ट्रेन दो हिस्सों में बंटी सतना-मानिकपुर रेल खंड पर देर रात एक ट्रेन हादसा हो गया। मझगवां और ठिकरिया स्टेशन के बीच रविवार-सोमवार देर रात करीब 2:54 बजे मुंबई (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) से भागलपुर जा रही यात्री ट्रेन (12336) की 3 बोगियां S-1 कोच की कपलिंग टूटने से अलग हो गईं। हाईवे पर युवक को घसीट-घसीटकर लाठी-डंडे से पीटा...VIDEO मुरैना में नेशनल हाईवे-44 पर एक युवक को घसीट-घसीटकर पीटने का वीडियो सामने आया है। युवक शुभम गुर्जर के साथ मारपीट करने वाले देवेंद्र गुर्जर को गोली लग गई जिसे गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। सराय छोला पुलिस ने पिटने वाले युवक शुभम गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। MP का पहला छठ मैया मंदिर भोपाल में तैयार भोजपुरी समाज के लिए इस बार का छठ पर्व खास होने जा रहा है। भोपाल के लिंक रोड नंबर 3 स्थित 5 नंबर छठ घाट पार्क में प्रदेश का पहला छठ मैया मंदिर बनकर तैयार हो गया है। छठ पर्व के अवसर पर यहां वैदिक विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया जाएगा। महाकाल मंदिर में VIP दर्शन पर अब लाइव निगरानी उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था को और बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद ली जा रही है। जो भी वीआईपी श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंच रहे हैं उन पर अब रियल टाइम में नजर रखी जा रही है। मोहन-शिवराज बिहार में बीजेपी के स्टार प्रचारक बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्टार प्रचारक बनाया गया है। बिहार चुनाव के लिए दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। मतगणना 14 नवंबर को होगी। इंटरनेशनल मार्शल आर्ट प्लेयर रोहिणी कलम ने की आत्महत्या देवास से खेल जगत को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय जुजुत्सु खिलाड़ी और एशियाई कांस्य पदक विजेता रोहिणी कलम (35) ने रविवार को आत्महत्या कर ली। वह अर्जुन नगर राधागंज स्थित अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं। एमपी के 20 जिलों में बारिश मौसम में डिप्रेशन (अवदाब) और ट्रफ की एक्टिविटी होने से मध्यप्रदेश में बारिश का दौर चल रहा है। रविवार को 20 से ज्यादा जिले तरबतर हो गए। श्योपुर में 9 घंटे में ही 2 इंच पानी गिर गया जबकि भोपाल-इंदौर में पूरे दिन रिमझिम बरसात होती रही।