क्षेत्रीय
सीहोर के चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वरधाम में छोटी दीपावली पर स्वर्ण भारत बिल्डर्स एंड डेवलपर्स प्रा. लि. सेमरादांगी के दांगी परिवार ने श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के लिए पांच पानी के टैंकर विठलेश सेवा समिति को भेंट किए। परिवार ने बताया कि उनकी माता वर्षों से भगवान शिव को जल अर्पित करती हैं जिससे प्रेरित होकर यह सेवा की गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा दान न केवल श्रद्धालुओं की प्यास बुझाएगा बल्कि समाज में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाएगा।