौसम बिसेन ने पत्रकारों से चर्चा में जानकारी दी कि जय-जय स्वदेशी घर-घर स्वदेशी का नारा देकर लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने जागरूक किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य लोकल फॉर वोकल अपने देश व स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इस मेले में जल परी व सुनामी झूला आर्कषक का केन्द्र रहेगा। इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिता व अपनी संस्कृति पर आधारित ड्रामा डंढार रामलीला सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल ललीत एड़े सहित अन्य मौजूद रहे।