Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
25-Oct-2025

इलाज कराने आई महिला के अस्पताल से हो गए जेवर चोरी ख़बर का असर- लापरवाह कर्मचारियों को अस्पताल प्रबंधन दिया नोटिस पटवारी सत्यापन के बाद ही होगा पात्र किसानों को खाद वितरण- कलेक्टर खोए मोबाइल मिलने पर खिल उठे लोगों के चेहरे डिलीवरी शुल्क में बढ़ोतरी न होने पर एलपीजी वितरकों ने जताया विरोध छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में गुरुवार देर शाम एक महिला का पर्स चोरी हो गया। गुरैयाखापा निवासी सुशीला साहू सिर में लगी चोट का उपचार कराने अस्पताल आई थीं। महिला का पर्स जिसमें करीब 35 हजार रुपये कीमत के सोने और चांदी के आभूषण थे अस्पताल में इलाज के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोर लिया। पीड़िता ने बताया कि वह बिजली का बकाया बिल चुकाने के लिए जेवर गिरवी रखने आई थी। घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई गई। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। यह मामला अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कमी को भी उजागर करता है। जिला अस्पताल में स्वयं को डॉक्टरों का मुखिया बताकर मरीजों को भ्रमित करने वाले मामले में जिला अस्पताल प्रबंधन द्वारा लापरवाह सुरक्षाकर्मियों सहित २ अन्य कर्मचारी को नोटिस थमाया है। वहीं उन्हे तय समय अवधि पर जवाब प्रस्तुत करने के निदे्रश दिए है। नोटिस में प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि जब स्वयं को डॉक्टरों का मुखिया बताकर बाहरी व्यक्ति मरीजों को भ्रमित कर रहा था तो सुरक्षाकर्मियों सहित दवा वितरण कर्मचारियों द्वारा उसे बाहर क्यों नहीं किया गया। वहीं इस पूरे मामले की जानकारी प्रबंधन को क्यो नहीं सौंपी गई। इसी लापरवाही के चलते उन्हे कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जिले में खाद वितरण को और सुचारू बनाने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने नई व्यवस्था लागू की है। इस व्यवस्था के तहत सभी पात्र किसानों को पटवारी द्वारा सत्यापित खसरा या ऋण पुस्तिका के आधार पर खाद दी जाएगी। वितरण से पहले कृषि वैज्ञानिकों की अनुशंसा और पात्रता की जांच भी सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि इससे रासायनिक खाद के अनुचित उपयोग को रोका जा सकेगा और सभी किसानों को उचित मात्रा में खाद मिलेगी। उन्होंने सभी पटवारी और समिति प्रबंधकों की ट्रेनिंग आयोजित करने के निर्देश भी दिए हैं। छिंदवाड़ा पुलिस ने दीपावली के मौके पर लोगों को बड़ी सौगात दी है। पुलिस की सायबर सेल टीम ने 42 लाख 15 हजार रुपये कीमत के 201 मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिकों को वापस किए हैं। बीते महीनों में जिलेभर में मोबाइल गुम होने की कई शिकायतें मिली थीं जिन्हें गंभीरता से लेते हुए टीम ने तकनीकी जांच कर ये मोबाइल विभिन्न जिलों और राज्यों से खोज निकाले। पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय ने खुद आवेदकों को मोबाइल सुपुर्द किए। अपने खोए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। सायबर सेल की इस सराहनीय कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। एलपीजी वितरक महंगाई और डिलीवरी शुल्क में वृद्धि न होने के विरोध में शुक्रवार को सभी वितरकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर के माध्यम से पेट्रोलियम मंत्रालय को अपना ज्ञापन सौंपा।वितरकों का कहना है कि 19 अप्रैल को सरकार को ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।उनका कहना है कि आंदोलन का अगला चरण 29 अक्टूबर को मशाल जुलूस के रूप में आयोजित किया जाएगा ताकि उनकी मांगों पर ध्यान केंद्रित किया जा सके। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 6 नवंबर से वे गैस वितरण बंद कर देंगे छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना अंतर्गत एक गंभीर हत्या का मामला सामने आया। जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए 24 घंटे के भीतर मृतक मनीराम उइके की हत्या में संलिप्त आरोपी पत्नी फूलवती उइके और पुत्र शिवप्रसाद उइके को गिरफ्तार किया शिकायतकर्ता के अनुसार मृतक अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और आए दिन झगड़ा होता रहता था।22 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे पत्नी और पुत्र ने गमछे से मृतक का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना में प्रयुक्त गमछा और अन्य भौतिक साक्ष्य पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में प्रस्तुत किया ।आरोपी फूलवती उइके और शिवप्रसाद उइके को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छिंदवाड़ा के बिछुआ मंडल के ग्राम पाथरी में सांसद बंटी विवेक साहू के मुख्य आतिथ्य में 38वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 509 मरीजों का उपचार किया गया वहीं 7 गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुसार देश को आज़ादी के 100 वर्ष पूरे होने से पहले सिकलसेल मुक्त बनाया जाएगासांसद ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक 82 स्वास्थ्य केंद्र छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर हर बहन के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और आयुष्मान योजना से हर गरीब को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। कोतवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निलेश उईके को गिरफ्तार किया जिसके पास एक देशी पिस्टल और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पिस्टल दस से 40 हजार रुपए में खरीद-फरोख्त की गई। गिरफ्तार आरोपियों में दिव्यांशु कपाले योमेश उर्फ यश पटेल और अनुराग उर्फ हर्ष तिवारी शामिल हैं जबकि रहबर खान अब भी फरार है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा और बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया । सागर सांसद और भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी में संगठन महामंत्री बनी लता वानखेड़े से शुक्रवार को सांसद बंटी विवेक साहू ने भी मुलाकात की। शुक्रवार की शाम को उनसे मुलाकात करते हुए सांसद ने भाजपा प्रदेश महामंत्री बनने और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस दौरान सांसद ने प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े से छिन्दवाड़ा से सागर नई रेल लाईन के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस नई रेल लाईन को लेकर मिलकर प्रयास करने के संबंध में बात हुई। वीतराग भवन में आयोजित अणुव्रत साधना शिविर श्रद्धा और भक्ति का यादगार आयोजन रहा।मुमुक्षु मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन द्वारा आयोजित इस 6 दिवसीय शिविर में बाल ब्रह्मचारी सुमतप्रकाशजी जैन साव और ब्रह्मचारी चर्चित जैन का समागम हुआ।शिविर के दौरान हुए प्रवचनों से सकल जैन समाज ने धर्म और साधना का अनुपम लाभ प्राप्त किया।मुख्य आमंत्रण कर्ता के रूप में गोविन्द प्रसाद अभिषेक जैन परिवार को यह सौभाग्य मिला।समापन अवसर पर सदस्यों ने जबलपुर प्रस्थान कर रहे साधुओं को आत्मीय विदाई दी।