मालखाना में चोरी का मामला कार्यकारी प्रधान आरक्षक डाल रहा था डाका किसानों के समर्थन पर सडक़ पर उतरे कांग्रेसी निकाली किसान क्रांति यात्रा सोना चांदी के भाव में भारी वृद्धि से सराफा व्यापारी मायूस बालाघाट में दर्दनाक हादसा — वैनगंगा नदी पर बने रेलवे पुल पर बुधवार रात एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर जान दे दी। वारासिवनी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 15 कोसमी निवासी निखिलेश मेश्राम (22) के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक स्कूटी से पुल तक पहुंचा वाहन खड़ा किया और पटरी पर लेट गया। ट्रेन चालक ने तुरंत वारासिवनी स्टेशन मास्टर को सूचना दी। गुरुवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली बालाघाट के मालखाना चोरी मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मालखाना प्रभारी कार्यकारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे मई 2024 से वर्दी में रहकर डकैती जैसे अपराध कर रहा था। उसने 33 मामलों में जब्त 55 लाख 13 हजार 100 रुपए और लाखों के जेवरात गायब कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 40 लाख रुपए वसूल लिए हैं और उसके बताए ज्वेलर्स से सोने के जेवर भी जब्त किए हैं। पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने खुलासा किया कि यह मामला 6 अक्टूबर को सामने आया था और उसी रात आरोपी ने फांसी लगाने की कोशिश की थी। मुंजारे ने दावा किया कि इस घोटाले में अकेले राजीव पंद्रे नहीं बल्कि 5-6 पुलिसकर्मी और अधिकारी भी शामिल हैं। बालाघाट में गुरुवार को कांग्रेस नेताओं ने किसानों के समर्थन में किसान क्रांति यात्रा निकाली। यह यात्रा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आंबेडकर चौक पर पहुंची जहां सभा आयोजित की गई। सभा में नेताओं ने प्रदेश सरकार पर चुनाव पूर्व किए गए वादों को भूलने का आरोप लगाया और किसानों की उपेक्षा के खिलाफ जमकर निशाना साधा। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं बैहर विधायक संजय उइके ने कहा कि कांग्रेस पिछले दो वर्षों से सरकार को वादे याद दिला रही है लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि अब किसानों की लड़ाई सड़कों पर लड़ी जाएगी। वहीं बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि मध्यप्रदेश कृषि प्रधान राज्य है फिर भी डॉ. मोहन यादव सरकार किसानों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की आवाज सड़कों से लेकर सदन तक बुलंद करती रहेगी जब तक सरकार अपने वादों को पूरा नहीं करती। सोने और चांदी के दामों में लगातार हो रही वृद्धि से बालाघाट के सराफा बाजार में सुस्ती देखी जा रही है। ईएमएस की टीम ने सराफा दुकानों को जायजा लिया तो पाया कि त्योहारी सीजन में जहां ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती थी वहीं अब बढ़ते दामों के कारण खरीदारों की संख्या में भारी गिरावट आई है जिससे व्यापारियों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। एक ओर जहां सोने-चांदी के बढ़ते दामों की वजह से ग्राहक इस त्यौहारी सीजन में कम नजर आ रहे है वहीं व्यापारियों में भी मायूसी छाई हुई है। वन विभाग के उडऩदस्ता दल ने तोता तस्करों पर कार्यवाही की है। 5 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 22 तोतों को जब्त किया है। इसके अलावा तस्करों के पास से 2 जाल और 3 बाइक को बरामद किया है। सभी तस्कर छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी है। तस्करों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया है।