मालखाना चोरी कांड में खुलासा ज्वेलर्स की दुकान से 140 ग्राम सोना जब्त अंधे हत्याकांड का खुलासा हत्या के आरोप में चचेरा भाई गिरफ्तार कांग्रेस 16 अक्टूबर को निकालेगी किसान क्रांति यात्रा कोतवाली बालाघाट के मालखाना से 55 लाख रुपए नकद और जेवरात की चोरी मामले में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। जांच के दौरान पुलिस ने नगर के नावेल्टी हाउस रोड स्थित राजवंश ज्वेलर्स से करीब 140 ग्राम सोना जब्त किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह सोना गिरवी रखा गया था या बेचा गया। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है इससे पहले मालखाना प्रभारी प्रधान आरक्षक राजीव पंद्रे को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब 40 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं। इधर विधायक अनुभा मुंजारे ने घटना पर गंभीर सवाल उठाते हुए कोतवाली प्रभारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी चोरी में केवल एक आरोपी पर कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम जराह मोहगांव निवासी २७ वर्षीय सविता प्रसव पीड़ा के दौरान शिशु को मृत जन्म देने के बाद मौत का शिकार हो गई। परिजनों ने प्रारंभिक उपचार के लिए महिला को कटंगी अस्पताल ले जाया जहां गंभीर स्थिति के चलते जिला अस्पताल रिफर किया गया। आर्थिक तंगी के कारण परिजन कई अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद १३ अक्टूबर की शाम सविता को जिला अस्पताल लाए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतिका का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। शून्य पर मर्ग कायम कर डायरी जांच के लिए संबंधित थाना भेजी गई है। घटना से स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। बिरसा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरवाही में 12 अक्टूबर की रात 65 वर्षीय पिरम सिंह नेताम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने 13 अक्टूबर को शव बरामद किया। जांच में मृतक के चचेरे भाई 45 वर्षीय मोहर सिंह नेताम पर शक होने पर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने जादू-टोना के शक में अपने ही चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या की। पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर कुल्हाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 16 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में **किसान क्रांति यात्रा** निकालेगी। यह यात्रा जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर आंबेडकर चौक पर सभा में तब्दील होगी। सभा को कांग्रेस के विधायक एवं अन्य पदाधिकारी संबोधित करेंगे स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए विधायक **अनुभा मुंजारे** ने कहा कि भाजपा ने 2023 विधानसभा चुनाव में धान का समर्थन मूल्य 31 सौ और गेहूं का 27 सौ रुपए करने की घोषणा की थी। दो वर्ष बीत जाने के बावजूद वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने मांग की कि किसानों को **सिंचाई के लिए 24 घंटे बिजली** और उचित समर्थन मूल्य दिया जाए किसान कांग्रेस अध्यक्ष **भूरु पटेल** ने बताया कि प्रदर्शन दलगत भावना से ऊपर उठकर किसानों के हक के लिए किया जा रहा है। पंवार समाज ने की संदिग्ध मौतों की निष्पक्ष जांच की मांग जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पंवार समाज के लोगों की संदिग्ध मौत के मामले में समाज ने निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है। पंवार समाज के जिलाध्यक्ष विशाल बिसेन ने बुधवार को स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा में बताया कि कुछ दिनों पूर्व कटंगी क्षेत्र के नांदी ग्राम में पति-पत्नी की उनके कमरे में हत्या मलाजखंड क्षेत्र में व्यवसायी शंशाक पटले की संदिग्ध मौत और शहर मुख्यालय में कोचिंग संचालक नारायण बोपचे का शव वैनगंगा नदी तट पर मिलने सहित अन्य मामलों में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है विशाल बिसेन ने इन मामलों की निष्पक्ष जांच कराने और शीघ्र खुलासा करने की मांग की। साथ ही नांदी ग्राम में हुई दंपति की हत्या के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने पर जोर दिया।