देवरी विधानसभा के महाराजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तीतरपानी में ग्रामीणों ने अवैध गतिविधियों जैसे शराब बिक्री जुआ और सट्टा को रोकने की मांग को लेकर बड़ा कदम उठाया। गुरुवार की सुबह ग्राम पंचायत के सरपंच चंद्ररानी/बबलू आदिवासी की अध्यक्षता में उप-सरपंच रविन्द्र पटेरिया एवं सभी पंचगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष निजी वाहनों से थाना पहुंचे और थाना प्रभारी अजय प्रताप सिंह भदौरिया को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि अवैध शराब और नशे की वजह से युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है स्कूलों के पास शराब पीने की घटनाएं बच्चों पर गलत प्रभाव डाल रही हैं। एनएच-44 के पास बढ़ते हादसों को देखते हुए उन्होंने अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने निगरानी बढ़ाने और ग्रामीण सहयोग से अवैध गतिविधियों को रोकने का आश्वासन दिया। ’म्डै ज्ट के लिए महाराजपुर से निखिल सोधिया की रिपोर्ट...’